Wednesday 9 October 2019

दिनांक-09 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1785

समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता सुनील कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। अपर समाहर्ता सुनील कुमार ने कहा कि बच्चों को रोड सेफ्टी की जानकारी होनी बहुत ही आवश्यक है इसे ध्यान में रखते हुए प्रत्येक विद्यालयों में रोड सेफ्टी जागरूकता अभियान चलायी जाए।उन्होंने सड़क निर्माण विभाग को निदेश दिया कि जिले में जितने भी स्पीड ब्रेकर है उसे जल्द से जल्द पेंट कर दी जाय ताकि दुर्घटना नहीं हो। जिले में जितने भी ब्लैक स्पॉट है उसे चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करें।उन्होंने कहा कि अंधा मोड सड़क दुर्घटना की सबसे बड़ा कारण है यहां से गुजरते वक्त लोगों को दूसरी ओर से आ रहे वाहन का पता नहीं चलता है इस तरह के मोड़ पर कॉन्वेक्स मिरर लगाए जाए। उन्होंने निदेश दिया कि जिले में जितने भी दुकानदार अपनी वाहन खड़ा करने या अन्य किसी कार्य के लिए सड़क का उपयोग करते हैं उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाए। उन्होंने टावर चौक में ट्रैफिक लाइट का अधिष्ठापन जल्द से जल्द करने को कहा।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता सुनील कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी विनय मनीष लकड़ा एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment