Thursday, 31 December 2015

दुमका, दिनांक 31 दिसम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 600 

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने उपस्थित कर्मियों एवं सेवा निवृत्त कर्मियों को अपने सम्बोधन में दीर्घायु होने की कामना करते हुए आगे भी अपने कार्यों के प्रति सजग एवं अनुषासित रहते हुए देष एवं जिला का नाम ऊंचा करने में अहम भूमिका निभाने का दायित्व सौंपा। 
ज्ञात हो कि दुमका समाहरणालय के कर्मी श्री दिवाकर मंडल, जयदेव महतो एवं रामलाल महतो तथा बन्दोबस्त कार्यालय के रामानन्द मिश्र शांति प्रसाद एवं सीता राम सोरेन की आज सेवा से सेवा निवृत हो गये। इस अवसर पर उपायुक्त, दुमका के समाहरणालय सभा कक्ष में विदाई समारोह आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर सेवा निवृत कर्मियों के साथ सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी नजारत उप समाहत्र्ता लक्ष्मीकांत झा लोकेष एवं कुन्दन कुमार झा ने सेवा निवृत्त कर्मियों के दीर्घायु होने की कामना करते हुए नव वर्ष की शुभकामनायें दी। 
इस अवसर पर आलोक कुमार गणेष टुडू, पुनम कुमारी, राकेष कुमार, सहायक मान कुमार, गणेष सिंह आदि उपस्थित थे।




दुमका, दिनांक 31 दिसम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 599 

गावं पंचायत का है नारा योजना बनाना काम हमारा 
- षिव नारायण यादव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी

मसलिया प्रखंड में आज योजना बनाओं अभियान का प्रखंडस्तरीय कार्यषाला आयोजित हुई। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने भागीदारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक गांव पंचायत को हो एक ही नारा-योजना बनाना है काम हमारा। प्रखंड विकास पदाधिकारी मसलिया श्री चंद्रजीत सिंह ने इस कार्यषाला के उद्देष्यों को बताते हुए कहा कि हम सब का यही ध्येय हो कि ग्रामीण अपनी योजना सफलता पूर्वक बना सकें। हम उन्हें सहयोग करें। हम अपने विचार ना थोपें। उन्होंने कहा कि कड़ाई से इसका पर्यवेक्षण किया जाएगा ताकि किसी प्रकार की लापरवाही ना हो। 
इस कार्यषाला में पंचायती राज पदाधिकारी षिवनारायण यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रजीत सिंह, अंचलाधिकारी संजय बाखला, कार्यपालक अभियंता सुरेन्द्र प्र0 सिंह प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, गीता कुमारी टुडू, संदीप कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी चंडी सरण खाँ  प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी मोनिका मुर्मू, जेएसएलपीएस एग्नासियष लकड़ा, डाॅ0 इफ्तखार आलम, चंदन कुमार, आईडबल्यूएमपी के प्रतिनिधिगण, एसआरटी रीमा अमीम, राजू मुर्मू, सिदो मुर्मू, सहायक अभियंता सुरंग मोदी, विकाष कुमार, कनीय अभियंता, सभी पंचायत सचिव, सभी रोजगार सेवक, सभी जन सेवक आदि उपस्थित थे।







Wednesday, 30 December 2015

दुमका, दिनांक 30 दिसम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 598 


हम अपने ग्रामीणों पर भरोसा करें
- सिद्धार्थ त्रिपाठी मनरेगा आयुक्त

हम अपने ग्रामीणों के अनुभव और उनकी चेतना पर भरोसा करें - उनकी प्राथमिकताओं के अनुरुप उनकी योजना को सम्मान दें। यही लब्बोलुआब है ‘‘हमारी योजना हमारा विकास‘‘ और ‘‘योजना बनाओ अभियान‘‘ का । मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी ने आज उक्त बातें इन्डोर स्टेडियम में आयोजित प्रमंडलस्तरीय उन्मुखीकरण प्रषिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि व्यापक स्तर पर प्रषिक्षण दिये जा रहे हैं। राज्य के 54 लाख ग्रामीण परिवारों के विकास की बात है कमसे 20 हजार युवको के कौषल विकास की बात है। स्वयं मुख्य मंत्री, मंत्री तथा वरीय पदाधिकारी से वरीय अधिकारी भी पंचायतों में जायेंगे। मनरेगा आयुक्त ने कहा कि ‘‘जीरो टाॅलरेंस‘‘ की नीति रहेगी। लापरवाही करने वाले नप जायेंगे।
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिंहा ने 6 जिलों के उप विकास आयुक्त एवं सभी प्रखंडों के बीडीओ एवं अन्य अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कृषि आधारित अर्थव्यवस्था की सफलता या विफलता वर्षा पर निर्भर करती है ऐसे में ग्रामीणों के बीच उनकी योजनाओं से हम उनकी अर्थव्यवस्था को मजबूत आधार दे सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जनता के लिए जनता के द्वारा शासन तभी फलीभूत होगा जब जनता अपनी जरुरतों के अनुरुप खुद अपनी योजना बनाये और उसे लागू करने में भी भागीदार बने।
इस अवसर पर दुमका के उपविकास आयुक्त चितरंजन कुमार सहित अन्य जिलों के उप विकास आयुक्त ने भी अपने विचार रखे। साथ ही सभी बीडीओ ने अपनी कार्ययोजना और कठिनाइयों के सम्बन्ध मे अपनी बातों से अवगत कराया।
कार्यक्रम का संचालन चंद्रषेखर पांडेय ने किया तथा बड़ी संख्या में संताल परगना के सभी प्रखंडों के बीडीओ पंचायती राज पदाधिकारी एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।






Monday, 28 December 2015

दुमका, दिनांक 28 दिसम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 597 

जनता की तकलीफों को दूर करना सरकार की प्राथमिकता
- डाॅ0 लोईस मरांडी, मंत्री समाज कल्याण  

जनता की समस्याओं को जान कर उनकी दुःख तकलीफों को दूर करना ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है। एक वर्ष के अल्प समय में सरकार ने विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलतायें प्राप्त की हैं। आने वाले दिनों में हमारी सरकार जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखकर ही विकास के नये मानदंड स्थापित करेगी। कैबिनेट मंत्री कल्याण डाॅ0 लोईस मरांडी बदलता झारखण्ड -एक वर्ष सेवा और प्रयास के अवसर पर सूचना भवन में आयोजित ‘‘हाई टी’’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि यह बात कही। उन्होंने कहा कि जनता का सुझाव हमारी सरकार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। बजट पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा संगोष्ठी इसी उद्देष्य को ध्यान में रखकर विभिन्न जिला मुख्यालयों में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, शहर के सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी एवं गणमान्य नागरिकों ने सरकार के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूरा करने पर बधाई देते हुए राज्य सरकार को और तत्परतापूर्वक विकास कार्य को पूरा करने हेतु कई गम्भीर सुझाव भी दिये। सुझाव देने वाले में मुख्य रूप से डाॅ0 प्रमोदिनी हाँसदा, डाॅ0 सुरेन्द्र झा, डाॅ0 प्रषांत सेन, डाॅ0 धनंजय मिश्रा, अधिवक्ता संघ की ओर से गोपेष्वर झा, षिक्षक संघ के प्रतिनिधि श्यामकिषोर सिंह गांधी एवं दिवाकर महतो, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष केदार मंडल, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ष्यामल किषोर सिंह, राजद के जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार यादव, खेलकूद संघ के सचिव उमाषंकर चैबे, महिला प्रतिनिधि के रूप में सिंहासिनी कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता वामा यादव, राधेष्याम वर्मा, विजय कुमार सोनी, चेम्बर आॅफ काॅमर्स के सियाराम घिडि़या आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। विषेष रूप से दुमका सदर अस्पताल की स्थिति सुधारने से संबंधित, दुमका में हाई कोर्ट बैंच की स्थापना, झारखण्ड में विभिन्न विभागों के मुख्यालयों को खोलना, थाने का पुनर्गठन, उच्च शैक्षणिक एवं नीति निर्माण में संताल परगना के बुद्धिजीवियों का प्रतिनिधित्व, विभिन्न प्रकार के उद्योगों की स्थापना, प्राथमिक षिक्षकों के प्रोन्नति कार्य में तेजी लाने, संताल परगना को विषेष क्षेत्र मानते हुए विकास कार्यों में प्राथमिकता देना, मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं नर्सिंग काॅलेज खोलना, लाईबे्ररी साईन्स सहित विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक षिक्षा की व्यवस्था करना, पुराने कार्यालय परिसर को उपयोगी कार्य में लाना, जिला खेलकूद संघ की कार्यालय की स्थापना करना, मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय का कार्य संचालन आरम्भ करना आदि प्रमुख सुझाव थे। इसके अलावा भी बुद्धिजीवियों ने माननीय मंत्री के समक्ष अन्य कई प्रकार के सुझाव रखे। 
इससे पूर्व दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए समाज के सभी क्षेत्रों से आये हुए बुद्धिजीवियों का स्वागत किया तथा जिला प्रषासन द्वारा विकास कार्यों को तत्परता से लागू किये जाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने की।













