Saturday 23 January 2016

दुमका, दिनांक 23 जनवरी 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 029 

सूचना भवन में क्विज और निबंध की प्रतियोगिता
झारखण्ड षिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित जिला स्तरीय निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर के विजेता प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता पहले संकुल स्तर पर हुई थी। इस प्रकार पूरे जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों की सहभागिता प्रदर्षित हुई। निबंध प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रथम विभा कुमारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सर्वाधाम सरैयाहाट, द्वितीय स्थान पर मुनमुन दे संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय दुमका एवं तृतीय स्थान पर मीतु कुमारी, कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गोपीकान्दर रही। निबंध प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम स्नेहा प्रिया, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कविलासपुर, रामगढ़, द्वितीय स्थान पर महामुनी कुमारी, कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय काठीकुण्ड, तथा तृतीय स्थान पर मीनू हेम्ब्रम कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मसलिया रही। 
क्वीज प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर निर्मला किस्कु, कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, षिकारीपाड़ा, द्वितीय स्थान पर अभिजीत दियासी राजकीय कन्या मध्य विद्यालय षिकारीपाड़ा, तथा तृतीय स्थान पर मु0 अलकमा आदिल राजकीय उच्च विद्यालय मसलिया तथा क्विज जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर बाबूधन मरांडी, कन्या मध्य विद्यालय गोपीकान्दर, द्वितीय स्थान पर किंषुक पाल मध्यविद्यालय रानीबहाल तथा तृतीय स्थान पर ममता कुमारी कस्तुरबा, सरैयाहाट की बालिका रही। 
विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए अजय नाथ झा उप निदेषक जनसम्पर्क ने कहा कि गणतंत्र का महत्व समझते हुए हमें अपने आपको राष्ट्रके लिए समर्पित करना चाहिए। सिदो कान्हु मुर्मू विष्वविद्यालय के विख्यात गणितज्ञ डा0 देव नारायण गोरांय ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर उसके प्रति समर्पित होना होगा। जिला षिक्षा अधीक्षक मसुदी टुडू ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत किया। इस अवसर पर दुमका के प्रखंड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी हरि दत्त ठाकुर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एमआईएस समन्वयक विकास चंद्र, विजय कुमार, मो0 महबूब आलम, राजेष कुमार मंडल, मनेस कुमार, मनोज प्रसाद साह, दिनेष प्रसाद वर्मा, शषिभूषण शर्मा, दिलीप कुमार सिंह, गिरीष कुमार, उमेष प्रसाद वर्मा, राजीव कमल, विकास चंद्र, लक्ष्मण पंडित, मोहन भंडारी, सौतम कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।





No comments:

Post a Comment