Wednesday, 31 May 2017

दुमका, 31 मई 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 273

700 तसर कीटपालकों ने रानेष्वर प्रखण्ड आम सभा किया
रानेश्वर प्रखण्ड के तालडगाल पंचायत अन्तर्गत चड़कापाथर गाॅव में सुधीर कुमार सिंह, सहायक निदेषक रेषम उद्योग की अध्यक्षता में विभिन्न पंचायत एवं गाॅवो के 700 तसर कीटपालकों ने आम सभा में लगभग ने पूर्व में दिगलपहाडी में हुए बैठक में लिये गये निर्णय के अनुरूप संगठन का नाम, संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव एवं कार्यकारणी का गठन का निर्णय लिया। सुधीर कुमार सिंह आम सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के कीटपालक नया इतिहास बना रहे हैं जो आने वाले समय में यह संगठन कीटपालकों के उन्नति एवं समृद्धि का वाहक रहेगा। सुधीर कुमार सिंह ने संगठन के विभिन्न पहलुओं में प्रकाष डालते हुए कहा कि संगठित हो कर कार्य करने से लागत में कमी, उत्पादन एवं गुणवŸाा में वृद्धि, जंगल की सुरक्षा, तसर खाद्य पौधे कर समृद्धि, अड्डा बाडी के निःसक्रमण में फायदा, पर्यावरण की सुरक्षा आदि। आज की आम सभा में कीटपालकों द्वारा छः प्रस्ताव पारित किया गया। 
आम सभा एवं कार्यकारणी गठन के निहित प्रेक्षक के रुप में विनय रंजन सलाहकार राम लखन प्रकाष बनाये गये। इस कार्यक्रम में शम्भुनाथ झा प्रबंधक, प्रदीप कुमार अधिदर्शक, कैलु किस्कू, राजु साह, सुरज साह, धनीराम हाॅसदा, जेबियर सुन्डी आदि उपस्थित थे।
चडकापाथर स्कूल में दिनांक 07 जून 2017 को घिच्चा एवं कटिया बनाने का प्रषिक्षण दिया जाने का निर्णय लिया गया, इसके लिये अग्र परियोजना केन्द्र षिकारीपाडा से सहयोग माॅगने का निर्णय लिया गया।





Tuesday, 30 May 2017

दुमका, 30 मई 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 272

दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में सफल छात्रों को बधाई...
- राहुल कुमार सिन्हा उपायुक्त, दुमका
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2017 एवं वार्षिक इंटर परीक्षा 2017 में सफल हुए विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने आईसीएससी के दसवीं एवं बारहवीं तथा सीबीएससी के बारहवीं के सफल परीक्षार्थियों को अपने एक संदेष में कहा कि यह महज एक पड़ाव है और अगले चार पांच वर्ष के कठिन परिश्रम की चुनौती सामने है। आप युवा अपने परिश्रम से ही अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। उपायुक्त ने छात्रों के साथ सभी षिक्षकों एवं विद्यालय परिवार को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि निजी एवं सरकारी विद्यालयों के सभी टाॅपरों को सूचना भवन दुमका में सम्बोधित करेंगे।   
आज रांची में घोषित हुई झारखण्ड अधिविद्य परिषद के परिणाम में माध्यमिक परीक्षा में दुमका जिला के 55 प्रतिषत विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। झारखण्ड में दुमका जिला का 17वें स्थान पर रहा। सन् 2016 में दुमका जिला 23 वें स्थान पर था। परीक्षाफल पर प्रतिक्रिया देते हुए धर्मदेव राय जिला षिक्षा पदाधिकारी दुमका ने कहा कि इस सफलता के लिए परीक्षार्थियों, षिक्षकों, प्रधानाध्यापकों को बहुत बहुत बधाई। धर्मदेव राय ने षिक्षकों की निरंतर घटती संख्या के बावजूद अच्छे परिणाम के लिए विभाग द्वारा किये गये प्रयासों तथा विषयवार माॅडल प्रषनपत्र का निर्माण, एक्सट्रा क्लासेस का संचालन मासिक परीक्षा का आयोजन, विषयवार षिक्षकों के रेषनलाइजेषन के तहत किये गये प्रतिनियोजन, आदि को जिम्मेवार माना और कहा कि षिक्षकों ने भी काफी प्रयास किया है। 
सफल परीक्षार्थियों को प्रेरित करते हुए धर्मदेव राय ने कहा कि यह आपके कैरियर की पहली सीढ़ी है, आखिरी नहीं। आगे बढ़े, अच्छे षिक्षण संस्थानों में दाखिला ले और अपने कैरियर को चुनें। 
असफल परीक्षार्थियों को कहा कि प्रयास करने वाले ही सफल या असफल होता है। आप किसी के दिल का टुकड़ा हैं। अतः कोई गलत कदम नहीं उठायें। अभिभावकों से भी अनुरोध है कि वे अपने बच्चों को कोसें नहीं बल्कि साथ दें। ध्यान रहे कि असफल व्यक्ति ही सफल होता हैं।


Monday, 29 May 2017

दुमका, 29 मई 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 271

षिकारीपाड़ा प्रखण्ड में तसर उत्पादकों का समिति गठित
षिकारीपाड़ा प्रखण्ड के जामुगड़िया पंचायत अंतर्गत कुषबोना गाॅंव में प्रखण्ड में तसर उत्पादको का बैठक संपन्न हुआ। 01 मई मजदूर दिवस के अवसर पर पुर्व में निर्णय लिया गया था कि माह में तसर उत्पादकों का संगठन तैयार हो जायेगा। इसी आलोक में आज तसर उत्पादकों के समिति का गठन एवं पदाधिकारी का चुनाव हेतु बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता सहायक उद्योग निदेषक (रे0) दुमका, श्री सुधीर कु0 सिंह कर रहे थे। अपनी संबोधन में श्री सिंह ने प्रसन्नता जाहिर किया कि आज तसर उत्पादक एक महत्वपुर्ण निर्णय ले रहें हैं। साथ ही संगठन एवं समिति के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाष डालते हुए उन्हांेने कहा कि संगठन में बहुत ही अधिक ताकत है। संगठित होकर कार्य करने से उत्पादन में वृद्धि, गुणवत्ता में वृद्धि, लागत में कमी, सुरक्षा के दृष्टिकोण से फायदेमंद, पर्यावरण की सुरक्षा जंगल की सुरक्षा, तसर खाद्य पौधों की सुरक्षा एंव समृद्धि आदि। आज के इस आयोजन में लगभग 500 तसर कीटपालक प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों से एकत्रित हुए जिसमें तसर कीटपालाकों ने 07 प्रस्ताव पारित किये।
सर्व सहमति से तसर उत्पादको द्वारा अपने संगठन का नाम आर्दष तसर विकास समिति रखने का निर्णय लिया गया। 21 सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया। आज के इस बैठक में इस समिति के अध्यक्ष के रूप में श्रीमति आम्बोती मुर्मू, रसनाला, उपाध्यक्ष श्री पियुष टुडू, कोषाध्यक्ष श्री चारू हेम्ब्रम, सचिव श्री राजेष मुर्मू, सह सचिव श्रीमति सिपोरा मुर्मू, एवं 16 कार्यकारणी के सदस्यों का चुनाव उपस्थित तसर कीटपालकों द्वारा ध्वनि मत से चयन कर प्रस्ताव पारित किया गया जो भिन्न पंचायत एवं गाॅंव के हैं।
आज के बैठक में निर्णया लिया गया कि 21 सदस्यीय समिति प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को बैठक करेंगें तथा तसर उत्पादकों के विकास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर उसे क्षेत्र में किर्यान्वित करेंगें
आज के बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि वर्ष में 02 बार तसर कीटपालकों का आम सभा होगा जिसमें समीक्षा की जायेगी तथा 21 सदस्यीय समिति के  पदाधिकारियों के कार्यकाल के अवधि विस्तार पर भी निर्णय लिया जायेगा।
आज के इस बैठक एवं समिति गठन के निहित प्रेक्षक के रूप में शंभू नाथ झा, प्रबंधक एवं अमित टुडू, परियोजना प्रबंधक बनाये गये थे। आज के इस आयोजन में श्रुति साक्षी, सलाहकार, अम्बिका पासवान, सुनील कु0 चैबे, षिवधन हेम्ब्रम, जोगेष हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे। रेषम विभाग की ओर से एक जीवंत प्रर्दषनी का भी आयोजन किया गया था।







Saturday, 27 May 2017

दुमका, 27 मई 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 270

बेखौफ होकर विकास की राह पर चल पड़ें...
- दिनेष चन्द्र मिश्र, आयुक्त संताल परगना प्रमंडल, दुमका 
नारगंज मंे दुमका के तीन प्रखंडों के छह पंचायतों के सोलह गांव में चल रहे फोकस एरिया विकास योजना के कार्यान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा संताल परगना के आयुक्त दिनेष चन्द्र मिश्र ने किया। समीक्षा बैठक झारखण्ड सरकार की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा तथा पुलिस महानिदेषक डी के पाण्डेय के द्वारा किया जाना निर्धारित था। किन्तु मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने बताया कि रांची से दुमका के बीच मौसम की खराबी के कारण मध्य रास्ते से हेलीकाॅप्टर को वापस रांची जाना पड़ा। मुख्य सचिव ने आयुक्त एवं डीआईजी संताल परगना को बैठक के लिए अधिकृत करते हुए दुमका के उपायुक्त को यह संदेष दिया कि फोकस एरिया विकास के लिये निर्धारित 30 विन्दुओं पर विषेष रूप से कार्य प्रगति के लिए सभी अधिकारी तत्पर प्रयास करें। 
समीक्षा बैठक में आयुक्त संताल परगना ने कहा कि फोकस एरिया पर अपने आप को फोकस कर लें। लोकतंत्र की यह सबसे बड़ी चुनौती है कि विकास की प्रतीक्षा में खड़े अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कुराहट लायी जाय। उन्होंने  अनुमंडल पदाधकारी दुमका को यह निदेष दिया कि वे स्वयं अपने नेतृत्व में फोकस एरिया के सभी पंचायतों में हेल्थ कैम्प का आयोजन करवायें तथा वहीं पर दिव्यांगों को प्रमाण पत्र दिये जायें। दिव्यांगों से यह उम्मीद करना बेमानी होगा कि वे मुख्यालय दुमका आकर अपना प्रमाण पत्र बनवाये। हमें संवेदनषील होकर दिव्यांगों के पास पहुंचना होगा और उनके प्रमाण पत्र बनाने होंगे। उन्होंने काठीकुण्ड से नारगंज के बीच जोड़े जाने वाली सड़कों की समीक्षा करते हुए कहा कि इरकाॅन हो या कोई भी कम्पनी सड़क निर्माण की गुणवत्ता को बनाये रखना होगा अन्यथा कार्रवाई की जायेगी। फोकस एरिया के सभी पंचायतों को सड़कों से जोड़ें तथा इसपर विषेष ध्यान दिया जाय। फोकस एरिया के सभी किसानों को बीज समय पर मिले। ऐसा ना हो कि केवल खानापूरी हो जाय। जिला भूमि संरक्षण विभाग द्वारा पिछले पांच वर्षों में इन क्षेत्रों में बनाये गये तालाबों और चेक डैम का सर्वेक्षण करने का आदेष आयुक्त तथा उपायुक्त ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को दिया। आयुक्त ने कहा कि इन क्षेत्रों में विषेष रूप से गव्य पालन को बढ़ावा दिया जाना चाहिये। तसर के उत्पादन में दुमका जिला अग्रणी है और दुमका में काठीकुण्ड सबसे आगे है। अतः नारगंज में भी इसके समेकित विकास को बढ़ावा दिया जाना चाहिये। कौषल विकास के तहत 173 युवाओं को चिन्हित कर 133 को प्रषिक्षित किया गया है। उपायुक्त ने इन्हें रोजगार से जोड़ने तथा बैंक के माध्यम से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अथवा स्टार्टअप के तहत ऋण दिये जाने की बात कही। 
समीक्षा बैठक का पूरा संचालन और उपलब्धियों एवं कार्ययोजना के बारे में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि काठीकुण्ड के नारगंज पुलिस कैम्प के दायरे में बिछिया पहाड़ी पंचायत के मझिला सरूवापानी एवं सरूवापानी, आसनपहाड़ी पंचायत के धनकुट्टा, बड़ाचापुड़िया पंचायत के आमगाछी तथा काठीकुण्ड के जमनी पुलिस कैम्प के बिछियापहाड़ी पंचायत के चैधर, आमतल्ला, जमनी और तालपहाड़ी में फोकस एरिया विकास कार्यक्रम चल रहा है। उन्होंने बताया कि गोपीकान्दर के सिलंगी पुलिस कैम्प के ओड़मों पंचायत के चुजो, खटंगी, महुलडाबर एवं खटगांव तथा रामगढ़ प्रखंड के डाडो पुलिस कैम्प के डाडो पंचायत के केन्दुआ एवं महुआपाथर तथा गोड्डा जिले का दामोडीह गांव में फोकस एरिया विकास योजना के तहत विकास के कार्य किये जा रहे हैं। 
उपायुक्त ने बताया इन क्षेत्रों जिला प्रषासन के द्वारा प्रभावी जनसंवाद तथा रात्रि विश्राम भी किया गया है। विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य उप केन्द्रों के साथ रोजगार सेवक, कृषक मित्र, दुग्ध मित्र, आर्या, सखी मंडल, स्वयं सेवक, तथा मेट जैसे पदों पर रिक्तियों को भरा गया है तथा कई मामलों में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन गांवों में विकास के लिए विकास दूतों का चयन किया गया है। दो नये जन वितरण प्रणाली दुकान की आवष्यकता है इसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। 
समीक्षा बैठक के उपरांत एक जनसभा के माध्यम से सभी अधिकारी ग्रामीणों से मिले तथा उनके साथ बैठकर खिचड़ी सह भोज में भाग लिया। जनसभा में आयुक्त दिनेष चन्द्र मिश्र ने कहा कि अगर हम संकल्प कर लें और प्रतिबद्ध प्रयास करें तो हमें अपने मंजिल तक पहुंचने से कोई रोक नहीं सकता। कोई दिगभ्रमित कर राह से भटका नहीं सकता। डीआईजी अखिलेष कुमार झा ने कहा कि नारगंज के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। एक वर्ष पूर्व जो चेहरे सहमे हुए थे वे आज हौसले और उत्साह के साथ दमक रहे हैं। जनसभा में सबका स्वागत करते हुए दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है। सब के सहयोग और साझे प्रयास की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अवसर आ गया है कि ग्रामीण अपनी शक्ति को पहचाने और गरीबी छोड़कर समृद्धि की ओर चल पड़ें। 
इस अवसर पर कालाझार, अस्ताजोड़ा और कदमा पंचायत के मुखिया को जिरो ड्राॅप अउट के लिए सम्मानित किया गया। आयुक्त संताल परगना तथा डीआईजी ने काठीकुण्ड एवं रामगढ़ के कस्तुरबा आवासीय विद्यालयांे में फोकस एरिया के ड्राॅप आउट बच्चियों का नामांकन किया तथा इन्हें स्कूल बैग भी प्रदान किया। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत अस्ताजोड़ा पंचायत के आषियाना खातून को मुख्यमंत्री लाडली योजना के तहत अन्नुप्रिया कुमारी को चेक और प्रमाण पत्र दिया गया। महिला स्वयं सहायता समूहों में ब्यूटी महिला मंडल एवं सूर्यमुखी महिला मंडल को 15-15 हजार रुपये की चक्रीय निधि का चेक तथा कियाफूल महिला मंडल को 50 हजार रुपये का बैंक लिंकेज प्रदान किया गया। राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंषन के तहत अनंत मरांडी, मुनी किस्कू, बाबुराम हांसदा, चंादमुनी देवी, बिटिया किस्कू, लीलमुनी मरांडी तथा परम राय को पेंषन स्वीकृति का आदेष प्रदान किया गया। राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के तहत पानमती सोरेन, रजीदा बीबी, बीबी ओएसा, बड़की हांसदा, शंकरी देवी, नाचोन सोरेन, शंकरी देवी को 10-10 हजार रुपये के राषि प्रदान की गयी। कृषि विभाग के तहत तेलहन विकास योजना अन्तर्गत सोयाबीन के बीज छोटामानसिंह सोरेन, मुरली सोरेन, चरन सोरेन, सोमलाल मरांडी तथा मूंगफली के बीज बड़ामानसिंह सोरेन, नोरेन सोरेन, मिकाईल सोरेन, सनातन मुर्मू, बजल मुर्मू, ब्रेंथियुस सोरेन को दिया गया। 
कार्यक्रम में आयुक्त संताल परगना प्रमंडल दिनेष चन्द्र मिश्र, डीआईजी संताल परगना अखिलेष झा, उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल, एसएसबी कमांडेंट सुजीत, उप विकास आयुक्त शषिरंजन, डीएफओ डा अभिषेक, अनुमंडल पदाधिकारी जयप्रकाष झा, उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, क्षेत्रीय षिक्षा उप निदेषक अषोक कुमार शर्मा, निदेषक डीआरडीए दिलेष्वर महतो, निदेषक आईटीडीए षिषिर कुमार सिन्हा, जिला षिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, जिला षिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार, नजारत उप समाहर्ता डा सुदेष, सिंहासन कुमारी, बीडीओ अमित कुमार, सीओ चंदन कुमार सिंह, चन्द्रषेखर पाण्डेय, पवन पाण्डेय, नागेन्द्र तिवारी, कौषिक कुमार सिंह तथा बड़ी संख्या में विभिन्न विभागांे के पदाधिकारी, हजारों की संख्या में ग्रामीण, कलादल के सदस्य, मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।












