Friday 4 December 2015

दुमका, दिनांक 04 दिसम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 557 

जान लें - किस दिन किस पंचायत की होगी मतगणना...
- राहुल कुमार सिन्हा उपायुक्त, दुमका 
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मतगणना के सम्बन्धित विस्तृत ब्यौरा देते हुए कहा कि सभी अभ्यर्थी इसी कार्यक्रम के अनुसार मतगणना स्थल पर निर्धारित तिथि एवं समय पर पहुँचंे।
राजकीय पोलिटेकनिक महाविद्यालय दुमका
उपायुक्त ने बताया कि प्रथम चरण में होनेवाले मतदान की मतगणना के लिए राजकीय पोलिटेकनिक महाविद्यालय दुमका में 13 दिसम्बर 2015 को गोपीकान्दर प्रखण्ड के ओड़मो, कुष्चिरा, मुसना, गोपीकान्दर, टायजोर, काठीकुण्ड प्रखंड के बड़ा चापुडि़या, पीपरा, विछियापहाड़ी, असनापहाड़ी, तेलियाचक बाजार, षिकारीपाड़ा प्रखण्ड के गन्द्रकपुर, मुड़ायाम, कुषपहाड़ी, बरमसिया, मोहुलपहाड़ी, सोनाढ़ाब, पलासी, बाकीजोर, हीरापुर बांसपहाड़ी पंचायत, तथा रामगढ़ प्रखंड के गंगवारा, सिलठा ए, पहाड़पुर, कांजो, छोटी रणबहियार, भातुडिया बी, धोबा, लखनपुर, कारूडीह, डांड़ो के मतों की गिनती होगी।
उन्होने बताया कि 14 दिसम्बर को गोपीकान्दर प्रखंड के सुरजूडीह, खरौनी बाजार, काठीकुण्ड प्रखंड के आस्ताजोड़ा, कदमा, चन्दनपहाड़ी, कालाझार, बड़तल्ला, षिकारीपाड़ा प्रखंड के ढाका, षिवतल्ला, खाड़ुकदमा, षिकारीपाड़ा, जामुगुडिया, शहरपुर, चितरागडि़या, सरसडंगाल, झुनकी, पिण्डरगडि़या, तथा रामगढ़ प्रखंड के बड़ी रणबहियार, भालसुमर, बौडि़या, लतवेरवा, भातुडि़या ए, अमड़ापहाड़ी, पथरिया, महुबना, बन्दरजोरा, ठाड़ीहाट के मतों की गिनती होगी।
इसी क्रम में उन्होंने यह भी बताया कि 15 दिसम्बर को काठीकुण्ड प्रखंड के झिकरा, धावाडंगाल, षिकारीपाड़ा प्रखंड के सिमानीजोर, मलुटी, तथा रामगढ़ प्रखंड के अमरपुर, बरमसिया, नौखेता, कांजवे, कोआआम, सिलठा बी, सुसनिया के मतों की गिनती होगी।
$2 जिला स्कूल, दुमका
उपायुक्त ने बतलाया कि $2 जिला स्कूल, दुमका में 13 दिसम्बर को मसलिया प्रखण्ड के खुटोजोरी, बड़ाडुमरिया, बास्कीडीह, मसानजोर, गुमरो, सुग्गापहड़ी, रांगा, हारोरायडीह, कठलिया और कोलारकेन्दा पंचायत की मतगणना दुमका प्रखण्ड के हरिपुर, गादीकौरेया, कैराबनी, मालभंडारो, भुरकुण्डा, घाटरसिकपूर, कुरूवा, सरूवा, दुधानी और पुराना दुमका के पंचायत की मतगणना एवं रानेष्वर प्रखण्ड के तालडंगाल, मोहुलबना, धनभाषा, आसनबनी, सालतोला, सुखजोड़ा, पाथरा, कुमिरदाहा, शादीपुर, बाँसकुली, पंचायत की मतगणना होगी। 
उपायुक्त ने कहा कि 14 दिसम्बर को मसलिया प्रखण्ड के कुंजबोना, नयाडीह, गोलबन्धा, धोबनाहरिणबहाल, रानीघाघर, आमगाछी, दलाही, बेलियाजोर, कुसुमघाटा, हाथियापाथर, पंचायत की मतगणना, दुमका प्रखंड के राजबाँध, बड़तल्ली, मुड़भंगा, घासीपुर, रामपुर, बन्दरजोरी, लखीकुण्डी, आसनसोल, केषियाबहाल, पारसिमला और रानेष्वर प्रखण्ड के रंगलिया, दक्षिणजोल, हरिपुर, पाटजोर, वृन्दावनी, बिलकान्दी और गोविन्दपुर पंचायत की मतगणना होगी। 
उपायुक्त ने बताया कि 15 दिसम्बर को मसलिया प्रखण्ड के सापचाला, दुमका प्रखंड के बेहराबाँक गोलपुर, कड़हरबील, दरबारपुर, रानीबहाल पंचायत की मतगणना होगी। 
$2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, दुमका
उपायुक्त ने बतलाया कि 13 दिसम्बर को $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, दुमका में जामा प्रखण्ड के तपसी, सिमरा, ढ़ोढ़ली, सिकटिया, आसनसोल कुरूवा, बारा, थानपुर, नवाडीह, भटनियाँ, पलासी। जरमुण्डी प्रखण्ड के शंकरपुर, जौंका, तेतरिया, सहारा, बरमसा, चोरखेदा, बनवारा, खरबिला, राजसिमरिया, भालकी तथा सरैयाहाट प्रखण्ड के गादी झोपा, कर्णपुरा, सालजोरा बन्दरी, रकसा, चरकापाथर, चन्दूबथाना, पथरा, सरैया, मंडलडीह, धनवै पंचायत का मतगणना होगा। 14 दिसम्बर को जामा प्रखण्ड के खटंगी, नाचनगडि़या, चिकनियाँ, भैरवपुर, मोहुलबना, सरसाबाद, टेंगधोवा, भुटोकोडि़या, बेदिया, छैलापाथर। जरमुण्डी प्रखंड के कालाडुमरिया, रायकिनारी, गरडा अमराकुण्डा, कुषमाह, चिकनियाँ, हथनामा, नोनीहाट, पेटसार, ठेकचाधोंघा, चगराबहियार, पुतलीडाबर, तथा सरैयाहाट प्रखण्ड के माथाकेषो, दिग्घी, कोरदाहा, मटिहानी, ककनी, बनियारा, बभनखेता, हँसडीहा, बढैत तथा केन्दुआ पंचायत के मतों की गिनती होगी। उपायुक्त ने बतलाया कि 15 दिसम्बर को जामा प्रखण्ड के आसनजोर, लगला, चिगलपहाड़ी। जरमुण्डी प्रखण्ड के बरमसिया, झनकपुर, पहरीडीह, कुषमाहा, भौड़ाबाद, सिंहनी, हरिपुर बाजार तथा सरैयाहाट प्रखण्ड के नवाडीह, धौनी, बरमनियाँ, कुषियारी तथा लकड़बाँक पंचायत के मतों की गिनती होगी।


No comments:

Post a Comment