Thursday 3 October 2019

दिनांक-02 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1758

महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर इंडोर स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी, उपायुक्त राजेश्वरी बी, पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश एवं अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत सभी गणमान्य अतिथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की छात्राओं ने नाटक,नृत्य एवं संगीत से माध्यम से बापू से जुड़ी कई अध्यात्मिक कहानियां प्रस्तुत की। कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने अपने नाटक एवं संगीत के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में बताया एवं प्लास्टिक मुक्त झारखंड बनाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। 
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी,उपायुक्त राजेश्वरी भी पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश, प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा,जिला प्रशासन के वरीय अधिकारीगण एवं सम्मानित नागरिकगण उपस्थित थे।







No comments:

Post a Comment