Thursday 3 October 2019

दिनांक-02 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1757

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि सरकार के सचिव समाज कल्याण महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग रांची के द्वारा दिनांक 16 सितंबर 2019 को पत्र के माध्यम से दिए गए निर्देशानुसार आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका को अपने कर्तव्य पर उपस्थित होने का निदेश है। समेकित बाल विकास योजना अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविका/सहायिकाओं के प्रतिनिधिमंडल द्वारा समर्पित विभिन्न मांगों पर सरकार के स्तर से आवश्यक कार्रवाई करने के बाद भी विभिन्न केंद्रों की सेविका एवं सहायिका द्वारा बिना कारण हड़ताल जारी रखा गया है। जिसके फलस्वरूप आईसीडीएस के कार्यक्रमों के उद्देश्यों सेवाओं एवं पोषाहार को निर्वाध रूप से क्रियान्वयन करने में कठिनाई हो रही है।उन्होंने बताया कि सभी आंगनबाड़ी की सेविका सहायिकायें जो हड़ताल पर हैं, वे हड़ताल समाप्त कर 24 घंटे के अंदर अपने कार्य पर वापस लौटे। ससमय सेविका सहायिका हड़ताल से वापस अगर नहीं लौटती हैं तो उनके विरुद्ध चयन मुक्ति की कार्रवाई करते हुए नियमानुसार नए सेविका सहायिका का चयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment