Tuesday 1 October 2019

दिनांक-1 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1745

दुमका के तीरंदाजो ने माराबाजी दुमका के विधायिका सह कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी जी ने सभी प्रतिभागियो को बधाई दी।
65 वीं राज्य स्तरीय स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता, चाईबासा के दूसरे दिन पर्यटन कला संस्कृति खेल कूद युवा कार्य विभाग के राज्य स्तरीय तीरंदाजी केंद्र दुमका के खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन रहा जिसमें कि अण्डर 17 कम्पाउड़ बालक वर्ग एकल स्पर्धा 50 मीटर की दूरी में राष्ट्रीय चैम्पियन तीरंदाज प्रकाश मांझी ने जीता स्वर्ण पदक, साथ ही साथ ओवर ऑल में स्वर्ण पदक में कब्जा जमा लिया। 
मसलिया प्रखंड का राष्ट्रीय तीरंदाज चर्चित तीरंदाजो में से एक है अमन मुर्मू जिन्होंने कम्पाउड़ वर्ग 50 मीटर की दूरी पर परफेक्ट निसाना साधा और कास्य पदक पर कब्जा जमाया,
वहीं दूसरी ओर मसलिया प्रखंड के कठलिया पंचायत , पूचा पानी गाँव का पप्पू किस्कू ने इंडियन राउंड अण्डर 14 बालक वर्ग 30 मीटर की दूरी पर कास्य पदक पर कब्जा जमाया ,जीवन का पहला प्रतियोगिता में सफलता की ओर पप्पू किस्कू, काफी सराहनीय प्रदर्शन करते हुए,माननीय कल्याण मंत्री डॉ लुईस मराडी महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री झारखंड सरकार, खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह, (भा प्र से), जिला खेल पदाधिकारी- रविन्द्र पांडे, केंद्र के मुख्य कोच मोहन कुमार साहू, सहायक- देविधन टूडू , खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों की ओर से पदक विजेता खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ,और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने की शुभ आशीर्वाद प्रदान किए।

No comments:

Post a Comment