Friday, 26 May 2017

दुमका, 27 मई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 269

उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा द्वारा दिये गये निदेश के आलोक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल-2 द्वारा दिनांक 24 एवं 25 मई 2017 तक कुल 146 अदद ड्रिल्ड नलकूपों को साधारण मरम्मति द्वारा चालू किया गया है। जिनमें दुमका प्रखंड के निकटवर्ती सड़क किनारे सड़क टोला बंदरकोंदा दरवारपुर, मंगल सोरेन बाॅसकुली रोड रानीबहाल रानीबहाल, बिमल सोरेन मोहली टोला मुड़जोड़ा रानीबहाल, राजेश गोराई मुड़जोड़ा रानीबहाल, तापस चटर्जी मुड़जोड़ा रानीबहाल, हटिया मुड़जोड़ा रानीबहाल, सुलेमान अंसारी मुस्लिम टोला बालजोड़ी पारशिमला, सफारूदीन अंसारी मुस्लिम टोला बालजोड़ी पारशिमला, देवी प्रसादर साह पुराना मुखिया टोला दामरी दरवारपुर, प्रधान घर प्रधान टोला सुड़ीफलान दरवारपुर, बस स्टेण्ड सड़क टोला नाराताला दरवारपुर, अरूण मंडल मंडल टोला फसिया डंगाल हरिपुर, हीरालाल झा ब्रामम्हन टोला रघुनाथगंज कुरूवा, राजकुमार मिर्धा हटिया टोला गाॅदो बड़तल्लि, लक्ष्मण रजक रजक टोला चैनपुर भुरकुण्डा, राजेन रजक रजक टोला चैनपुर भुरकुण्डा, दुर्गा मंदिर रजक टोला चैनपुर भुरकुण्डा, कांचन रजक रजक टोला चैनपुर भुरकुण्डा, साजन देहरी पहाड़िया टोला चैनपुर भुरकुण्डा, सीताराम किस्कु चितान टोला चिरूडीह दरवारपुर, कारू हेम्ब्रम ताला टोला चिरूडीह दरवारपुर, रामेश्वर टुडु रस्सि टोला कुलडीहा दरवारपुर, प्रा0वि0 पहाड़पुर रानीबहाल, डिलर घर के पास असुरदाहा रानीबहाल एवं निर्मल सोरेन तोला टोला चिरूडीह दरवारपुर।
मसलिया प्रखंड के निकटवर्ती वंशीधर महतो बीच टोला फुलशहरी कुसुमघाटा, स्कुल परिसर नीचे टोला फुलशहरी कुसुमघाटा, शिव मंदिर भंगाडिह आमगाछी, सोनाधन हाॅसदा नारायणपुर रांगा रांगा, प्रेम सोरेन उपर टोला जामजुड़ी रानीघाघर, धनेश्वर राय राय टोला सितपहाड़ी गुमरो, मोतीलाल हाॅसदा बीच टोला दुधीचुआॅ खुटोजोरी, हीरालाल पहाड़िया पहाड़िया टोला रांगाटाॅड़ खुटोजोरी, मुखिया घर के पास तिरिल टोला कोलारकोंदा कोलारकोंदा, मैथुस लाल मुर्मू चहाकी टोला धरमपुर कठलिया, गंगा मुर्मू कर्मा टोला धरमपुर कठलिया, दुबे बाबा मंदिर आमदाहा कठलिया एवं महाबिर सिंह नवजोरा बड़डुमरिया।
जामा प्रखंड के निकटवर्ती ठाकुर राय उपर टोला बजरमारा चिगलपहाड़ी, आॅगनबाड़ी केन्द्र बजरमारा चिगलपहाड़ी, जगरनाथ राय बजरमारा चिगलपहाड़ी, बुधीलाल मुर्मू संथाल टोला बजरमारा चिगलपहाड़ी, अनिता हाॅसदा संथाल टोला बजरमारा चिगलपहाड़ी, गोकुल राय खास बजरमारा चिगलपहाड़ी, विनोद राय खास गोविन्दपुर चिगलपहाड़ी, काली मंदिर बीच टोला बजरमारा चिगलपहाड़ी, गोपाल राय बीच टोला बजरमारा चिगलपहाड़ी, प्रा0वि0 बीच टोला गोविन्दपुर चिगलपहाड़ी, लक्ष्मण राय बीच टोला बजरमारा चिगलपहाड़ी, आॅगनबाड़ी केन्द्र खास गणेशडीह चिगलपहाड़ी, माधव मंडल गणेशडीह चिगलपहाड़ी, दरोगा मंडल गणेशडीह चिगलपहाड़ी, अमरकान्त मंडल गणेशडीह चिगलपहाड़ी, गणेश मंडल गणेशडीह चिगलपहाड़ी, पुरण मंडल जरकाही चिगलपहाड़ी, कुवराज हाॅसदा कमार टोला हेमन्तपुर छेलापाथर, स्व0 बिरू राउत खास सिलांदा आसनजोर, शशी दर्वे खास धानाडीह सिमरा, स्व0 राम प्रसाद बेसरा खास कुरूमटाॅड़ सिमरा, प्रा0वि0 खास कुण्डाडीह सिमरा, राजकीय म0वि0 के अन्दर खास बगझोपा तपसी, राजकीय म0वि0 के बाहर खास बगझोपा तपसी, भोला मुर्मू खास बेलकुप्पी मोहलबना, लाल मुर्मू खास बेलकुप्पी मोहलबना, सुफल मिर्धा खास दलदली सरसाबाद, नुनूलाल किस्कु खास मदनपुर सरसाबाद, बड़की मुर्मू खास मदनपुर सरसाबाद, होपना सोरेन खास माठाचक सरसाबाद, चुड़ामनी यादव खास बाड़ा, सुमेश्वर राणा खास उपररंगनी आसनजोर, उ0म0वि0 खास बैसा लगला, जेठा सोरेन खास बैसा लगला, शिव मंदिर खास पलासी पलासी, शिवन मुर्मू खास बाड़ा, बुधन मुर्मू खास बाड़ा एवं लाल मुर्मू खास बाड़ा।
रामगढ़ प्रखंड के निकटवर्ती आॅगनबाड़ी केन्द्र भंडारो अमरपुर, अबोध सेन बंगाली टोला अमरपुर अमरपुर, महालाल मुर्मू नयाचक अमरपुर, दुर्गा मुर्मू नयाचक अमरपुर, मोतीलाल टुडू नयाचक अमरपुर, पटवारी हाॅसदा जारी लखनपुर, श्यामलाल बेसरा जारी लखनपुर, द्वारिका प्रसाद साह जोगिया धोवा, दुर्गा मंदिर भालशुमर भालसुमर, बाबुलाल मंडल लखनपुर लखनपुर, आॅगनबाड़ी केन्द्र खास जगम्भा अमरपुर, उ0वि0 खास भदवारी भतुड़िया ए, अस्पताल में खास भदवारी भतुड़िया ए, पंचायत भवन खास अर्जुनापहाड़ी भतुड़िया ए, सुफल टुडू खास कुरकुटिया भतुड़िया ए, महेन्द्र मांझी खास बोड़िया बोड़िया, निरोध कुमार मांझी खास बोड़िया बोड़िया, कलाचंद मोहली खास ढेंगीमोड़ बोड़िया एवं संतोष साह खास सिंदुरिया बोड़िया।
जरमुण्डी प्रखंड के निकटवर्ती सरपंज के घर के आगे खास परिया बनवारा, भुखन राय खास परिया बनवारा, दशरथ राय खास परिया बनवारा, उ0प्रा0वि0 खास बैरबना बनवारा, जयराम राय खास बैरबना बनवारा, चुनू बेसरा खास झिलुवा बनवारा, उ0प्रा0वि0 खास हेठकटेंजा बनवारा, कोल्हु राय खास हेठकटेंजा बनवारा, ढुडवा मराण्डी संथाल टोला विशनपुर चोरखेदा, आजादी लायक खास नावाडीह चमराबहियार, किशन लायक खास नावाडीह चमराबहियार, विनोद राय खास पुरनाडीह पेटसार, मुथर राय खास पुतलीडाबर पुतलीडाबर, कृष्णा साह खास पुतलीडाबर पुतलीडाबर, किशन पुजहर खास कटेली कुशमाहा, श्याम सुन्दर यादव खास कटेली कुशमाहा, फालगुनी यादव खास केन्दखपड़ा सहारा, बानो दास हरिजन टोला लुसीटाॅड़ सहारा, मुरली राय पटवा टोला लुसीटाॅड़ सहारा, काली मंदिर पटवा टोला पड़रिया टाॅड़ तेतरिया, मुरलीधर मांझी गाॅधी चैक मचला तेतरिया एवं सुरेश मंडल खास मचला तेतरिया।
सरैयाहाट प्रखंड के निकटवर्ती ईसराज शेख मुस्लिम टोला पथरा, आॅगनबाड़ी केन्द्र नीचे टोला बरकुंडी बरमनिया, सुरेश यादव बीच टोला बरकुंडी बरमनिया, सत्यनारायण यादव नीचे टोला बरकुंडी बरमनिया, बमकाली मंदिर नदी टोला बरकुंडी बरमनिया, प्रा0वि0 बीच टोला मोखापर बरमनिया, विश्वकर्मा मंदिर शर्मा टोला मंडलडीह मंडलडीह, शंकर मिर्धा मिर्धा टोला मंडलडीह मंडलडीह, सुरना मरांडी संथाल टोला मधुवन धनवै, सीताराम झा ब्राम्हन टोला खोजवा मंडलडीह, अनकू बगहोत नीचे टोला चिलरा मंडलडीह, किशन दास बीच टोला चिलरा मंडलडीह, शालीग्राम सिंह घटवाल टोला पिण्डरा चरकापाथर, सोनालाल दास हरिजन टोला मोखापुर बरमनियाॅ, धोकल मड़ैया शर्मा टोला मोखापुर बरमनियाॅ, चुनूलाल भंडारी स्कुल टोला मोखापुर बरमनियाॅ, समुदर सिंह उपर टोला मोखापुर बरमनियाॅ, हलदा पहाड़िया पहाड़िया टोला सरैया माथाकेशो, भीम यादव जावा मंडलडीह, चुनका हेम्ब्रम संथाल टोला महेशजोरा धनवै, रामचन्द्र साह हाट टोला चरकापाथर चरकापाथर, बजरंगबली मंदिर साह टोला सरैयाहाट बाजार सरैया, ग्रीन गोला नीचे टोला सरैयाहाट बाजार सरैया, गुणसागर भवन मिर्धा टोला सरैयाहाट बाजार सरैया, सामुदायिक भवन ठाकुर टोला सरैयाहाट बस्ती सरैया, अरूवी देवी हाट टोला बरमनियाॅ बरमनियाॅ, बुधन महतो महतो टोला रामतरी बरमनियाॅ, अरूण कु0 महतो गोरथर टोला कुरमाहाट कुशियारी एवं दुर्गा मंदिर नीचे टोला कुशियारी कुशियारी शामिल है।



