Thursday 17 October 2019

दिनांक-17 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1829

सूचना जनसंपर्क विभाग दुमका द्वारा चलंत लाईट एण्ड साउंड एलईडी वाहन के माध्यम से जनहित से जुड़ी योजनाओं का आज प्रखंड जामा, पंचायत धोंधली गांव धोंधली में प्रचार प्रसार किया गया। उपस्थित ग्रामीणों को मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के के बारे में नाटक प्रस्तुत कर बतलाया कि बेटी के जन्म पर 5 हजार, पिछली कक्षा में दाखिल पर 5 हजार, पांचवी पास करने पर 5 हजार, आठवीं पास करने पर 5 हजार, दसवीं पास करने पर 5 हजार, 12वीं पास करने पर 5 हजार, और 18 साल की आयु पर मिलेंगे 10 हजार रुपये सरकार के द्वारा दिया जायेग इतना ही नहीं बेटी की शादी के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत अलग से 30 हजार दिए जाते हैं। इस योजना का लाभ एसईसीसी 2011 की सूची में शामिल परिवार एवं अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगा।

No comments:

Post a Comment