Thursday 3 December 2015

दुमका, दिनांक 03 दिसम्बर 2015   प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 554 

उत्साह के साथ लें मतदान में भाग...
-राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका

तीसरे चरण में जामा, जरमुण्डी तथा सरैयाहाट प्रखण्ड में होने वाले पंचायत चुनाव की समस्त प्रषासनिक तैयारियाँ पूरी हो चुकी है। कुल 2 लाख 89 हजार 103 मतदाता 700 पदों के लिए चुनाव मैदान में डटे 2221 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने तीसरे चरण के पंचायत चुनाव में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन समाहरणालय सभा कक्ष में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने बतलाया कि जामा प्रखण्ड में 42,634 महिला एवं 43,428 पुरूष कुल 86,062 मतदाता 277 मतदान केन्द्रों पर जरमुण्डी प्रखण्ड के 50,513 महिला तथा 53,540 पुरूष कुल 1,04,053 मतदाता 338 मतदान केन्द्रों पर तथा सरैयाहाट प्रखण्ड के 47,064 महिला तथा 51,924 पुरूष कुल 98,988 मतदाता 311 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति तथा जिला परिषद सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याषियों को अपना मत देंगे।
उन्होंने बतलाया कि वार्ड सदस्य पद के लिए 1812 नामांकन पर्चे दाखिल किए गए थे जिसमें 33 नामांकन पर्चे विभिन्न कारणों से अस्वीकृत कर दिए गए 31 अभ्यर्थी ने नामांकन वापस कर लिया तथा 370 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये। 25 पद रिक्त रह जाने के कारण 531 वार्ड सदस्य पद के लिए 1376 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में शेष बचे हैं।  जिनमें जामा से 400, जरमुण्डी से 422 और सरैयाहाट से 554 अभ्यर्थी हैं। मुखिया पद के लिए 456 नामांकन पर्चे दाखिल किए गए 11 के अस्वीकृत किये गए। 11 ने अपना नाम वापस ले लिए तथा 1 प्रत्याषी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये। चुनाव मैदान में 401 प्रत्याषी हंै। जिनमें जामा से 156, जरमुण्डी से 133 और सरैयाहट से 112 अभ्यर्थी शेष रह गये हैं। मुखिया के कुल 74 पदों के लिए चुनाव होगा।
पंचायत समिति सदस्य के लिए 424 नामांकन पर्ची दाखिल किए गए 11 के नामांकन पर्ची अस्वीकृत हुए 16 ने अपना नाम वापस ले लिया तथा 07 प्रत्याषी निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव मैदान में शेष प्रत्याषियों की संख्या 361 है। जिनमें जामा से 130, जरमुण्डी से 112 और सरैयाहाट से 119 अभ्यर्थी रह गए हैं। पंचायत समिति के लिए 93 पदों के लिए चुनाव होना था परन्तु 07 सदस्य निर्विरोध चुन लिये जाने तथा एक पद रिक्त रह जाने के कारण अब 85 पदों के लिए ही चुनाव होगा।
वहीं जिला परिषद सदस्य पद के लिए 125 नामांकन पर्चे दाखिल किए गए 01 नामांकन पर्ची अस्वीकृत किये गये 03 प्रत्याषियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। फलतः 83 प्रत्याषी चुनाव मैदान में डटे रह गये हैं। जिनमें जामा से 20, जरमुण्डी से 39 और सरैयाहाट से 24 अभ्यर्थी रह गए हैं। जिला परिषद के सभी 09 पदों के लिए चुनाव होंगे।
उपायुक्त ने बतलाया कि पहले दो चरण में कुल 72.78 प्रतिषत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। तीसरे और आखिरी चरण में मतदाता पूरे उत्साह के अपने अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदान प्रतिषत में और इजाफा कर देष और राज्य में अपने क्षेत्र को गौरवान्वित करें। 
उपायुक्त ने जामा, जरमुण्डी एवं सरैयाहाट के मतदाताओं से बिना भय और दवाब के निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने बतलाया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रषासन पूरी तरह चुस्त और मुस्तैद हैं। लोग भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसके लिए जिला प्रषासन ने जगह-जगह पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। जिला प्रषासन ने उपद्रव फैलाने वाले तत्त्वों की पहचान कर ली है और उन तत्त्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बतलाया कि तृतीय चरण में कुल 926 मतदान केन्द्रों पर मतदान सम्पन्न कराये जाने हैं जो 758 मतदान भवनों में स्थित है। 487 मतदान केन्द्र सामान्य, 255 संवेदनषील तथा 184 मतदान केन्द्र अति संवेदनषील हंै। इन मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराये जाने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्धसैनिक बल, जिला पुलिस बल एवं होमगार्डों की सेवा ली जा रही है। चुनाव में गड़बड़ी फैलानेवाले किसी भी तत्त्वों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रषासन ऐसे तत्वों के साथ बेहद सख्ती से पेष आयेगा। उन्होंने सभी मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है।




No comments:

Post a Comment