दिनांक-1 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1744
ग्रामीणों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने के लिए जिला जनसंपर्क विभाग, दुमका एवं जनसंवाद की टीम द्वारा दुमका प्रखंड के दुधानी पंचायत में जागरूकता अभियान चलाया गया।
रांची से आये जनसंवाद की टीम ने ग्रामीणों से कहा कि सरकार द्वारा गरीबों के लिए कई योजनाएं बनाई है।
किसानों के लिए योजना...
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 1 से 5 एकड़ तक की जमीन पर किसानों को प्रति वर्ष 5000 रुपये तथा अधिकतम 25000 रुपये मिलेंगे साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये मिलेंगे कुल मिलाकर प्रतिवर्ष एक किसान को न्यूनतम 11000 रुपये तथा अधिकतम 31000 रुपये मिलेंगे। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष की आयु तक के किसान ले सकते हैं, तथा उन्हें प्रतिमाह 55 से 200 रुपये प्रतिमाह अंशदान देने होंगे 60 वर्ष की आयु के पश्चात 3000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी।
महिलाओं के लिए योजना....
जनसंवाद के माध्यम से लोगो को बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना राज्य में महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रही है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण योजनाओं में से सिर्फ ₹1 में महिलाओं के लिए रजिस्ट्री की जाती है। खास तौर पर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को बताया जाता है। महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना जिले में महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रही है इस योजना में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती मिल रही है। जच्चा एवं बच्चा दोनों को स्वास्थ्य बल मिल रहा है। योजना से गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले बच्चे के जन्म के दौरान लाभ दिया जा रहा है। जिसमें सीधे राशि उनके बैंक खातों में दी जा रही है।
बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ
उन्होंने ने बताया कि भ्रूण हत्या एवं बाल विवाह को रोकने के लिए सरकार द्वारा लड़कियों के लिए मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना एवं कन्यादान योजना की शुरुआत की है। जिसके तहत लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने में सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाती है। इन योजनाओं से बाल विवाह में रोकथाम होगा।
इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जनसंवाद की टीम से योजनाओं के संबंध प्रश्न भी की गई, कि इन योजनाओं का लाभ कैसे ले सकते है। इसके कहां आवेदन दे, किसे संपर्क करें। सभी प्रश्नों का उत्तर जनसंवाद की टीम द्वारा दिया गया। उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी योजना की जानकारी के लिए 181 पर सम्पर्क कर सकते है। सिर्फ शिकायत के लिए ही नहीं है जनसंवाद, बल्कि योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।
No comments:
Post a Comment