Saturday 12 December 2015

दुमका, दिनांक 12 दिसम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 577 
राहुल प्रियदर्षी लोक साहित्य के जिजीविषा के प्रतीक थे....
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका  
स्थानीय पत्रकारिता के अग्रदूत लब्धप्रतिष्ठित पत्रकार स्वर्गीय राहुल प्रियदर्षी, सम्पादक दुमका दर्पण के असामयिक निधन पर सूचना भवन दुमका में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गई। अपनी संवेदना प्रकट करते हुए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि राहुल प्रियदर्षी लोक साहित्य के जिजीविषा के प्रतीक थे। शोक सभा मंे उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, डाॅ0 सी0एन0 मिश्रा, स्वर्गीय राहुल प्रियदर्षी की माता एवं परिवार के सदस्य, रेड क्राॅस सोसाईटी के सचिव अमरेन्द्र यादव, हिन्दुस्तान के ब्युरो प्रमुख सुमन सिंह, प्रेस क्लब के सचिव राजकुमार उपाध्याय, माध्यमिक षिक्षक संघ के राज्याध्यक्ष दिवाकर महतो, नेषनल स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष कैप्टन दिलीप झा, चेम्बर आॅफ काॅमर्स के पूर्व अध्यक्ष सियाराम घिडि़या, चेम्बर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष मो शरीफ आलम, खेलकूद संघ के सचिव उमाषंकर चैबे, आनन्द जायसवाल, अमरेन्द्र सुमन, कुमार प्रभात, राहुल कुमार गुप्ता, दुष्यंत कुमार, कैलाष केशरी, अषोक सिंह आदि ने राहुल प्रियदर्षी एवं दुमका दर्पण से जुड़े अपनी स्मृतियों को साझा किया। इस अवसर पर पूरी सभा ने एक मत से यह संकल्प लिया कि दुमका दर्पण को जीवंत रखने के लिए व्यावहारिक प्रयास किये जाने की आवष्यकता है। 
इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिनिधि शोकसभा में सम्मिलित हुए। इनमें रूरल ट्राईवल डेवलपमेंट की मेरीनीला मरांडी, शंकर पंजियारा, वरूण यादव, विद्यापति झा, दीपक झा सुमिता सिंह, स्मिता आनन्द, पीताम्बर झा, सपन पत्रलेख, अनूप श्रीवास्तव, सुमंगल ओझा, विप्लव चक्रवर्ती, शैलेन्द्र सिन्हा, सुबीर चटर्जी, राकेष कुमार, मोहित, राधा कान्त मिश्रा, मनोज केषरी, मुकेष कुमार मिश्रा, पवन कुमार घोष के साथ सभी प्रमुख इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया के संवाददाता एवं छायाकार सहित शहर के अन्य अनेक गणमान्य उपस्थित हुए। पूरी सभा ने अन्त में 2 मिनट तक मौन रहकर स्वर्गीय राहुल प्रियदर्षी के प्रति शोक संवेदना प्रकट की। 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री झारखण्ड रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री झारखण्ड हेमन्त सोरेन, कैविनेट मंत्री डाॅ0 लोईस मरांडी, सूचना आयुक्त हिमांषु शेखर चैधरी आदि ने शोक संदेष के माध्यम से अपनी संवेदना प्रकट की।
      

No comments:

Post a Comment