Friday, 4 December 2015

दुमका, दिनांक 04 दिसम्बर 2015    प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 559 

बढ़ चढ़ कर लंे मतदान प्रक्रिया में भाग...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका

जामा, जरमुण्डी एवं सरैयाहाट प्रखंड के मतदाता भारी संख्या में निर्भीक होकर मतदान करें। स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान कराये जाने के लिए जिला प्रषासन ने मुकम्मल तैयारी कर ली है। चूँकि बाँकी प्रखंडों में मतदान कार्य सफलता पूर्व सम्पन्न हो चुका है। इसलिए  सम्पूर्ण जिला प्रषासन तीसरे चरण के पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु कृतसंकल्पित है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा ने तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त सेक्टर एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को सम्बोधित करते हुए जामा, जरमुण्डी एवं सरैयाहाट की जनता से अपील करते हुए यह बात कही। उन्होंने बतलाया कि सभी आवष्यक प्रषासनिक तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। तीसरे चरण में जामा, जरमुण्डी एवं सरैयाहट प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए मतदान कर्मियों को मतपेटिका सहित तमाम आवष्यक सामग्री एवं वाहन उपलब्ध करा दिये गये हैं। सभी मतदान कर्मी अपने पुलिस पदाधिकारी के साथ अपने अपने मतदान केन्द्र की ओर प्रस्थान कर चुके हैं।
उन्होंने बतलाया कि तीसरे चरण पंचायत चुनाव के लिए कोई भी कलस्टर प्वाईन्ट नहीं बनाया गया है। फलतः मतदान सम्पन्न करने के बाद सभी मतदान पदाधिकारी अपने सेक्टर एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट से समन्नवय बनाकर सीधे $2 बालिका उच्च विद्यालय स्थित वज्रगृह तक आना सुनिष्चित करेंगे। उपायुक्त ने सभी कर्मियों से दिये गये सुरक्षा मानकों का सख्ती से अनुपालन सुनिष्चित करने का निदेष दिया। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों से अपना मोबाईल स्वीच हमेषा आॅन रखने की बात कही। मतदान कर्मियों, सेक्टर और पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को प्रेक्षक जनमेजय ठाकुर, अपर समाहत्र्ता उदय प्रताप ने भी सम्बोधित किया।
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, प्रेक्षक जनमेजय ठाकुर, अपर समाहत्र्ता उदय प्रताप तथा जिले के अन्य आलाधिकारियों ने सभी मतदान पदाधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराये जाने की शुभकामना दी साथ ही जामा, जरमुण्डी एवं सरैयाहाट प्रखंड के मतदाताओं से निर्भीक होकर भारी तादाद में मतदान में भाग लेने की अपील की है।



No comments:

Post a Comment