Thursday, 25 May 2017

दुमका, 25 मई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 268

उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा द्वारा दिये गये निदेश के आलोक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल-2 द्वारा दिनांक 19 मई से 23 मई 2017 तक कुल 256 अदद ड्रिल्ड नलकूपों को साधारण मरम्मति द्वारा चालू किया गया है। जिनमें दुमका प्रखंड के निकटवर्ती आ0महिला काॅलेज छात्रावास रामरतन सिंह रोड कड़हरबिल, आ0महिला काॅलेज छात्रावास रामरतन सिंह रोड कड़हरबिल, आ0महिला काॅलेज छात्रावास रामरतन सिंह रोड कड़हरबिल, बजल मुर्मू मुखिया टोला लतपहाड़ि गादिकौरेया, एनुल सेख नीचे टोलारानी डिण्डा कैराबनि, चुटोबाबा मंदिर भॅुया टोला लकड़ापहाड़ी राजबाॅध, पुराना पंचायत भवन संथाली टोला बाराटाॅड़ हरिपुर, फुलचाॅद राय भुयाॅ टोला ठाड़ि हरिपुर, दुर्गा मंदिर भुयाॅ टोला करमडीह गादिकौरेया, अन्नपुर्णा मंदिर नीचे टोला चोरकट्टा लखिकुण्डी, लुधू मुर्मू बेलटिकर चोरकट्टा लखिकुण्डी, शिवू मुर्मू बेलटिकर चोरकट्टा लखिकुण्डी, बड़का मंदिर अन्नपूर्णा टोला बास्किचैक केशियाबहाल, अन्नपुर्णा मंदिर अन्नपूर्णा टोला बास्किचैक केशियाबहाल, प्रसन्न कुमार मंडल सड़क टोला बास्किचैक केशियाबहाल, बजरंगबली मंदिर उपर टोला बास्किचैक केशियाबहाल, आशिष मंडल अन्नपुर्णा मंदिर टोला बास्किचैक केशियाबहाल, लखिनारायण सिंह पहाड़ टोला उपरमुर्गाथलि राजबाॅध, शिवशंकर सिंह पहाड़ टोला उपरमुर्गाथलि राजबाॅध, बेनि सिंह पहाड़ टोला उपरमुर्गाथलि राजबाॅध, चतुर सिंह पहाड़ टोला उपरमुर्गाथलि राजबाॅध, चण्डि साहा उपर टोला चोरकाटा लखिकुण्डी, जगन्नाथ पहाड़िया पहाड़ टोला आसनसोल, प्रा0वि0 खास रामपुर, ज्योतिन मंडल मंडल टोला कुसुमडीह लखिकुण्डी, बजरंगबली मंदिर नीचे टोला कुमड़ाबाद केशियाबहाल, उ0वि0 खास कुमड़ाबाद केशियाबहाल, प्रा0वि0 खास खिजुरिया केशियाबहाल, उमेश यादव नीचे टोला खिजुरिया केशियाबहाल, धनपति मंडल डंगालपाड़ा आसनसोल, मुक वधीर विद्यालय बुरूडीह सरूवा सरूवा, प्रा0वि0 बाघमारा लखिकुण्डी एवं काॅलेज परिसर छात्रावास सं0- 1 एवं 4 काॅलेज परिसर सोनुवाडंगाल कड़हरबिल। 
मसलिया प्रखंड के निकटवर्ती स्कुल परिसर बीच टोला फुटबेड़िया बेलियाजोर,राजधन सोरेन डुहूपाड़ा आसनसोल बेलियाजोर, लखन पंडित डुहूपाड़ा आसनसोल बेलियाजोर,मोतीलाल हाॅसदा खास सुन्दर मोहन बेलियाजोर, स्कुल परिसर खास नवासार धोबना,राजेन्द्र सोरेन खास नवासार धोबना,राम टुडू खास नुतनतसरिया सुगापहाड़ी,अर्जुन टुडू खास लताबनी रानीघाघर,लीलू हेम्ब्रम खास जामजुड़ी रानीघाघर,  प्रधान बास्की चाॅदनी चाॅक तुड़पतोपा सापचाला, बजरंगबली मंदिर गोवासोल रांगा, दुखहरण माॅझी स्कुल टोला गोवासोल रांगा, प्रभु खैरा झगराही टोला गोवासोल रांगा, मंगल राय रोड टोला शिकारपुर आमगाछी,  रामपद रजक बंगाली टोला अम्बा गुमरो, गुपीन हाॅसदा डंगाल टोला अम्बाछ गुमरो, काली मंदिर बंगाली टोला अम्बा गुमरो, आॅगनबाड़ी केन्द्र बंगाली टोला अम्बा गुमरो, दुबे कंठा रांगामटिया आसनजोर, सहदेव महतो महतो टोला घुरमुदनी बड़ाडुमरिया, निमाई पंडित रोड टोला मोहलीडीह बास्कीडीह, बजरंगबली मंदिर खड़बोना गुन्दलिया आसनजोर, गोलक राय खड़बोना गुन्दलिया आसनजोर, स्कुल परिसर पिपरा धोबनाहरिणबहाल, सोमलाल हेम्ब्रम राणा टोला डुमरिया कुंजबोना, रूपलाल मिर्धा हरिजन टोला डुमरिया कुंजबोना, सपन दŸाा बंगाली टोला झिलुवा रांगा, सुफल सोरेन संथाल टोला झिलुवा रांगा, हेमगोपाल दŸाा संथाल टोला झिलुवा रांगा, मोहरील मुर्मू मारीडीह झुझको हारोरायडीह, गुजु किस्कु रोड टोला धुनाबासा गोलबंधा, मुक्तार मुर्मू रोड टोला धुनाबासा गोलबंधा, सोनाधन बास्की रोड टोला धुनाबासा गोलबंधा, विश्वनाथ टुडू नीचे टोला बाघरायडीह गोलबंधा, आॅगनबाड़ी केन्द्र धुनाबासा गोलबंधा, बजरंगबली मंदिर बीचकोड़ा बास्कीडीह, तीरपन पाण्डेय बीचकोड़ा बास्कीडीह, स्कुल परिसर बीचकोड़ा बास्कीडीह, जल सहिया घर के पास घासीपुर बास्कीडीह, जनमजय मिर्धा अजमेरी साॅपचाला, सुरेन्द्र पुजहर उपर टोला अजमेरी साॅपचाला, उज्वल कुमार यादव अजमेरी साॅपचाला, भादु राय राय टोला अजमेरी साॅपचाला, गौतम कुमार राणा पुरातन तेसरिया साॅपचाला, सुरेन्द्र कुमार सोरेन पहरूडीह रानीघाघर, पंचु पुजहर राणा टोला पलासी नयाडीह, राजू राणा राणा टोला पलासी नयाडीह, अनसल टुडू बस्ती टोला पलासी नयाडीह, भुटका हाॅसदा उपर टोला पलासी नयाडीह, परेश मराण्डी खास नयापाड़ा आसनजोर, बबलू मुर्मू खास केन्दडंगाल रानीघाघर, विश्वजीत घाटी खास पहरडीह रानीघाघर एवं स्कुल के बगल में खास तुड़का रानीघाघर।
जामा प्रखंड के निकटवर्ती पतिसल मराण्डी संथाली टोला मधुवन भैरवपुर, बाबुधन मराण्डी संथाली टोला मधुवन भैरवपुर, विभिषण सोरेन संथाली टोला सरसाबाद सरसाबाद, आॅगनबाड़ी केन्द्र संथाली टोला सरसाबाद सरसाबाद, खारा टुडु संथाली टोला सरसाबाद सरसाबाद, दासो बाबरी हरिजन टोला सरसाबाद सरसाबाद, काली थान खास सरसाबाद सरसाबाद, श्यामलाल टुडू खास सरसाबाद सरसाबाद, सनातन सोरेन संथाली टोला खरहरा भटनियाॅ, प्रमीला मुर्मू संथाली टोला खरहरा भटनियाॅ, अरूण गिरी संथाली टोला खरहरा भटनियाॅ, मोती लाल गिरी संथाली टोला खरहरा भटनियाॅ, प्रा0वि0 खरहरा संथाली टोला खरहरा भटनियाॅ, रमेश गिरी संथाली टोला खरहरा भटनियाॅ, पंचायत भवन लगला लगला, मनसा मराण्डी संथाली टोला जरूवाडीह बेदिया, आॅगनबाड़ी केन्द्र संथाली टोला जरूवाडीह बेदिया, प्रा0वि0 बाड़ी टोला जरूवाडीह बेदिया, वीणा देवी बनिया टोला जरूवाडीह बेदिया, दिनेश मिस्त्री बाड़ी टोला जरूवाडीह बेदिया, प्रमेश्वर मराण्डी उपर टोला मधुवन बेदिया, प्रा0वि0 उपर टोला अमलाचातर बेदिया, केनो मराण्डी स्कुल टोला मधुवन बेदिया, चरण हाॅसदा तेतरिया पाड़ा जरूवाडीह बेदिया, हपना सोरेन तेतरिया पाड़ा दिग्घी बेदिया, साक्षरता भवन खास कदमपुर बेदिया, गुलाब राय खास कदमपुर बेदिया, आॅगनबाड़ी केन्द्र खास सरैया भटनिया, रसका मराण्डी गोवारी भटनिया, चेतन जी मेन रोड फाड़ासिमल भटनिया, आॅगनबाड़ी केन्द्र खास दोन्दिया खटंगी, विनोद महतो यादव टोला दोन्दिया खटंगी, काली मंदिर खास दोन्दिया खटंगी, संतलाल राय बीच टोला कदमपुर