Tuesday 15 October 2019

दिनांक-15 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1816

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव 2019 से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों पर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित करें।मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं यथा रैंप, बिजली पेयजल शौचालय आदि की व्यवस्था जरूर रहे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर उक्त सुविधाएं सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के रिपोर्ट को अच्छी तरह से जांच कर ही जिला निर्वाचन कार्यालय को समर्पित करें ताकि किसी प्रकार के संशय की स्थिति नहीं रहे। उपायुक्त ने कहा कि बीएलओ द्वारा डोर टू डोर वेरिफिकेशन के कार्य के दौरान वैसे योग्य मतदाता जिनका मतदाता सूची में नाम अब तक दर्ज नहीं हो सका है। वैसे मतदाताओं को भी फॉर्म 6 देकर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य किया जाए। पीडब्ल्यूडी वोटर्स के भी वेरिफिकेशन का कार्य किया जाए साथ ही वैसे योग्य दिव्यांग मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है।उन्हें भी फॉर्म 6 भरा कर उनके नाम को मतदाता सूची में जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि हर घर-हर द्वार तक बीएलओ जाकर यह सुनिश्चित करें कि उक्त परिवार के सभी योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में है। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान को बेहतर ढंग से पूरे जिले में चलाया जाए। ईवीएम वीवीपैट से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान अधिक से अधिक मॉक पॉल हो इसे सुनिश्चित करें।
इस दौरान उन्होंने और भी कई महत्वपूर्ण निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को दिया।
बैठक में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment