Thursday 3 October 2019

दिनांक-2 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1752

महात्मा गांधी 150 वीं जयंती पर पूरे देश में स्वच्छता अभियान विशेष रूप से चलाया गया। इसी क्रम में दुमका जिले के सभी प्रखंडों में भी विशेष रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया।दुमका जिला के सहैयाहट प्रखंड में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। सरैयाहाट प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ के नेतृत्व में स्कूली छात्राओं ने ''प्लास्टिक को दूर भगाएं, धरती को स्वर्ग बनाएं'' नारे के साथ जागरूकता रैली निकाली। 
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि जागरूकता रैली के माध्यम से आमलोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करें। जब भी बाजार जाएं जुट,कपड़ा या कागज से बनी थैली का प्रयोग करें। पॉलिथीन और प्लास्टिक के कैरी बैग, प्लास्टिक के डिस्पोजेबल प्लेट, ग्लास, मिनरल वाटर की बोतलें, थर्मोकोल के प्लेट, ग्लास एवं कोल्ड ड्रिंक पीने में इस्तेमाल होने वाली स्ट्रॉ का इस्तेमाल नहीं करें।यह हमारे पर्यावरण के लिए हानिकारक है। इसे समझने की जरूरत है।खुद जागरूक होकर अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करने की जरूरत है।



No comments:

Post a Comment