Thursday 10 October 2019

दिनांक-10 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1792

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के सीएसआर योजना अंतर्गत कुल 7 ग्रामों में सोलर आधारित लघु पाइप जलापूर्ति योजना ली गई है वहीं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के सीएसआर योजना अंतर्गत कुल 7 मोडिफाइड बाइक एंबुलेंस क्रय की जा रही है।गेल इंडिया लिमिटेड के सीएसआर मद अंतर्गत 3 करोड़ की लागत से रेडीमेड वस्त्र निर्माण/सिलाई प्रशिक्षण हेतु उपकरणों का क्रय किया जा रहा है। आकांक्षी जिला के तहत नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचक में माह अगस्त में दुमका जिला पूरे देश में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि डीएमएफटी मद से प्रखंड गोपीकांदर काठीकुंड एवं शिकारीपाड़ा के खनन प्रभावित क्षेत्र के मरीजों के बेहतर इलाज एवं प्रभावी चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु मोबाइल मेडिकल एवं अस्पताल काठीकुंड के लिए एक्सरे मशीन क्रय की जा रही है।

No comments:

Post a Comment