Wednesday, 16 December 2015

दुमका, दिनांक 16 दिसम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 586 

बैंक 30 हजार बच्चों का बैंक खाता अभियान चलाकर खोलें...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका
बैंक से जुड़े मुद्दों, समाज कल्याण पहाडि़या कल्याण पेंषन और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन की समीक्षा करते हुए दुमका के उपायुक्त ने कहा कि छात्रवृत्ति के लिए लम्बित लगभग 30 हजार बच्चों के बैंक के खाते अभियान चलाकर या कैम्प लगाकर खोले जाएं ताकि सभी बच्चों के खातों में छात्रवृत्ति की राषि जा सके। उपायुक्त ने बताया कि पर हजार बच्चों के खातों में छात्रवृत्ति की रकम चली गयी है। बैंक ऋण स्वीकृत करने मंे टाल मटोल ना करें - ससमय आवेदनों का निष्पादन करें। 28 दिसम्बर के पूर्व सभी लम्बित ऋण आवेदन स्वीकृत कर लोन दिए जाएं।
उपायुक्त ने कहा कि रबी फसल को देखते हुए के0सी0सी0 लोन की स्वीकृति का काम भी यथाषीघ्र पूरा किया जाना चाहिए। जिला और प्रखंड कृषि कार्यालय में समन्वय स्थापित रहने तथा तत्पर होकर कार्य करने का निदेष उपायुक्त ने दिया। बैठक में लीड बैंक मनेजर एवं सभी बैकों के समन्वयक उपस्थित थे।

      

No comments:

Post a Comment