Wednesday, 13 January 2016

दुमका, दिनांक 13 जनवरी 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 017 

गणतंत्र दिवस समारोह गरिमा और औदात्य के साथ मनाएं....
-एन के मिश्र, आयुक्त संताल परगना प्रमंडल, दुमका

संताल परगना के आयुक्त श्री एन के मिश्र ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह गरिमा और औदात्य के साथ मनाया जाए। समारोह की तैयारियों के बाबत आयुक्त ने समीक्षा करते हुए कई आवष्यक दिषा निर्देष दुमका के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को दिया। आयुक्त के परेड का पूर्वाभ्यास तथा टुकडि़यों की संख्या मैदान के अनुरूप जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस तथा सिविल अधिकारी सेरिमोनियल निर्धारित पोषाक में ही जाएं। आयुक्त ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम समय के अनुरूप निर्धारित हो तथा उच्चस्तरीय हों। श्री एन के मिश्र ने पेयजल, स्वास्थ्य और पथ निर्माण आदि विभागों से अपने-अपने दायित्वों के प्रति सजग रहने का निदेष दिया। आयुक्त ने कहा कि 14 झाँकियाँ ही अधिकतम हो तथा झाँकियों के विषय से सम्बन्धित अभिलेख आयुक्त कार्यालय मंे 17 जनवरी तक जमा कर दें। दुमका के उपायुक्त ने भी इस बाबत विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी को बेहत कार्य करने तथा समन्वय बनाये रखने को कहा। डीआईजी ने कहा कि सभी विभाग अपने कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। 
बैठक में आयुक्त संताल परगना, डीआईजी, दुमका के उपायुक्त एवं एसपी, प्रमंडलीय सभी क्षेत्रीय उप निदेषक, जिला स्तरीय अधिकारी तथा आयोजन से जुड़े गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment