दुमका, दिनांक 12 दिसम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 576
मतगणना की सभी तैयारियाँ कर्मी...
- राहुल कुमार सिन्हा उपायुक्त, दुमका
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बतलाया कि मतगणना से सम्बन्धित समस्त प्रषासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। इस संबंध में उन्होंने बतलाया कि 13 दिसम्बर को दुमका जिले के 10 प्रखंडों में हुए पंचायत चुनाव का मतगणना 3 मतगणना स्थल क्रमषः राजकीय पोलिटेकनिक महाविद्यालय दुमका, $2 जिला स्कूल, दुमका तथा $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, दुमका में प्रातः 8 बजे से आरम्भ हो जाएगा।
उपायुक्त ने बतलाया कि 13 दिसम्बर को राजकीय पोलिटेकनिक महाविद्यालय दुमका में 13 दिसम्बर 2015 को गोपीकान्दर प्रखण्ड के ओड़मो, कुष्चिरा, मुसना, गोपीकान्दर, टायजोर, काठीकुण्ड प्रखंड के बड़ा चापुडि़या, पीपरा, विछियापहाड़ी, असनापहाड़ी, तेलियाचक बाजार, षिकारीपाड़ा प्रखण्ड के गन्द्रकपुर, मुड़ायाम, कुषपहाड़ी, बरमसिया, मोहुलपहाड़ी, सोनाढ़ाब, पलासी, बाकीजोर, हीरापुर बांसपहाड़ी पंचायत, तथा रामगढ़ प्रखंड के गंगवारा, सिलठा ए, पहाड़पुर, कांजो, छोटी रणबहियार, भातुडिया बी, धोबा, लखनपुर, कारूडीह, डांड़ो के मतों की गिनती होगी।
उपायुक्त ने बतलाया कि $2 जिला स्कूल, दुमका में 13 दिसम्बर को मसलिया प्रखण्ड के खुटोजोरी, बड़ाडुमरिया, बास्कीडीह, मसानजोर, गुमरो, सुग्गापहड़ी, रांगा, हारोरायडीह, कठलिया और कोलारकेन्दा पंचायत की मतगणना दुमका प्रखण्ड के हरिपुर, गादीकौरेया, कैराबनी, मालभंडारो, भुरकुण्डा, घाटरसिकपूर, कुरूवा, सरूवा, दुधानी और पुराना दुमका के पंचायत की मतगणना एवं रानेष्वर प्रखण्ड के तालडंगाल, मोहुलबना, धनभाषा, आसनबनी, सालतोला, सुखजोड़ा, पाथरा, कुमिरदाहा, शादीपुर, बाँसकुली, पंचायत की मतगणना होगी।
उपायुक्त ने बतलाया कि 13 दिसम्बर को $2 $ राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, दुमका में जामा प्रखण्ड के तपसी, सिमरा, ढ़ोढ़ली, सिकटिया, आसनसोल कुरूवा, बारा, थानपुर, नवाडीह, भटनियाँ, पलासी। जरमुण्डी प्रखण्ड के शंकरपुर, जौंका, तेतरिया, सहारा, बरमसा, चोरखेदा, बनवारा, खरबिला, राजसिमरिया, भालकी तथा सरैयाहाट प्रखण्ड के गादी झोपा, कर्णपुरा, सालजोरा बन्दरी, रकसा, चरकापाथर, चन्दूबथाना, पथरा, सरैया, मंडलडीह, धनवै पंचायत का मतगणना होगा।
उपायुक्त ने मतगणना केन्द्र पर किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ एवं मोबाईल, टैब या संचार उपकरण तथा तंबाकू, पान-मसाला, गुटखा आदि लेकर जाने पर सख्त प्रतिबंध लगाया है। उन्होने सभी मतगणना कर्मियों से प्रातः 6 बजे तक अपने-अपने मतगणना स्थल पर निष्चित रूप से पहुँच जाने का निदेष दिया है।
No comments:
Post a Comment