बेदिया, रूवेन मुर्मू संथाल टोला कदमपुर बेदिया, सुनील बास्की अस्ताडंगाल बैदिया बेदिया, किशन लाल राय छोटा दिग्घी दिग्घी बेदिया, सुरेन्द्र सोरेन संथाल टोला सरैया भटनियाॅ, सुनीराम मुर्मू संथाल टोला सरैया भटनियाॅ, चरण टुडू संथाल टोला सरैया भटनियाॅ, मटका मुर्मू संथाल टोला गोवारी भटनियाॅ, लाल टुडू संथाल टोला मुहजोवा भटनियाॅ, प्रेम हेम्ब्रम संथाल टोला मुहजोवा भटनियाॅ, रसका किस्कु संथाल टोला मुहजोवा भटनियाॅ, पलटन बेसरा खास बीचकोड़ा खटंगी, हरिहर साह पश्चिम पट्टी परगाडीह खटंगी, मस्जिद मियाॅ टोला हथगढ़ खटंगी, ओबोउदीन बास्की संथाल टोला हथगढ़ खटंगी, आॅगनबाड़ी केन्द्र खास चोरकाटा खटंगी, जर्नादन यादव यादव टोला दोन्दिया खटंगी, नकील मुर्मू डुॅगरी टोला नावाडीह नावाडीह, पगन बेसरा डुॅगरी टोला नावाडीह नावाडीह, छेवन मंडल तेली टोला नावाडीह नावाडीह, विरेन्द्र मिर्धा तेली टोला नावाडीह नावाडीह, भागीरथ राय तेली टोला नावाडीह नावाडीह, स्वा0 श्यामलाल सोरेन गेनुवामारनी आसनसोल कुरूवा, अनिरूद्ध राउत खास गरगड़िया आसनसोल कुरूवा, काली मंदिर खास आसनसोल कुरूवा आसनसोल कुरूवा, उ0म0वि0 खास गेनुवामारनी आसनसोल कुरूवा, जगदीश पंडित खास कुरूमटाॅड़ सिकटिया, बानेश्वर राय खास कोहबरा सिकटिया, सोम टुडू खास जरूवाडीह नावाडीह, स्कुल के पास खास धावाडीह नावाडीह, दरबन सिंह खास मटकोर नावाडीह, मनोज हेम्ब्रम डुॅगरी टोला नावाडीह नावाडीह, संतोष गिरी खास नावाडीह नावाडीह, भगन ततवा खास खिजुरी नावाडीह एवं लालजी राय खास खिजुरी नावाडीह।
रामगढ़ प्रखंड के निकटवर्ती कमलेश मिर्धा हरिजन टोला मिलनपहाड़ी सुसनियाॅ, बाबुलाल मिर्धा हरिजन टोला मिलनपहाड़ी सुसनियाॅ, उ0म0वि0 स्कुल टोला मिलनपहाड़ी सुसनियाॅ, नंदलाल मंडल मंडल टोला डहजोर सुसनियाॅ, होपाना टुडू संथाली टोला डहजोर सुसनियाॅ, रामसन डेहरी डेहरी टोला हथियापहाड़ी लखनपुर, रानी लाल हाॅसदा खास उपरबड़ाचापड़ सिल्ठा बी, बगाल किस्कु खास उपरबड़ाचापड़ सिल्ठा बी, मिस्त्री हाॅसदा खास मजडीहा कोआम, बुधु बेसरा खास चाॅदपुर सुसनियाॅ, मंडल मुर्मू खास चाॅदपुर सुसनियाॅ, रसिक टुडू खास चाॅदपुर सुसनियाॅ, काली थान खास साघुडीह महुबना, सुकर राय खास साघुडीह महुबना, सूर्यनारायण राय खास साघुडीह महुबना, सालीग्राम महतो खास खसीया लतवेरवा, फनी महतो खास खसीया लतवेरवा, तालको मुर्मू खास मधुवन लतवेरवा, रमेश मुर्मू खास मधुवन लतवेरवा, रामरेख मांझी यादव टोला अमरपुर अमरपुर, संतोष माॅझी यादव टोला अमरपुर अमरपुर, सोरगीलाल हाॅसदा मोहनपुर काॅजो, सुनील टुडू मोहनपुर काॅजो, मांझी थान कोनापाथर काॅजो, बुदी कुॅवर पतगोड़ा पहाड़पुर एवं मेसो मांझी पतगोड़ा पहाड़पुर।
जरमुण्डी प्रखंड के निकटवर्ती उ0म0वि0 खास कोरडीहा पेटसार, आॅगनबाड़ी केन्द्र खास कोरडीहा पेटसार, मंटु सोरेन खास कोरडीहा पेटसार, मो0 रसिक खास कुरमाकीता भालकी, सुदर्शन ठाकुर खास खुर्दडुमरिया कालाडुमरिया, सुनुवा सोरेन खास ठाढ़िपाथर कालाडुमरिया, शांति सोरेन खास बसडीहा कालाडुमरिया, मुचकुन मिश्र खास लोगाय कमरडीहा शंकरपुर, प्रयाग मिश्र खास लोगाय कमरडीहा शंकरपुर, कुलदेव मंडल खास धावाटाॅड़ बरमासा, उ0प्र0वि0 खास पहरीडीह बरमासा, जंगलाल राय खास जेनवाटाॅड़ बरमासा, बजरंगबली मंदिर खास चंदना हथनामा, मधु दास खास चंदना हथनामा, हरि मिर्धा खास गिधनी हथनामा, गोविन्द टुडू खास तेतरिया तेतरिया, भुकम राय खास तेतरिया तेतरिया, किशोरी बैठा खास कुसमा तेतरिया, ठाकुर ंिसंह खास कुसमा तेतरिया, हटिया खास बोगली ठेकचाघोंघा, रोड किनारे खास घोरटोपी ठेकचाघोंघा, नुनूलाल कॅुवर खास बिशनपुर ठेकचाघोंघा, सोनालाल टुडू खास खिलकिनारी चमराबहियार, विष्णु मंडल खास बुढ़वा डंगाल चोरखेदा, काली मंदिर खास परिपा बनवारा, लखीराम सोरेन खास विराजपुर सहारा, काली मंदिर खास विराजपुर सहारा, शम्भु मंडल खास तिलौंना सहारा, राजेन्द्र राउत खास थानपुर सहारा, गोविन्द रजक खास पथरी बरमसिया, बैजनाथ भंडारी खास पथरी बरमसिया, शम्भु भंडारी खास पथरी बरमसिया, गोपीन बास्की खास बाराटाॅड़ कुशमाहा, गोविन्द टुडू खास बाराटाॅड़ कुशमाहा, उज्जवल मिश्रा खास बाराटाॅड़ कुशमाहा, प्रकाश मंडल खास बसबुटिया कुशमाहा, बजरंगबली मंदिर खास बसबुटिया कुशमाहा, सुरेश राय नोनामाटी हरिपुर हरिपुर बाजार, काली मंदिर नोनामाटी हरिपुर हरिपुर बाजार, सरस्वती शिशु मंदिर खास हरिपुर हरिपुर बाजार, बजरंगबली मंदिर खास बैजनडीह चोरखेदा, काली मंदिर खास दोमनाडीह चोरखेदा, जोगनी देवी खास मधुवन गरडाअमराकुण्डा, बिहारी महतो खास मधुवन गरडाअमराकुण्डा, आॅगनबाड़ी केन्द्र खास मधुवन गरडाअमराकुण्डा, सुशील यादव खास मधुवन गरडाअमराकुण्डा, हराधन सोरेन खास कुशमाहा कुशमाहा, सुरेश माल खास कुशमाहा कुशमाहा, कोदहा पुजहर खास कुशमाहा कुशमाहा एवं किरानी लायक खास नावाडीह चमराबहियार।
सरैयाहाट प्रखंड के निकटवर्ती कैलु दास हरिजन टोला चिलरा मंडलडीह, प्रा0वि0 हाट टोला रौधिया राकसा, आॅगनबाड़ी केन्द्र नीचे टोला रौधिया राकसा, कुटन यादव यादव टोला तरौन दिग्घी, बाबुुलाल चैड़े सीधापहाड़ी पर कर्णपुरा कर्णपुरा, चंदर मुर्मू सीधापहाड़ी पर कर्णपुरा कर्णपुरा, दिनेश ठाकुर ठाकुर टोला लकड़बाॅक लकड़बाॅक, लक्ष्मण चैधरी खेतोरी टोला लकड़बाॅक लकड़बाॅक, देवनारायण मंडल कोयरी टोला लकड़बाॅक लकड़बाॅक, सत्यनारायण कुॅवर खेतोरी टोला लकड़बाॅक लकड़बाॅक, सत्यनारायण कुॅवर खेतोरी टोला लकड़बाॅक लकड़बाॅक, संजीव कुमार पंजीयारा कोयरी टोला लकड़बाॅक लकड़बाॅक, आॅगनबाड़ी केन्द्र संथाल टोला भतुड़िया काथाकेशो, बालेश्वर यादव यादव टोला कुरमा ककनी, आॅगनबाड़ी केन्द्र घटवाल टोला बाराटाॅड़ दिग्घी, दिलीप झा ब्राम्हन टोला सीमराघाघर लकड़बाॅक, द्रबलाल ठाकुर खेतोड़ी टोला मंजराकोल चंदुबथान, जगरनाथ मुसूक खेतोड़ी टोला घोंघा बरमनियाॅ, लीलू यादव नीचे टोला घोंघा बरमनियाॅ, चुनी मरांडी संथाल टोला समये कर्णपुरा, बजरंगबली मंदिर रमावीना पुराना लोहमड़ुवा कोरदाहा, बालकिशन मिर्धा मिर्धा टोला बेलडीह कर्णपुरा, धुरन मरीक यादव टोला बेलडीह कर्णपुरा, हरमोहन यादव बीच टोला जोकेला सालजोरबंदरी, रसीकलाल मरांडी संथाल टोला दोंदिया दिग्घी एवं नकुल शार्मा शर्मा टोला ककनी ककनी शामिल है।



