Tuesday 5 January 2016

दुमका, दिनांक 05 जनवरी 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 006 

नगर को हरहाल में अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा। यह बातें अनुमंडल पदाधिकारी जीषान अली ने कही। उन्होंने बतलाया कि नगर के प्रमुख सड़क यथा टीन बाजार से सिन्धी चैक, नगर पालिका चैक, सिन्धी चैक से थाना रोड, डीसी चैक से दुधानी चैक एवं टीन बाजार चैक से रेलवे स्टेषन दुमका तक दुकानदारों के द्वारा अवैध रूप से सड़क किनारे एवं नाली के उपर सामान रखकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर लिया गया है। जिस कारण यातायात बाधित होता है एवं जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेषानी का सामना करना पड़ता है। फलस्वरूप कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। जिस कारण विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इस संबंध में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से अतिक्रमण मुक्त करने हेतु सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र की सहायता से दुमका नगर के विभिन्न चैक चाराहों एवं सड़कों पर अपने स्तर से अतिक्रमण हटा लेने हेतु प्रचार-प्रसार भी किया गया है। दुमका नगर के प्रमुख सड़कों के किनारे एवं नाली के उपर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने हेतु 6 जनवरी से 8 जनवरी 2016 तक अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया जा रहा है। इस कार्य हेतु डाॅ0 सुदेष कुमार कार्यपालक दण्डाधिकारी, अनुमंडल कार्यालय को वरीय पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी दुमका को प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।  


No comments:

Post a Comment