Tuesday 1 December 2015

दुमका, दिनांक 01 दिसम्बर 2015    प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 548
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 के तीसरे चरण में जामा, जरमुण्डी एवं सरैयाहाट में होने वाले मतदान के बावत दुमका के इन्डोर स्टेडियम में पार्टी वाईज तीन पालियों में प्रषिक्षण दिया गया। प्रथम पाली में जामा प्रखंड की पार्टी संख्या 1 से 170 तक को प्रषिक्षण दिया गया। वहीं क्रमषः दूसरी पाली में जामा प्रखंड की पार्टी संख्या 171 से 305 तक को, साथ ही जरमुण्डी प्रखंड की पार्टी संख्या 01 से 35 तक को एवं तीसरी पाली में जरमुण्डी प्रखंड की पार्टी संख्या 36 से 205 को प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी एवं मास्टर ट्रेनरों ने अपने सम्बोधन में प्रषिक्षणार्थियों को मतदान से पूर्व की जानेवाली सारी तैयारियाँ जैसे मतपेटिका खोलने एवं अस्थाई सील की विधि, मतदान कार्य के पूर्व की जानेवाली घोषणा, मतदान के दौरान किये जानेवाले मतदान पदाधिकारियों के दायित्त्व तथा मतदान समाप्ति के बाद पीठासीन पदाधिकारी की घोषणा एवं मतपेटिका के स्थाई सील करने संबंधी सारी व्यावहारिक जानकारियाँ दी। इसके साथ पीठासीन पदाधिकारियों को निर्देष भी दिया गया कि वे स्वयं अपने मोबाईल नं0 जो कार्मिक कोषांग में पंजीकृत है से मतदान केन्द्र पर पहुँचने से लेकर मतदान के दौरान मतदान प्रतिषत एवं मतदान समाप्ति की सूचना एसएमएस के माध्यम से 9611124269 नम्बर पर उपलब्ध करायेंगे। यदि किसी कारणवष नेटवर्क नहीं मिले तो किसी भी नम्बर से नियंत्रण कक्ष जिसका नम्बर प्रत्येक मतदान पदाधिकारी के नियुक्ति पत्र में अंकित है पर फोन करके सूचित करेंगे।

No comments:

Post a Comment