Wednesday, 24 May 2017

दुमका, 24 मई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 267

दुमका के बिरसा मुण्डा आउटडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा परिसम्पत्ति प्रषस्ति पत्र, उद्घाटन षिलान्यास का व्योरा 
मुख्यमंत्री ने आज दुमका जिला के 15 करोड़ 90 लाख योजनाओं का षिलान्यास किया। इनमें ग्रामीण विकास विषेष प्रमंडल की 15 योजना, एनआरईपी की 10 योजना, जिला परिषद की 9 योजना, भवन प्रमंडल की 1 का षिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया। 
रानेष्वर प्रखंड के गोविन्दपुर पंचायत की श्रावंती मुखर्जी, जरमुण्डी के पेटसार पंचायत की सुसमा देवी, गोपीकान्दर प्रखंड के टायजोर पंचायत की पे्रमलीना किस्कू, जामा के भटनियां पंचायत के दिलीप कुमार राउत, रानेष्वर के गोविन्दपुर राकेष कुमार मिश्र को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
दुमका के षिकारी पाड़ा प्रखंड के कुतुबुद्दीन अंसारी और आलमउद्दीन अंसारी को कृषि विभाग की ओर से पम्पसेट दिया गया। साथ ही दुमका के दिव्यांग उर्फान अंसारी, मिस्टर अंसारी, रामजीवन केवट और रत्नेष कुमार झा को ट्राय साईकिल दिया गया।


दुमका, 24 मई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 266

संताल परगना की खुषहाली के लिए अंतिम दम तक प्रयास करूंगा...
- रघुवर दास, मुख्यमंत्री झारखण्ड
दुमका के सिदो कान्हु इन्डोर स्टेडियम में प्रमंडलस्तरीय 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की एक अहम् कार्यषाला में जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों तथा सदस्यों को सम्बोधित करते हुए झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि संताल परगना के पिछड़ेपन का दर्द मेरे हृदय में शूल की तरह चुभता है। इसकी खुषहाली के लिए मैं राजनीति से परे अंतिम दम तक अपना प्रयास करूंगा। एक संवेदनषील उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि 1975 में विकास के जिन उद्देष्यों को लेकर 20 सूत्री कार्यक्रम की शुरूआत हुई थी वह राजनीति की उपेक्षा के अंधेरों में कहीं भटक गया है। इसे कागजों से निकालकर वास्तविक रूप देने की मेरी इमानदार कोषिष यह कार्यषाला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबी दूर करना एक नारा हो सकता है पर इसे महसूस करते हुए षिद्दत से प्रयास करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कई बार जिम्मेवारियां दूसरों पर टालकर या आरोप या प्रत्यारोप से हम अपने पद की गरिमा को ही धूमिल कर बैठते है। सरकार जनता और 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति आपस में सामंजस्य बनाकर काम करें। पद का अर्थ यह नहीं कि हम स्वयं को सषक्त करें बल्कि हमारे हर प्रयास का उद्देष्य जनता को सषक्त या एम्पावर्ड करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समिति की बैठक राज्य स्तर पर हर छह माह में, जिला और प्रखंड स्तर पर प्रत्येक तीन माह में बैठक होनी चाहिये। मुख्यमंत्री ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि गर्मी में प्रकृतिक आपदा से बिजली बाधित हो तो और बात है पर हमारी अपनी आधारभूत संरचना सन् 2018 तक ऐसी हो कि 24ग7 निर्वाध विद्युत मिलती रहे। इसी तरह विकास के प्रत्येक बुनियादी क्षेत्र में हमारे कार्य के परिणाम से राज्य में खुषहाली आयेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समिति गरीबी और बेरोजगारी के विरूद्ध एक सषक्त प्रयास है। 
इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुण्डा ने प्रखंड स्तर पर समिति को मजबूत बनाने और स्थानीय प्रषासन के साथ बेहतर तालमेल बनाने पर जोर दिया। समाज कल्याण मंत्री डा लुईस मरांडी ने कहा कि समिति के सदस्य अपनी जिम्मेदारी को समझें और सरकार के एक सहयोगी के रूप में कार्य करें। हर खेत को पानी और हर हाथ को काम मिले। 
श्रम नियोजन एवं कौषल विकास मंत्री राज पलिवार ने कहा कि विकास की किरण समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे तथा समिति के सदस्य सरकार की योजनओं को जमीन पर उतारने का काम करें। हर गरीब के चेहरे पर मुस्कुराहट हमारा लक्ष्य होना चाहिये। 
राज्य 20 सूत्री के उपाध्यक्ष राकेष प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति को प्रभावी बनाने के लिए हर संभव मदद और सहयोग किया है। शासन और प्रषासन के साथ बेहतर समन्वय और तालमेल की जरूरत है। उन्होंने क्षेत्र के पदाधिकारियों से भी अपिल किया कि वे इसकी बैठक और बैठक के निर्णयों को अमलीजामा पहनायें।
इस अवसर पर राज्य के अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त सह सचिव राज्य 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति अमित खरे ने कहा कि 1975 से चल रहे इस कार्यक्रम को जन भागीदारी से ही सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समिति को प्रभावी बनाने के लिए समय पर बैठक आवष्यक है। उन्होंने बैठक के प्रति उदासीन रवैया अपनाने वाले पदाधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई का आष्वासन दिया। उन्होंने बैठक को केवल कोरम तक सिमित न कर प्रभावी समीक्षा और व्यापक उद्देष्य तक ले जाने की बात कही। अमित खरे ने कहा कि जुलाई से राज्य के पोर्टल पर प्रखंड स्तर की सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 
कार्यषाल में स्वागत संबोधन संताल परगना के आयुक्त दिनेष चन्द्र मिश्र ने एवं धन्यवाद ज्ञापन दुमका के उपायुक्त राहुल सिन्हा ने किया। कला दलांे के द्वारा जनजातीय पारम्परिक स्वागत, पुष्पगुच्छ समर्पण तथा जीवानंद यादव के मंच संचालन में आयोजित इस बैठक में संताल परगना प्रमंडल के सभी छह जिलों के उपायुक्त, जिला 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष एवं सदस्य, राज्य 20 सूत्री के सदस्य, प्रखंड अध्यक्ष एवं सदस्य विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।




