Wednesday 16 December 2015

दुमका, दिनांक 16 दिसम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 584 


षिक्षक नियुक्ति में किसी प्रकार की दुकानदारी कामयाब नहीं होगी....
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका
प्राथमिक षिक्षक नियुक्ति के लिए 21 दिसम्बर 2015 को नवीं एवं आखिरी काउन्सिलिंग के पष्चात उसी दिन से नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। 21 दिसम्बर के काउन्सिलिंग के पष्चात जिला स्थापना समिति की बैठक बुलाकर चयनित षिक्षकों को डी0पी0ईपी कार्यालय से नियुक्ति पत्र का वितरण कर दिया जाएगा। संवाददाताओं द्वारा पूछे गये एक प्रष्न के जवाब में उपायुक्त ने बतलाया कि षिक्षकों के पदस्थापन में पूरी तरह पारदर्षिता बरती जाएगी। सभी षिक्षकों से सुविधानुसार अपने इच्छित जगह पर पदस्थापन हेतु छः विकल्प मांगे जायेंगे। तदनुसार मेघा क्रमांक के अनुसार उनके इच्छित जगह पर उन्हें नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि षिक्षकों की नियुक्ति में किसी भी पदाधिकारी या कर्मचारी की दुकानदारी नहीं चलेगी। उन्होंने बतलया कि नियुक्ति में महिला एवं विकलांगों को उनके सुविधा के हिसाब से शहर के नजदीक सड़क के किनारे वाले विद्यालयों में पदस्थापन हेतु वरीयता दी जाएगी।  

 

No comments:

Post a Comment