Tuesday, 12 January 2016

दुमका, दिनांक 11 जनवरी 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 012 

 झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास कल दुमका में होंगे। वे वर्ष 2016-17 के बजट के लिए बजट पूर्व संगोष्ठी में बजट के लिए सुझाव प्राप्त करेंगे। सिदो कान्हु इन्डोर स्टेडियम, दुमका के प्रषाल में संताल परगना प्रमंडलस्तरीय बजट-पूर्व संगोष्ठी में प्रमंडल के सभी जिलों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस बैठक में अमित खरे, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य चिकित्सा षिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, के0 विद्यासागर, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य चिकित्सा षिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, एन0 एन0 सिन्हा प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग, सुखदेव सिंह प्रधान सचिव, जन संसाधन विभाग, एस0के0जी0 रहाटे प्रधान सचिव उर्जा विभाग, राजीव अरूण एक्का सचिव, कल्याण विभाग, अमरेन्द्र प्रताप सिंह सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, मस्त राम मीणा सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग, नितिन मदन कुलकर्णी सचिव, कषि, पषुपालन एवं सहकारिता विभाग, सतेन्द्र सिंह अपर वित्त आयुक्त, योजना सह वित्त विभाग, अजय कुमार सिंह सचिव, उच्च एवं तकनीकी षिक्षा विभाग, अराधना पटनायक सचिव, स्कूली षिक्षा एवं साक्षरता विभाग, बिनय कुमार चैबे सचिव, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, राहुल कुमार पुरवार प्रबंध निदेषक, झारखण्ड बिजली वितरण निगम लि0, झारखण्ड, रांची भाग लेंगे। बजट पूर्व संगोष्ठी धनबाद, गुमला, चाईबासा एवं पलामू में आयोजित की जा चुकी है। इसमें महिला, कृषक षिक्षाविद, छा़त्र, चैम्बर आॅफ कामर्स, स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि अपने सुझाव देंगे। 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रधुवर दास दुमका के पत्रकार स्वर्गीय राहुल प्रियदर्षी की धर्मपत्नी श्रीमती ईभा देवी को पाँच लाख का चेक भी प्रदान करेंगे।

No comments:

Post a Comment