Wednesday, 23 December 2015

दुमका, दिनांक 23 दिसम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 596 

लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था तभी सफलीभूत होती है जब योजनाओं के निर्माण तथा उसके क्रियान्वयन में आमजनों की अधिकाधिक भागीदारी हो। 14 वें वित्त आयोग की अनुषंसाओं के आलोक में मनरेगा के तह्त योजनाओं का निर्माण ग्रामीण स्तर से शुरु करने तथा उसे मूत्र्त रुप देने के लिए ही जनजागरुकता अभियान शुरु की गई है। इस अभियान का मुख्य उद्देष्य ग्राम स्तरीय योजना का चयन करने का तरीका एवं सही तकनीक का प्रयोग करते हुए समुदाय स्तरीय योजना बनाना एवं अति गरीब एवं उपेक्षित परिवार हेतु निजी योजना का चयन कर जीवन यापन को बेहतर बनाना है। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने इन्डोर स्टेडियम में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण दुमका द्वारा योजना बनाओ अभियान 2015-16 के लिए आयोजित एक दिवसीय कार्यषाला के उद्घाटन के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने बतलाया कि योजना बनाओ अभियान में ग्रामीण जनता अपने ग्राम पंचायत के माध्यम से अपने जीवन से जुड़ी आजीविकाओं तथा अन्य बुनियादी समस्याओं के समाधान हेतु स्थानीय स्तर पर योजनाओं का निर्माण कर उसे कार्यरुप भी देंगे। उन्होंने बतलाया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के मुख्य स्त्रोत जैसे- खेती, वन उपज, पशुपालन, अकुषल मजदूरी, वर्षाजल संग्रहण, स्वास्थ, षिक्षा, पेयजल, स्कूल भवन, चापानल, आदि की वत्र्तमान स्थिति का आकलन कर उन्हें सुदृढ़ किये जाने की नितांत आवष्यकता है। योजना बनाओ अभियान इस क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। उपायुक्त ने आमजनों को इस अभियान से जुड़कर ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थाओं को और मजबूत किए जाने की अपील की।
कार्यषाला को सम्बोधित करते हुए उपविकास आयुक्त चितरंजन कुमार ने बतलाया कि आजीविका वृद्धि के लिए मनरेगा के तह्त कृषि विकास के लिए स्टैगर्ड ट्रेंच, गली प्लानिंग, लूज बोल्डर स्ट्रक्चर, फलदार वृक्षारोपण, भूमि समतलीकरण, मेढ़बंदी, डोभा, पोखर, तालाब, कॅुआ, चॅुआ, वर्मी कम्पोस्ट टैंक, नाडेप टैंक, एजोला टैंक आदि पशुपालन हेतु बकरी शेड, मुर्गी शेड, गाय के लिए पक्का फर्ष व मूत्र टैंक आदि तथा वन उपज के अन्तर्गत जलावन हेतु वृक्षारोपण, तसर व लाह के लिए वृक्षारोपन आदि से सम्बन्धित योजनाएँ तथा मूलभूत सुविधाएँ यथा पुराने चापाकालों की मरम्मति, पुरानी सामुदायिक नल-जल प्रणाणी का रख-रखाव, नए चापाकल व सामुदायिक नल- जल प्रणाली का निर्माण, सामुदायिक शौचालयों का निर्माण पक्के नाली का निर्माण, सोख्ता गड़ों आदि के निर्माण से सम्बन्धित योजनाएँ भी बनाई जा सकती है।
कार्यषाला को अनुमंडल पदाधिकारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रषेखर पाण्डेय ने की तथा राज्य संसाधन टीम की भूमिका सुनिष्चित करते हुए प्रखण्ड स्तरीय पंचायत पलानिंग टीम को प्रषिक्षित करने हेतु प्रखण्ड स्तर पर कार्यषाला एवं प्रषिक्षण हेतु निर्धारित  केलेण्डर के बारे में जानकारी दी। 
इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी षिव नारायण यादव, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, चन्द्रषेखर पाण्डेय, लोक प्रेरणा लोक प्रेरणा के बरूण कुमार, प्रवाह, प्रदान एवं जे.एस.एल.पी.एस.के. प्रतिनिधि इफतकार आलम के साथ जिले के अन्य आलाधिकारियों के साथ सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मौजूद थें।
अन्त में उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, अनुमंडलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को विदा किया।