दुमका, 24 मई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 265

विकास के वृक्ष को भ्रष्टाचार के दीमक से बचाना होगा...
- रघुवर दास, मुख्यमंत्री झारखण्ड
दुमका में संथाल परगना प्रमंडलीय पंचायत स्वयं सेवकों के सम्मेलन में मुखिया, पंचायत सेवकों और पंचायत स्वयं सेवकों को सम्बोधित करते हुए झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि विकास के वृक्ष को भ्रष्टाचार के दीमक से बचाना होगा। विकास तभी फलीभूत होगा जब इससे जुड़े सभी लोग समर्पण और बिना किसी लोभ के समाज के हित में कार्य करें। पंचायत स्वयं सेवकों से संवाद शैली में उनकी आकांक्षाओं और समस्याओं को सीधे सुनते हुए कहा कि स्वंय सेवकों को हो रही समस्याओं का अहसास है किन्तु स्वयं सेवकों को सेवा की भावना से आम जनता के दुःख दर्द को दूर करने के लिए काम करना चाहिये। कुछ स्वयं सेवकों के मानदेय की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पद सेवा का पद है जिसकी रूचि सेवा में है और जो बिना किस निजी स्वार्थ के अपने पंचायत के लोगों की सेवा में कार्य करना चाहते हैं वे ही इस कार्य में रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके प्रत्येक कार्य के लिए प्रोत्साहन की राषि है। उन्होंने झारखण्ड राज्य के सभी 24 जिलों के उपायुक्तों को मंच से सीधा निदेष दिया कि वे पंचायत स्वयं सेवकों के लिये आवंटित प्रोत्साहन राषि 30 मई 2017 के पहले भुगतान कर दे। मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी 24 जिलों के सभी बीडीओ को यह कड़ा निर्देष दिया कि स्वयं सेवकों द्वारा दिये गये अपने पंचायत के समस्याओं और षिकायतों का तुरत एक निष्चित समय सीमा में निष्पादन करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार चाहे पंचायत स्तर पर हो या किसी भी षीर्ष स्तर पर बर्दाष्त नहीं किया जायेगा। 
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पंचायत स्वयं सेवकों के द्वारा सामाजिक सर्वेक्षण के कार्य को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार अभियान के तहत आप अपने गांव अपने पंचायत को अपने गांव के जरूरतों के हिसाब से बनायें जिससे कि सभी को फायदा हो और सही मायने में विकास की धारा से हरएक व्यक्ति को जोड़ा जा सके। साथ ही उन्होंने पंचायत सेवकांे को उनके काम के लिए खूब सराहा भी और आगे भी बेहतर काम अपने पंचायत और अपने गांव के लिए करें जिससे कि सही मायने में सबका साथ सबका विकास संभव हो पायेगा।   
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें जनता के दर्द का अहसास है इसलिये सरकार आपके द्वार अभियान चलाने का निर्णय लिया। इसके तहत आम जनता को होने वाले हर दर्द की सुनवाई सरकार करेगी और उसका निबटारा भी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जून से सितम्बर 2017 तक संचालित अभियान के दौरान पंचायत स्वयंसवक जनता को सही, स्पष्ट और सटीक जानकारी देकर सरकार के अभियान में सक्रिय भागीदार बनें और इस अभियान को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासी, आय एवं जाति प्रमाण पत्रों के लिए जनता को भटकने की जरूरत नहीं है। तीन साल तक स्थानीय निवासी एवं जाति प्रमाण पत्रों की वैधता रहेगी। आय प्रमाण पत्रों की वैधता एक वर्ष तक रहेगी। इसके बाद इनका पुनर्नवीकरण कराना होगा। 
मुख्यमंत्री ने विधवा पंेषन और वृद्धावस्था पेंषन के कार्य को सेवा से जोड़ते हुए कहा कि इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं हो सकता। इस कार्य को पूरी इमानदारी और ततपरता से की जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य के बेघरों को घर देने की प्रतिबद्धता सरकार की है। 
मुख्यमंत्री ने सषक्त महिला और आत्मनिर्भर झारखण्ड का नारा दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य में कम्बल के निर्माण किया जायेगा जिससे महिलाओं को बड़ी संख्या में रोजगार की संभावना होगी। कम्बल के केवल फिनिषिंग में महिलाओं को लगभग 10 से 12 हजार रुपये प्रतिमाह की आय हो सकती है। इसी तरह चादर के निर्माण और मुर्गी पालन के द्वारा अंडे के उत्पादन से महिलाओं को स्वरोजगार की ओर जोड़ा जा सकता है साथ ही इस दिषा में राज्य की मांग को पूरा करने के लिए बाहर से की जा रही आपूर्ति पर भी रोक लगायी जा सकती है।   
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक कार्यक्रम एवं योजना के कार्यान्वन में स्थानीय ग्रामीणों की भागीदारी सुनिष्चित की जा रही है। इसी उद्देष्य से सभी 4398 पंचायतों में पंचायत सचिवालय का गठन कर पंचायतों को सुदृढ़ एवं सबल किया है। साथ ही स्वयं सेवकों के माध्यम से काम किये जाने से बिचैलियों को भी खत्म किया जा सकेगा। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में कौषल विकास पर 700 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे। इसके माध्यम से राज्य के युवाओं को कौषलयुक्त कर एक महत्वपूर्ण मानव संसाधन के रूप में विकसित किया जायेगा। सरकार आपके द्वार अभियान में पंचायत स्वयं सेवक अपने पंचायतों के इच्छुक युवाओं एवं युवतियों से कौषल विकास अन्तर्गत विभिन्न कौषल प्रक्षेत्र के लिए आवेदन प्राप्त करेंगे। इन युवाओं को प्रषिक्षण के लिए सहबद्ध (रजिस्ट्रेषन) किया जायेगा। इसके लिए हर पंचायत से 100 युवक एवं युवतियों को ट्रेनिंग देकर स्कील्ड बनाया जायेगा। 
सरकार आपके द्वार के तहत स्वच्छ भारत मिषन का अभियान मोड में कार्य होगा। संथाल परगना इस क्षेत्र में आज भी पीछे है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्वयं सेवक सहित समाज के सभी वर्ग अपने अपने क्षेत्र में लोगों को शौचालय के निर्माण और उसके उपयोग के लिए प्रेरित करें। इसके अन्तर्गत निर्मित पारिवारिक शौचालय के निर्माण एवं उपयोग की स्थिति का सत्यापन तथा लोगों को जागरूक कर अपने पंचायत को ओडीएफ बनाने के लिए प्रेरित करें। 
मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता से विद्युतीकृत घरांे में लागों को बिजली बचत के लिये जागरूक कर सरकार द्वारा कम दाम में दी जा रही एलईडी बल्ब, एलईडी ट्यूब लाईट के अधिक से अधिक उपयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एलईडी के प्रयोग से पूरे राज्य में उर्जा की बचत के साथ करोड़ों रूपये की बचत होगी जिसका उपयोग झारखंड की जनता के विकास के लिए हो सकता है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि षिक्षा से ही गरीबी को समाप्त किया जा सकता है षिक्षा का अलख जगाने हेतु ही स्कूल चलें चलाये अभियान की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि शासन और जनता जबतक मिलकर काम नहीं करेगी तबतक विकास संभव नहीं होगा। संताल परगना को विकसित प्रमंडल बनाने के लिए इस प्रमंडल को षिक्षित करना होगा। अपने बच्चों को बेहतर षिक्षा दें ताकि आपके बच्चे आप से बेहतर जिन्दगी जियें। उन्होंने कहा कि हमें स्वस्थ झारखण्ड बनाना है। आप स्वस्थ रहेंगे तभी झारखण्ड स्वस्थ रहेगा। समाज के अंतिम व्यक्ति तक को समृद्ध बनाना होगा तभी राज्य समृद्ध बन सकता है। 
इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री नीलकण्ठ सिंह मुण्डा ने कहा कि सरकार जो कहती है वो करती है। इसकी कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं। छह माह पहले पंचायत स्वयंसेवकों से अपेक्षायें की जा रही थी आज उन्होंने इसपर खरा उतर कर हमारी उम्मीदें बढ़ा दी हैं। ग्रामीण झारखण्ड के खुषहाली का रास्ता प्रषस्त हो गया है। 
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डा लुईस मरांडी ने कहा कि यह सब मुख्यमंत्री के कुषल नेतृत्व और प्रतिबद्ध इरादों के कारण सफल हुआ है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्वयं सेवक जनता के सबसे करीब है इसलिये उनसे उम्मीदें भी अधिक है। राज्य में विकास के लिए एक बेहतर माहौल बना है। 
झारखण्ड सरकार के श्रम नियोजन एवं कौषल विकास के मंत्री राज पालिवार ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है जब समाज के सबसे निचले पायदान पर काम करने वालों को राज्य के मुखिया ने इतना मान सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं को कौषल विकास से जोड़ना झारखण्ड के मानव संसाधन तंत्र को मजबूत करने की दिषा में एक अहम प्रयास है। संताल परगना अब पिछड़ा नहीं बल्कि एक समृद्ध प्रमंडल बनेगा। 
इस अवसर पर राज्य के अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे ने विस्तार से योजनाओं के बारे में स्वयं सेवकों को बताया और समझाया। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार अभियान तथा अन्य कार्याें में पंचायत स्वयं सेवकों के प्रोत्साहन राषि के लिए मुख्यमंत्री ने 30 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त राज्य ही विकसित राज्य बन सकता है। उन्होंने कहा कि संथाल और कोल्हान तुलनात्मक दृष्टि से पिछड़े होने के कारण इन क्षेत्रों पर सरकार विषेष ध्यान दे रही है। 
पंचायत स्वयं सेवकों को ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव एन एन सिन्हा ने सम्बोधित करते हुए सरकार आपके द्वार के बारे में विषेष रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता के प्रधान सचिव ए पी सिंह, उच्च एवं तकनीकी षिक्षा के सचिव अजय कुमार सिंह राजस्व एवं भूमि सुधार के सचिव के के सोन, उर्जा वितरण निगम के प्रबंध निदेषक राहुल पुरवार ने भी स्वयं सेवकों को सम्बोधित किया। समारोह में स्वागत सम्बोधन संताल परगना के आयुक्त दिनेष चन्द्र मिश्र तथा धन्यवाद ज्ञापन दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने किया। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री को ऐतिहासिक संताल विद्रोह पर एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया। 
मुख्यमंत्री ने सभा स्थल पर सबसे पहले 15 करोड़ 90 लाख योजनाओं का उद्घाटन एवं षिलान्यास किया तथा विकास एवं प्रदर्षनी मेला का उद्घाटन किया गया। साथ ही कृषकों को कृषि उपकरण तथा समाज कल्याण की ओर से 4 दिव्यांगों को ट्रायसाईकिल एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए दुमका जिला के 5 पंचायत स्वयं सेवकों को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर दुमका के डीआईजी, सभी छह जिलों के उपायुक्त एवं आलाधिकारी उपस्थित थे।
















