Monday 28 December 2015

दुमका, दिनांक 28 दिसम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 597 

जनता की तकलीफों को दूर करना सरकार की प्राथमिकता
- डाॅ0 लोईस मरांडी, मंत्री समाज कल्याण  

जनता की समस्याओं को जान कर उनकी दुःख तकलीफों को दूर करना ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है। एक वर्ष के अल्प समय में सरकार ने विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलतायें प्राप्त की हैं। आने वाले दिनों में हमारी सरकार जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखकर ही विकास के नये मानदंड स्थापित करेगी। कैबिनेट मंत्री कल्याण डाॅ0 लोईस मरांडी बदलता झारखण्ड -एक वर्ष सेवा और प्रयास के अवसर पर सूचना भवन में आयोजित ‘‘हाई टी’’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि यह बात कही। उन्होंने कहा कि जनता का सुझाव हमारी सरकार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। बजट पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा संगोष्ठी इसी उद्देष्य को ध्यान में रखकर विभिन्न जिला मुख्यालयों में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, शहर के सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी एवं गणमान्य नागरिकों ने सरकार के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूरा करने पर बधाई देते हुए राज्य सरकार को और तत्परतापूर्वक विकास कार्य को पूरा करने हेतु कई गम्भीर सुझाव भी दिये। सुझाव देने वाले में मुख्य रूप से डाॅ0 प्रमोदिनी हाँसदा, डाॅ0 सुरेन्द्र झा, डाॅ0 प्रषांत सेन, डाॅ0 धनंजय मिश्रा, अधिवक्ता संघ की ओर से गोपेष्वर झा, षिक्षक संघ के प्रतिनिधि श्यामकिषोर सिंह गांधी एवं दिवाकर महतो, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष केदार मंडल, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ष्यामल किषोर सिंह, राजद के जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार यादव, खेलकूद संघ के सचिव उमाषंकर चैबे, महिला प्रतिनिधि के रूप में सिंहासिनी कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता वामा यादव, राधेष्याम वर्मा, विजय कुमार सोनी, चेम्बर आॅफ काॅमर्स के सियाराम घिडि़या आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। विषेष रूप से दुमका सदर अस्पताल की स्थिति सुधारने से संबंधित, दुमका में हाई कोर्ट बैंच की स्थापना, झारखण्ड में विभिन्न विभागों के मुख्यालयों को खोलना, थाने का पुनर्गठन, उच्च शैक्षणिक एवं नीति निर्माण में संताल परगना के बुद्धिजीवियों का प्रतिनिधित्व, विभिन्न प्रकार के उद्योगों की स्थापना, प्राथमिक षिक्षकों के प्रोन्नति कार्य में तेजी लाने, संताल परगना को विषेष क्षेत्र मानते हुए विकास कार्यों में प्राथमिकता देना, मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं नर्सिंग काॅलेज खोलना, लाईबे्ररी साईन्स सहित विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक षिक्षा की व्यवस्था करना, पुराने कार्यालय परिसर को उपयोगी कार्य में लाना, जिला खेलकूद संघ की कार्यालय की स्थापना करना, मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय का कार्य संचालन आरम्भ करना आदि प्रमुख सुझाव थे। इसके अलावा भी बुद्धिजीवियों ने माननीय मंत्री के समक्ष अन्य कई प्रकार के सुझाव रखे। 
इससे पूर्व दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए समाज के सभी क्षेत्रों से आये हुए बुद्धिजीवियों का स्वागत किया तथा जिला प्रषासन द्वारा विकास कार्यों को तत्परता से लागू किये जाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने की।













No comments:

Post a Comment