Monday 25 January 2016

दुमका, दिनांक 25 जनवरी 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 035 


नवनिर्मित समाहरणालय भवन, दुमका का उद्घाटन एवं लोकार्पण

माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवरदास ने अपने सम्बोधन में कहा कि नवनिर्मित समाहरणालय में एक ही छत के नीचे सभी कार्यालय का एककिकरण हुआ है। भवन देखने से ही गुणवत्तापूर्ण लग रहा है। कार्यालय कर्तव्य भी गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिये ताकि भवन की गुणवत्ता मंे चारचांद लग जाये। जिससे आम जनता को परेषानी ना हो। उन्होंने बताया कि भविष्य में कार्यालय के सारे कार्य आॅनलाईन होंगे। गुणवत्तायुक्त विकास सरकार की प्राथमिकता है। राज्य में टीम वर्क हो रहा है क्योकि अकेला चना भाँड़ नहीं फोड़ सकता। प्रषासनिक पदाधिकारियों के कर्तव्यनिष्ठा इसके द्योतक हैं क्योंकि इस तेरह महिनों में उग्रवादी गतिविधि नियंत्रित हैं। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होना चाहिए अन्यथा सरकार उसका जवाब उसी प्रकार देगी। सरकार विकास के लिए कटिबद्ध है। ताकि जनता का अधिक से अधिक कार्य सम्पन्न हो। जनता ही लोकतंत्र के स्वामी हैं। स्वामी को किसी भी प्रकार की दिक्कते नहीं हो पदाधिकारीगण इसका ख्याल रखें। 
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास, समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लोईस मरांडी, जरमुण्डी विधायक बादल पत्रलेख, नगर अध्यक्षा श्रीमती अमिता रक्षित, आयुक्त संताल परगना प्रमंडल श्री एन के मिश्रा, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री देव बिहारी शर्मा, उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक श्री विपुल शुक्ला शहर के गणमान्य नागरिक एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे। मंच का संचालन उप निदेषक जनसम्पर्क श्री अजय नाथ झा ने किया।









No comments:

Post a Comment