दुमका, दिनांक 06 जनवरी 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 007
धान अधिप्राप्ति का कार्य तेजी से पूरा हो। दुमका के उपायुक्त ने 16 लैम्पस जहाँ से धान अधिप्राप्ति की जा रही थी उसमें 14 और नये लैम्पस को जोड़ दिया है। इस प्रकार कुल 30 लैम्पस कार्यरत हो चुके हैं।
दुमका प्रखंड के आसनसोल, रानीबहाल एवं मकरो लैम्पस, जामा प्रखंड के लकड़ापहाड़ी जामा एवं भैरवपुर लैम्पस, जरमुण्डी प्रखंड के जरमुण्डी, सहारा, नोनिहाट, रायकिनारी एवं हरिपुर लैम्पस, रानेष्वर प्रखंड के सुखजोड़ा, आसनबनी, चोपाबथान, एवं सारीपुर लैम्पस, सरैयाहाट के दिग्घी, कुरमाहाट एवं हंसडीहा लैम्पस, काठीकुण्ड प्रखंड के सालदाहा एवं नारगंज लैम्पस, गोपीकान्दर प्रखंड के गोपीकान्दर एवं खरौनी लैम्पस, षिकारीपाड़ा प्रखंड के षिकारीपाड़ा एवं सारजोल लैम्पस, रामगढ़ प्रखंड के रामगढ़ अमड़ापहाड़ी एवं भदवारी लैम्पस एवं मसलिया प्रखंड के गम्हरिया, मकरमपुर एवं दलाही लैम्पस कार्यरत है। सामान्य धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 1410 प्रति क्ंिवटल एवं ग्रेड एक धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 1450 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
No comments:
Post a Comment