Tuesday, 22 December 2015

दुमका, दिनांक 22 दिसम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 595 

संताल परगना स्थापना दिवस के अवसर पर गोटा भारोत सिदो कान्हु हूल वैसी के तत्वावधान में जिला खेल कूद संघ एवं जिला ऐथेलेटिक्स संघ के संयुक्त सहायोग से क्राॅस कंट्री दौड़ पुरूषों एवं महिलाओं के लिए आयोजित किया गया। पुरूष वर्ग में ब्रेन्टियस मराण्डी, रंजीत किस्कू, दानियल किस्कू अनिल, कुमूद रंजन, नरेष हाँसदा, सन्तोष मुर्मू, षिबू मुर्मू, अनिल टुडू तथा विकास हाँसदा क्रमषः पहले से दसवें स्थान पर रहे जबकि महिला वर्ग में मीनू सिंह, अनिता किस्कू, सबिना मरांडी, संजू मराण्डी तथा मलोती मरांडी क्रमषः पहले से पाँचवें स्थान पर रहीं। विजेता खिलाडि़यों को उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, सिधो हेम्ब्रम, डाॅ0 सुषील मराण्डी, ई0जे0 सोरेन, बैद्यनाथ हाँसदा, खेलकूद संघ के सचिव उमाषंकर चैबे, वरूण कुमार, दीपक झा, रंजन कुमार पाण्डेय, फादर अल्युसिस सोरेन, सोनातन मुर्मू, फादर सुनेमान, शैलेन्द्र सिन्हा तथा पी0 के0 हेम्ब्रम ने नकद एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मदन कुमार ने किया।\





Monday, 21 December 2015

दुमका, दिनांक 21 दिसम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 594 

पेयजल स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियन्ता सहित सभी सहायक एवं कनीय अभियंता के वेतन रोकने का आदेष दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने दिया है। उन्होंने बिना रिपोर्ट बैठक में आने पर मांगा स्पष्टीकरण। यह कहा कि काम के प्रति लापरवाही और कार्य निष्ठा का उनमें दिखता है अभाव। विभाग को दी जाएगी इसकी सूचना।
तकनीकी पदाधिकारी के कार्यो की समीक्षा के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि कार्य नही ंतो वेतन नहीं। कार्यनिष्ठा नही ंतो छोड़नी होगी सरकारी सेवा। दुमका के उपायुक्त ने भवन निर्माण प्रमंडल को भी चेताया कि गुणवत्ता के साथ कार्य करायें। 25 जनवरी के पूर्व नया समाहरणालय भवन का निर्माण करें पूरा। 
विद्युत विभाग को उपायुक्त ने कहा कि विद्युत की निर्बाध आपूर्ति के लिए वर्तमान में 85 प्रषिक्षत मिस्त्री की संख्या कम है। अधिक से अधिक मिस्त्री को प्रषिक्षित किया जाय। दुमका शहरी क्षेत्र में पावर सब स्टेषन बनेगा। इससे क्षेत्र मंे विद्युत की आपूर्ति और सुधरेगी। 
दुमका में दिग्घी में बनेगा नया मेडिकल काॅलेज। राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि जल्द से जल्द भूमि का सीमांकन पूरा कर लिया जाए। 
उपायुक्त ने कहा कि पोस्टमार्टम हाउस में दो अलग से कमरे हैं। जिनमें मृतक का शरीर रखा जाए तथा वहाँ की व्यव्स्था भी सुधारी जाय। 
14 जनवरी को मकर संक्रान्ति से पूर्व तातलोई पर्यटकी स्थल का सौन्दर्यीकरण पूरा कर लें। उपायुक्त ने कहा कि मसानजोर वासुकिनाथधाम और मलुटी के लिए पर्यटन के अलग-अलग प्रस्ताव तैयार किये जाएँ। प्रत्येक चैक चैराहों का विकास पर्यटन और पर्यटकों को ध्यान में रखकर करें। 
उपायुक्त ने कहा कि मार्च के लिए कार्य लम्बित न रखें। दिसम्बर और जनवरी में कार्य कर राषि का व्यय करें। 
बैठक में उपायुक्त दुमका के अलावा उप विकास आयुक्त, सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पदाधिकारी उपस्थित थे।



