Wednesday 16 October 2019

दिनांक-16 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1821

ग्रामीणों को ऑडियो/विडियो क्लिप दिखाकर दी गई मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के बारे जानकारी...

सूचना जनसंपर्क विभाग दुमका द्वारा चलंत एलईडी वाहन 2 के माध्यम से स्थानीय भाषा में ऑडियो/विडियो क्लिप दिखाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज प्रखंड रामगढ़, पंचायत अमरपुर गांव अमरपुर में उपस्थित ग्रामीणों के बीच ऑडियो/विडियो क्लिप दिखाकर ग्रामीणों को बताया गया कि मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के बारे में बताते हुए कहा कि इस योजना का उद्देश्य झारखंड के गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले लोग जिनके पास लाल कार्ड अंत्योदय कार्ड बी0 पी0 एल0 कार्ड एवं 72000 रुपया तक वार्षिक आय वाले गंभीर रोग से पीड़ित रोगियों को देश के सूचीबद्ध प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों में इलाज कराने की सुविधा प्रदान करना है। 
72000 रुपया तक वार्षिक आय वाले गंभीर रोग से पीड़ित रोगियों को देश के सूचीबद्ध प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों में इलाज कराने की सुविधा
लक्षित समूह - झारखंड सरकार के सभी जिलों के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 72000 रुपया तक वार्षिक आय वाले गंभीर रोगों से पीड़िता रोगियों को गंभीर सूचीबद्ध रोग के इलाज पर अधिकतम 2.50 लाख एवं गुर्दा प्रत्यारोपण के मामले में अधिकतम 5.00 लाख रुपये एवं कैंसर के मामले में अधिकतम 4.00 लाख रुपये तक अनुदान स्वीकृति राशि दी जाती है।

No comments:

Post a Comment