Wednesday, 2 December 2015

दुमका, दिनांक 02 दिसम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 550 

5 दिसम्बर को निभायें नागरिक कर्तव्य...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका 

मतदान के अधिकार को प्राप्त करने के लिए ना जाने हमारे कितने विभूतियों ने अपने प्राणों की आहूति दी है। चुनाव के समय मतदान का अधिकार ही हमारे हाथ में मिला वह हथियार है जिसकी सहायता से हम अपने पसंद के नीतिनियंताओं का चयन करते हैं। हमारे पहले की पीढ़ी के लोगों ने बड़ी-बड़ी कुर्बानियाँ देकर इस अधिकार को प्राप्त किया है। इसे व्यर्थ नही गँवाना चाहिए। उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा ने जरमंुडी उच्च विद्यायलय में अपने सम्बोधन में यह बातें कही। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् आयोजित इस कार्यक्रम में उपायुक्त ने बच्चों को मतदान के महत्त्व के बारे में विस्तार से जानकरी दी। उन्होंने बतलाया कि आज से लगभग 70 वर्ष पहले तक हमें अपने मन से कुछ भी करने की आजादी नहीं थी। उन्होंने बच्चों से कहा कि यह सही है कि आज के दिन आपको मतदान का अधिकार प्राप्त नही है परन्तु अपने-अपने माता पिता और पड़ोस के लोगोें को मतदान केन्द्र तक लाकर आप देष, समाज और कुल मिलाकर भारतीय लोकतंत्र को और सबल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहण कर सकते हैं। उन्होंने प्रत्येक बच्चों से यह आष्वासन लिया कि जबतक उनके परिजन अपने उंगलियों में लगे मतदान का निषान अर्थात् काली स्याही लगा न दिखा दें उन्हें मतदान कराने की जिद पर अड़े रहें। इस अवसर पर उपायुक्त ने बच्चों को अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने के बारे में भी कई आवष्यक सुझाव दिये। उन्होंने बतलाया कि आज जीवन में आगे बढ़ने हेतु कई अवसर एवं क्षेत्र हैं परन्तु हम तभी सफल हो सकते हैं जब हम भली प्रकार षिक्षित हांे। उपायुक्त ने बच्चों से कई प्रष्न भी पूछे जैसे लोकतंत्र क्या है, मतदान का अधिकार कब मिलता है आदि-आदि। बच्चों ने बड़े उत्साह से उपायुक्त द्वारा पूछे गये प्रष्नों का जवाब दिया।
इस अवसर पर उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, बी डी ओ जरमंुडी संजय कुमार तथा सी ओ जरमंुडी ने भी बच्चों को अभिप्रेरित किया। अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, षिक्षक षिक्षिकाओं सहित मीडिया एवं स्वीप कोषांग के जीवानन्द यादव, मदन कुमार, मो0 मोन्तसिर इकबाल, कन्हैयालाल दुबे, नवल किषोर झा, सुरेन्द्र नारायण यादव आदि उपस्थित थे।






No comments:

Post a Comment