Sunday, 20 December 2015

दुमका, दिनांक 20 दिसम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 593 
कार्यनिष्ठा ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि हो...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका 
दुमका के एस0डी0एम0 सुधीर कुमार की विदायी आज मसानजोर के निकट डैम के तट पर जिला के तमाम अधिकारियों द्वारा दी गई। इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि एक अधिकारी की कार्यनिष्ठा ही उसकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। सभी अधिकारी समर्पण और प्रतिबद्धता से न केवल कार्य करें बल्कि उस कार्य को आम जनता के हित में सरकार करें। 
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, अपर समाहत्र्ता उदय प्रताप सहित जिले के अधिकारियों ने अपने उद्गार में श्री सुधीर कुमार के कार्यों की सराहना की। श्री सुधीर कुमार ने भी अपने कार्यों तथा संस्मरण साझा किया। 
इस अवसर पर जिले के तमाम आलाधिकारी तथा सभी बीडीओ, सीओ आदि उपस्थित थे।






दुमका, दिनांक 19 दिसम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 592 

डी टी एच की तुलना में केबल टीवी डिजिटल सेटआॅप बाॅक्स लगाना न सिर्फ सस्ता है बल्कि इसके माध्यम से अधिकाधिक चैनल भी देखे जा सकते है। उपनिदेषक जनसम्पर्क सह नोडल पदाधिकारी अजय नाथ झा ने दुमका नगरवासियों से 31 दिसम्बर 15 तक डिजिटल सेटआॅप बाॅक्स लगाने की अपील करते हुऐ यह बात कही। ज्ञात हो कि झारखण्ड राज्य के सूचना एवं ई0 गवर्नेंस विभाग के निदेष के आलोक में 31 दिसम्बर 15 तक डिजिटल सेटआॅप बाॅक्स लगाना अनिवार्य है। 31 दिसम्बर तक डिजिटल सेटआॅप बाॅक्स नही लगाने वाले उपभोक्ता केबल टीवी का उपयोग नहीं कर सकेंगे। राज्य सूचना एंव ई0 गवर्नेंस विभाग के निदेष के आलोक में  दुमका जिला के केबल टीवी डिजिटलाइजेसन प्रगति की सप्ताहिक समीक्षा रिपोर्ट राज्य सूचना एंव ई0 गवर्नेंस विभाग को प्रत्येक 15 दिनों में दी जानी है। इसी क्रम में डेन कम्पनी वितरक आनंद गुटगुटिया के साथ सूचना भवन में एक समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में उपनिदेषक जनसम्पर्क ने डेन नेटवर्क लिमिटेड के वितरक को यह निदेष दिया कि माईक द्वारा उपभोक्ताओं को इस बात की जानकारी दे कि 31 दिसम्बर 15 तक डिजिटल सेटआॅप बाॅक्स नहीं लगाने पर उपभोक्ता केबल टीवी नही देख सकेंगे। डेन कम्पनी के वितरक आनंद गुटगुटिया ने जानकारी दी कि दुमका में अब तक 5000 उपभोक्ताओं ने डिजिटल सेटआॅप बाॅक्स  लगवा लिया है। उन्होंने बतलाया कि सभी केबल उपभोक्ता अपने-अपने क्षेत्र के स्थानीय केबल आॅपरेटर से डिजिटल सेटआॅप बाॅक्स हेतु आवेदन कर सकते है। किसी प्रकार की कठनाई होने पर गुटगुटिया हाउस गिलानपाड़ा दुमका से संपर्क स्थापित करने की बात कही।


Friday, 18 December 2015

दुमका, दिनांक 18 दिसम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 591 

उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 को सफलता सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारियों एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों के कठिन लगन एवं कार्य निष्ठा की सराहना करते हुए विभिन्न कोषांगों के वरीय एवं प्रभारी पदाधिकारियों, डीएसपी, बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी सहित को प्रशंसा पत्र प्रदान किया है। 
साथ ही उन्होंने प्रभारी, वरीय प्रभारी पदाधिकारियों से उनके अधीनस्थ प्रतिनियुक्त तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को उल्लेखनीय कार्यो के लिए अपने स्तर से प्रशंसा-पत्र प्रदान करने का अनुरोध किया है।
उपायुक्त के इस पहल की प्रषंसा करते हुए अधिकारियों ने कहा कि इससे उनका मनोबल बढ़ा है तथा वे भविष्य में और भी समर्पित भाव से कार्य करेंगे। सबों ने उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को उनके नेतृत्व तथा नियोजन, कार्यान्वयन और समन्वयन कार्य को अविस्मरणीय बताया है।


दुमका, दिनांक 18 दिसम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 590 

हम अपने गांव और समाज को न भूलें
    - राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त दुमका
काठीकुण्ड, दुमका में आयोजित कस्तुरबा उत्सव सह षिक्षक सम्मान समारोह में बतोर मुख्य अतिथि श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कस्तुरबा की छात्राओं से कहा कि षिक्षा प्राप्त करने के बाद हम अपने गांव और समाज को न भूलें। हम इनके विकास में अपना योगदान दें। स्पष्ट लक्ष्य और कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। उपायुक्त ने कहा कि षिक्षकों और छात्रों के समर्पण भाव से कस्तुरबा आज नित नई ऊँचाइयाँ हासिल कर रहा है। षिक्षा से ही ओर संस्कार परिमार्जित होता है। आज विष्व में रोजगार के बहुत से अवसर हैं बस उनका लाभ कैसे और कब उठायें यह सीखना और जानना है। उपायुक्त ने कहा कि गरीबी और भूख को हट कर आज बच्चे आने वाले समय में राष्ट्र में विकास की नयी इबारत लिखें। उपायुक्त ने कस्तुरबा तथा षिक्षा के अन्य क्षेत्र में श्रीमती सिंहासिनी कुमारी के योगदान और समर्पण की प्रषंसा करते हुए कहा कि 31 जनवरी 2015 को सेवा निवृत्ति के बाद भी उनका सहयोग और मार्ग दर्षन दुमका के षिक्षा जगत को मिले ऐसा अनुरोध करता हूँ। 
इस अवसर पर विषिष्ट अतिथि श्रीमती जया सिंहा ने कहा कि अपना लक्ष्य अवष्य निर्धारित करें फिर उसे हासिल करने में पूरे मन से प्रयास करें।
उपनिदेषक जनसंपर्क अजय नाथ झा ने कहा कि समय आ गया है कि लड़कियाँ अपनी प्राथमिकताएँ तय करें और उसके लिए जीयें। विवाह और प्रेम प्राथमिकता नहीं षिक्षा प्राप्ति के बाद गांव देष और समाज के लिए काम करना प्राथमिकता होना चाहिये। हर माँ-बाप का घर शादी के बाद भी बेटियों का घर बना रहना चाहिए। लड़कियाँ दहेज माँगने वालों का बहिष्कार करें, चाहे जो भी परिणाम हो।
इस अवसर पर उपायुक्त तथा श्रीमती जया सिंहा ने दीप प्रज्जवलित कर सम्मान समारोह की शुरूआत की। कस्तुरबा की शुरूआत की। कस्तुरबा, शिकारीपाड़ा, गोपीकांदर, दुमका और सरैयाहाट के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की गई।
इस अवसर पर मैट्रिक एवं परीक्षा 2015 में शत प्रतिषत प्ररिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं षिक्षकों को प्रषस्ति एवं सम्मान प्रदान किया गया। बहेत्तर रिजल्ट के आधर पर पिछले वर्ष की तरह इसबार भी कस्तुरबा कप कस्तुरबा विद्यालय सरैयाहाट को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला षिक्षा अधीक्षक श्री मसुदी टुडू ने कार्यक्रम के आरंभ में कस्तुरबा बालिका आवसीय विद्यालयों के प्रगति के बाबत अपनी रिपोर्ट रखी।
मंच एवं कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सिंहासनी कुमारी ने किया। उपायुक्त ने इस अवसर पर विद्यालय का भी भ्रमण कर प्रत्येक कार्य एवं रखरखाव का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में उपायुक्त, दुमका के अलावे श्रीमती जया सिन्हा तथा क्षेत्रीय उप निदेषक, प्रमंडलीय जनसम्पर्क कार्यालय, दुमका, काठीकुण्ड तथा गोपीकान्दर प्रखंड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सर्व षिक्षा अभियान के सभी परियोजना पदाधिकारी, कस्तुरबा की षिक्षिकाएँ आदि उपस्थित थे।