Monday, 18 January 2016

दुमका, दिनांक 18 जनवरी 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 020 

आज दिनांक 18 जनवरी 2016 को अनुमंडल पदाधिकारी जीषान कमर की अध्यक्षता में 26 जनवरी 2016 गणतंत्र दिवस के अवसर पर परिवहन व्यवस्था हेतु बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का आयोजन गरिमामयी हो जिसमें परिवहन व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने का निर्णय लिया गया। परिवहन पदाधिकारी श्री दीपु कुमार को निदेष दिया गया कि सभी विद्यालयों यथा $2 नेषनल उच्च विद्यालय, $2 जिला स्कूल, 4 झारखण्ड गल्र्स बटालियन, दुमका, स्काउट एण्ड गाईड, एनसीसी कैडेट्स को परेड अभ्यास में ले जाने और लाने हेतु एक-एक बस आवंटित किया गया। बस मालिक से अनुरोध किया गया कि प्रत्येक विद्यालय के लिए 10ः30 बजे तक बस पहुँच जाय और कैडेट्स को पुलिस लाईन पहुँचाया जाय ताकि परेड का अभ्यास सुचारू रूप से ससमय सम्पादित हो सके। इन्डोर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकारों के लिए पूर्व से आवंटित वाहन को कर्तव्य पर लगाने का निदेष दिया गया। साथ ही साथ गणतंत्र दिवस के दिन विषेष रूप से प्राईवेट बस मालिक से अनुरोध किया गया कि पूर्व की भाँती इस वर्ष भी टीन बाजार चैक, नगरपालिका चैक, डीसी चैक, करहरबिल चैक, दुधानी मीषन, षिवपहाड़ चैक, रसिकपूर चैक, बन्दरजोरी, खिजुरिया आदि शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर वाहन उपलब्ध कराया जाय ताकि शहर के सभी नागरिक गणतंत्र दिवस समारोह (पुलिस लाईन मैदान) में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा सके। यह भी निदेष दिया गया कि किसी प्रकार की चूक न हो इसका ख्याल रखा जाय।
बैठक में जिला षिक्षा पदाधिकारी, जिला परिहवन पदाधिकारी, अवर निरीक्षक, गौर कान्त झा, ऐसोषियेट एनसीसी पदाधिकारी दिलीप कुमार झा, सुबेदार मेजर, 4 झारखण्ड गल्र्स बटालियन एनसीसी एवं संबंधित विद्यालय के प्रतिनिधिगण, षिक्षकगण, अध्यक्ष एवं सचिव मोटर मजदूर संघ एवं प्राईवेट बस मालिक दुमका उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment