Saturday, 30 January 2016

दुमका, दिनांक 30 जनवरी 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 042 

योजना बनाओं अभियान के तहत आज डाॅ0 लुईस मरांडी, समाज कल्याण मंत्री झारखण्ड दुमका प्रखंड के बड़तल्ली के गांदो ग्राम, आसनसोल के विसुबांध, केषियाबहाल के केषियाबहाल ग्राम पहूँची। योजना बनाओ अभियान से संबंधित विस्तृत जानगारी ग्रामीणों को दी। गांव के विकास हेतु क्या-क्या करना चाहिए और किस प्रकार उसपर कार्य करना चाहिए इसपर भी विस्तृत जानकारी दी। ग्रामीणों द्वारा बनाये गये सामाजिक मानचित्रों को देखा। उन्होंने कहा की अपनी योजनाओं को आप खुद बनायें। आपके द्वारा बनाये गये योजनाओं पर सरकार अमल करेगी। उन्होंने ग्रामीणों के दुखःदर्द को भी सूना और उन्हें जागरूक करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का भी लाभ उठायें।
अभियान के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार महतो, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रवि प्रकाष एवं रिजुवान फारूखी, कनीय अभियंता विकास कुमार एवं राजेष मरांडी, बड़तल्ली आसानसोल एवं केषियाबहाल के मुखिया, पीपीटी मैम्बर एवं भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।






No comments:

Post a Comment