दुमका, दिनांक 02 दिसम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 552
सभी उपद्रवी तत्वों पर प्रषासन की रहेगी पैनी नजर...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका
सभी उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटेगा प्रषासन ताकि निर्भीक और निष्पक्ष होकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उपायुक्त, दुमका राहुल कुमार सिन्हा ने जरमुण्डी प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में तीसरे चरण पंचायत चुनाव के अन्तर्गत जामा, जरमुण्डी एवं सरैयाहाट प्रखण्ड में 5 दिसम्बर को होने वाले मतदान के लिए की गई तैयारियों के समीक्षा के क्रम में यह बात कही। उन्होंने बतलाया कि पिछले दो चरणों में बेहद शान्ति से चुनाव कार्य सम्पन्न हो चुके हैं। तीसरे चरण के पंचायत चुनाव में सम्पुर्ण जिला प्रषासन पूरी चुस्ती मुस्तैदी एवं तत्परता से स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सम्पन्न कराने हेतु कृतसंकप्ति है। उन्होंने बतलाया कि तीनों प्रखण्ड के आम मतदाता भयमुक्त होकर उल्लासित वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला ने बतलाया कि भयमुक्त मतदान कराने हेतु सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। उपद्रवी तत्वों को देखते ही उससे सख्ती से निपटने का आदेष सुरक्षा बलों को दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर स्थैतिक एवं चलन्त पुलिस दस्ता अपनी पैनी नजर बनाये हुये है। गड़बड़ी फैलाने वाले तत्वों को पूर्व में ही चिह्नित किया जा चुका है। ऐसे तत्वों द्वारा गड़बड़ी फैलाते ही तुरंत दबोच लिया जायेगा।
बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, पुलिस उपाधीक्षक अषोक कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुण्डी संजय कुमार, अंचल अधिकारी जरमुण्डी परमेष कुषवाहा, प्रखंड विकास पदाधिकारी जामा विवेक विनय सुमन, अंचल अधिकारी जामा शैलेष कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरैयाहाट गौतम कुमार, अंचल अधिकारी सरैयाहाट जे0जे0लाकड़ा, जरमुण्डी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर, थाना प्रभारी जामा प्रमोद कुमार सिंह, थाना प्रभारी हंसडीहा अजय कुमार, थाना प्रभारी सरैयाहाट डाॅ0 अजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी तालझारी अमित लाकड़ा उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment