Monday 21 October 2019

दिनांक-21 अक्टूबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1872

उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देशानुसार समन्वयक अनुसूचित जनजाति विकास अभिकरण द्वारा सभी +2 विद्यालय एवं कॉलेज के प्राचार्य को निर्देश दिया गया है कि छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन प्राप्त योग्य आवेदनों को 9 नवंबर 2019 के पूर्व अनुमोदित किया जाए। राज्य सरकार द्वारा ई कल्याण पोर्टल को 9 नवंबर 2019 को बंद कर दिया जाएगा। छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित न रह जाए इसलिए प्राप्त योग्य आवेदनों का अनुमोदन शीघ्र किया जाए। 
उपायुक्त ने कहा की छात्रवृत्ति राज्य सरकार की अतिमहत्वपूर्ण योजना है। यह गरीब छात्रों के अध्ययन के लिए आर्थिक आधार देता है, साथ ही उन्हें प्रोत्साहित भी करता है। उन्होंने कहा कि अबतक 7603 छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया गया है लेकिन विद्यालय एवं कॉलेज द्वारा 3860 ही छात्रों का आवेदन अनुमोदित किया गया है। उन्होंने परियोजना निदेशक को इस संबंध में शीघ्र ही बैठक आहूत करने का निर्देश दिया।

No comments:

Post a Comment