Friday 22 January 2016

दुमका, दिनांक 22 जनवरी 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 028 


26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2016 के पूर्व संध्या पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का चयन प्रतियोगिता कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 16 विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया जिसमें उपस्थित निर्णायक मंडली में उप निदेषक सुचना एवं जनसम्पर्क श्री अजय नाथ झा, जिला षिक्षा पदाधिकारी श्री सतीष चन्द्र किस्कु, श्री गौर कान्त झा, डाॅ0 अंजुला मुर्मू, सुमिता सिंह, श्रीमती सिंहासनी जी के अलावे सभी विद्यालयों के षिक्षक षिक्षिका उपस्थित थे। चयनित कार्यक्रमों मंे $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, का पारम्परिक स्वागत गीत/नृत्य, संजीव परिहस्त कत्थक केन्द्र देवघर का सरगम कत्थक नृत्य, होली चाईल्ड विद्यालय, एकलव्य विद्यालयक काठीजोरिया, संत जोसेफ उच्च विद्यालय गुहियाजोरी, कस्तुरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय दुमका, गोपीकान्दर, रानेष्वर, सरैयाहाट तथा झारखण्ड कला केन्द्र, दुमका, सिदो कान्हु उच्च विद्यालय, सेक्रेटहर्ट  विद्यालय कुल 12 कार्यक्रम चयन किया गया। जिसे निर्णायक मंडली द्वारा 25 जनवरी को कार्यक्रम से सम्बन्धित उचित दिषा निर्देष के साथ अभ्यास का निर्देष निर्णायक मंडली द्वारा विचार विमर्ष के उपरांत सभी प्रतिभागी को गणतंत्र दिवस की बधाई तथा शुभकामना के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


No comments:

Post a Comment