Tuesday, 19 January 2016

दुमका, दिनांक 19 जनवरी 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 021 

आप ही कल के बड़े उद्यमी हैं...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज इन्डोर स्टेडियम, दुमका में प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभुकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज की शुरूआत में ही कल के बड़े उद्योग का नाम छुपा हुआ है। हमें देष को समृद्ध करने के लिए प्रधानमंत्री के ‘‘मेक इन इंडिया’’ को अपनाना होगा। आज अपना उद्यम शुरू करने वालों में ही कल के बड़े उद्यमी हो सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि देष का विकास केवल नौकरी पाने वालों से नहीं नौकरी देने वालों से होगा। इसलिए अपना व्यवसाय शुरू करें। देष विभिन्न ऋण कार्यक्रम के तहत बढ़ावा दे रहा है। बैंकों को इसमें बड़ी भूमिका निभानी है। 
उपायुक्त ने बैंकर्स से कहा कि वे ऋण के आवेदन कर्ताओं के साथ सहजता के साथ पेष आएं और ऋण देने में खुले मन से आगे आएं। आज इन्डोर स्टेडियम में 37 लाभुकों ई0डी0पी0 प्रषिक्षण के उपरांत चेक दिये गए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत समिति ने जाँचोपरांत 195 आवेदन भेजे थे जिसमें बैंकों द्वारा अबतक केवल 60 आवेदनों की स्वीकृति दी गई है। 
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार तथा महाप्रबंधक जिला उद्योंगकेन्द्र उपस्थित थे।






No comments:

Post a Comment