Friday, 22 January 2016

दुमका, दिनांक 22 जनवरी 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 026 


समय पर पूरी करें सड़क निर्माण का कार्य...
- एम आर मीणा, सचिव ग्रामीण कार्य विभाग

पीएमजीएसवाई के लंबित सड़क निर्माण को समय से पूरा करने का कड़ा निर्देष ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव श्री एम आर मीणा ने दिया। वे आज दुमका के सूचना भवन में संथाल परगना के सभी 6 जिलों तथा गिरिडीह, धनबाद और बोकारो जिला के कार्यपालक अभियंता के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। 
श्री एम आर मीणा ने कहा कि सड़कों के निर्माण में कोई कोताही हुई तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि आॅन गोईंग योजना तथा लंबित योजनाओं पर प्रगति की पूरी वीडियो प्रजेन्टेषन देखी जायेगी। कार्य के गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिये। सचिव ने कहा कि सड़कों का रख रखाव नियमित न होने पर सड़क के लिए नुकसान देह हो जाती है। अतः नियमित रख रखाव हो यह सुनिष्चित करें। 
श्री एम आर मीणा ने कहा कि सभी कार्यपालक अभियंता प्राप्त आवंटन का व्यय कर शीघ्र प्रतिवेदन समर्पित करें। 
बैठक में अधीक्षण अभियंता अखौरी उदय प्रताप सिंहा, कार्यपालक अभियंता मुख्यालय सुनील कुमार, दुमका, गोड्डा, देवघर, साहेबगंज, गिरिडीह पाकुड़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment