Sunday, 20 December 2015

दुमका, दिनांक 19 दिसम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 592 

डी टी एच की तुलना में केबल टीवी डिजिटल सेटआॅप बाॅक्स लगाना न सिर्फ सस्ता है बल्कि इसके माध्यम से अधिकाधिक चैनल भी देखे जा सकते है। उपनिदेषक जनसम्पर्क सह नोडल पदाधिकारी अजय नाथ झा ने दुमका नगरवासियों से 31 दिसम्बर 15 तक डिजिटल सेटआॅप बाॅक्स लगाने की अपील करते हुऐ यह बात कही। ज्ञात हो कि झारखण्ड राज्य के सूचना एवं ई0 गवर्नेंस विभाग के निदेष के आलोक में 31 दिसम्बर 15 तक डिजिटल सेटआॅप बाॅक्स लगाना अनिवार्य है। 31 दिसम्बर तक डिजिटल सेटआॅप बाॅक्स नही लगाने वाले उपभोक्ता केबल टीवी का उपयोग नहीं कर सकेंगे। राज्य सूचना एंव ई0 गवर्नेंस विभाग के निदेष के आलोक में  दुमका जिला के केबल टीवी डिजिटलाइजेसन प्रगति की सप्ताहिक समीक्षा रिपोर्ट राज्य सूचना एंव ई0 गवर्नेंस विभाग को प्रत्येक 15 दिनों में दी जानी है। इसी क्रम में डेन कम्पनी वितरक आनंद गुटगुटिया के साथ सूचना भवन में एक समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में उपनिदेषक जनसम्पर्क ने डेन नेटवर्क लिमिटेड के वितरक को यह निदेष दिया कि माईक द्वारा उपभोक्ताओं को इस बात की जानकारी दे कि 31 दिसम्बर 15 तक डिजिटल सेटआॅप बाॅक्स नहीं लगाने पर उपभोक्ता केबल टीवी नही देख सकेंगे। डेन कम्पनी के वितरक आनंद गुटगुटिया ने जानकारी दी कि दुमका में अब तक 5000 उपभोक्ताओं ने डिजिटल सेटआॅप बाॅक्स  लगवा लिया है। उन्होंने बतलाया कि सभी केबल उपभोक्ता अपने-अपने क्षेत्र के स्थानीय केबल आॅपरेटर से डिजिटल सेटआॅप बाॅक्स हेतु आवेदन कर सकते है। किसी प्रकार की कठनाई होने पर गुटगुटिया हाउस गिलानपाड़ा दुमका से संपर्क स्थापित करने की बात कही।


No comments:

Post a Comment