Monday, 22 May 2017

दुमका, 22 मई 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 264

विकास का परिणाम समाज की खुषहाली में दिखाई दें -
- अमर कुमार बाउरी मंत्री सह अध्यक्ष
विकास के सतत प्रक्रिया है - चुनौती स्वीकार की जाय
                                                              - डा लोईस मरांडी, मंत्री समाज कल्याण
जन प्रतिनिधियों का सुझाव और पर्यवेक्षण प्रषासन को कारगर बनाता है
                                                                - राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त दुमका
जिला 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री सह अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि विभिन्न विभाग के विकास कार्य समग्रतः समाज की खुषहाली में व्यक्त होता है। हमें इसी को मानक मानते हुए अपना प्रयास करना चाहिये। मंत्री ने कहा कि 100 प्रतिषत प्रयास अगर समाज को खुषहाली में तब्दील नहीं करता है तब तक हमें अपने प्रयास को जारी रखना चाहिये। उन्होंने उपायुक्त एवं सभी अधिकारियों को निदेष दिया कि बैठक में जो सुझाव आये है तथा कहीं समस्याओं का जिक्र हुआ है उसे दूर किया जाना चाहिये। 
समाज कल्याण मंत्री सह दुमका विधायक डा लोईस मरांडी ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है। कार्य के क्रम में जो त्रुटियां होती है उसे परिमार्जित करते हुए कार्य किये जायें। डा0 लोईस मरांडी ने कहा कि पेयजल और बुनियादी आवष्यकताओं को सर्वोपरि प्राथमिकता दी जाय। जो कमी दोषी पाये जाते हैं गड़बड़ी के उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय। 
बैठक में जरमुण्डी विधायक बादल, जामा विधायक सीता सोरेन ने अपने विचारों में प्रषासन को अधिक संवेदनषील और प्रतिबद्ध होने का सुझाव दिया। साथ ही अनेक जन प्रतिनिधियों ने भी अपने विचारों समस्याआंे और सुझावों को रखा। 
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति के सदस्यों के सुझावों को सकारात्मक रूप से लेकर प्रषासन अपने विकास कार्यों के दायित्व को पूरा करेगी। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को और अधिक पारदर्षी एवं जबावदेह ढंग से कार्य करने का अपील किया। सभी अधिकारी क्षेत्र में जायें अैर अपने क्षेत्र के कार्यालयों का निरीक्षण करें और षिकायत का मौका न आने दें। 
बैठक में मंत्री राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार, कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग सह अध्यक्ष 20 सूत्री अमर कुमार बाउरी, मंत्री समाज कल्याण कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग (अल्प संख्यक कल्याण) डा लोईस मरांडी, जरमुण्डी विधायक बादल, जामा विधायक सीता सोरेन, उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त शषि रंजन, 20 सूत्री उपाध्यक्ष दिनेष दत्ता, मुकेष कुमार अग्रवाल, सीता राम पाठक, मुन्ना सिंह, गौरी शंकर यादव, महेषगण, किषोरेन्द्र दास, प्रिया रक्षित, जिला परिषद अध्यक्ष जाॅयेस बेसरा, नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित, सांसद प्रतिनिधि दुमका सुभाष सिंह, विधायक प्रतिनिधि लिट्टीपाड़ा लखीचन्द्र मंडल, वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।




दुमका, 22 मई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 263

दुमका जिला का विकास सबके साझे प्रयास से संभव
पेयजल को सर्वोच्च प्राथमिकता
    - अमर कुमार बाउरी मंत्री, सह अध्यक्ष जिला योजना समिति
समग्र विकास हो - पीने का पानी हर व्यक्ति तक पहुंचे... - डा लोईस मरांडी, मंत्री समाज कल्याण
वासुकिनाथधाम का विकास हो...                      - बादल, विधायक जरमुण्डी
प्रतिबद्ध और समर्पित प्रयास से खुषहाली आयेगी...       - राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका

दुमका जिला के विकास के लिए समर्पित जिला योजना समिति की बैठक राज्य सरकार के मंत्री अमर कुमार बाउरी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए मंत्री सह अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि साझे प्रयास से दुमका के विकास का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा सभी सदस्यों एवं अधिकारियों के परामर्ष एवं मंतव्य से यह स्पष्ट है कि जिला के प्रत्येक गांव और नागरिक की पहुंच पेयजल तक हो। मंत्री ने कहा कि डोभा और तालाब निर्माण को प्राथमिकता देनी चाहिये इससे न केवल जल का संचय होगा बल्कि सिंचाई की सुविधा होगी तथा भू-गर्भ जल का स्तर भी उपर आयेगा। योजना के लिए विहित प्रक्रिया से अनुषंसा ससमय होनी चाहिये तथा ससमय गुणवत्ता के साथ कार्यान्वयन होना चाहिये। 
बैठक में समाज कल्याण मंत्री सह दुमका विधायक डा लोईस मरांडी ने दुमका विधान सभा क्षेत्र की योजनाओं पर सिलसिलेवार अपने विचार रखे। जिला परिषद एवं नगर पर्षद अपनी योजनाओं में पेयजल को प्राथमिकता दें। बैठक में जरमुण्डी विधायक बादल ने जरमुण्डी विधान सभा क्षेत्र तथा विषेषकर वासुकिनाथ क्षेत्र में विकास की योजनाओं और समस्याओं पर बैठक में अपनी बात रखी। उन्होंने गर्भगृह के नीर को भूगर्भ में लेजाने के लिए विषेष पहल करने की आवष्यकता बताई। उन्होंने वासुकिनाथ के लिए उपायुक्त को 50 लाख रुपया जिला योजना समिति से उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। 
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि जल के ऐसे स्रोत जहां स्वतः जल निकलता रहता है का विषेष प्रबंधन कर आसपास के क्षेत्रों में पेयजल और सिंचाई की आवष्यकता को पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों की भावनाओं को जन भावना समझते हुए विकास को मूर्त रूप देने की कोषिष होती है। आवष्यकता है सभी लोग अपनी निजता से उपर उठकर जिले के समग्र विकास के लिए समर्पित और तत्पर प्रयास करें। बैठक में सदस्यों ने क्षेत्र की अनेक समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया तथा इस वर्ष की योजनाओं पर ससमय कार्य पूरा करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मंत्री सह जिला योजना समिति के अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी, मंत्री समाज कल्याण डा लोईस मरांडी, जरमुण्डी विधायक बादल, उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त शषि रंजन, जिला परिषद अध्यक्ष जाॅयेस बेसरा, नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित, सांसद प्रतिनिधि गोड्डा सीताराम पाठक, सांसद प्रतिनिधि दुमका सुभाष सिंह, विधायक प्रतिनिधि लिट्टीपाड़ा लखीचन्द्र मंडल, जिला योजना समिति के सदस्य योगेष मुर्मू, जयप्रकाष मंडल, आसिम मंडल, लुखीराम टुडू, निभा जायसवाल, षिवकुमार बास्की, दिलीप हेम्ब्रम, वासुदेव टुडू, मनोहर बैठा, पुष्पा मरांडी, पुनम मुर्मू, चन्द्रषेखर यादव, राधेष्याम सिंह एवं निर्मला टुडू तथा योजना समिति से संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।   

      

Saturday, 20 May 2017

दुमका, 20 मई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 262

उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा द्वारा दिये गये निदेश के आलोक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल-2 द्वारा दिनांक 19 मई 2017 को 55 अदद ड्रिल्ड नलकूपों को साधारण मरम्मति द्वारा चालू किया गया है। जिनमें दुमका प्रखंड के निकटवर्ती आ0 महिला काॅलेज छात्रावास रामरतन सिंह रोड कड़हरबिल में 3, बजल मुर्मू मुखिया टोला लतपहाड़ि गादिकौरेया, एनुल सेख नीचे टोला रानीडिण्डा कैराबनि, चुटोबाबा मंदिर भुंया टोला लकड़ापहाड़ी राजबांध। 
मसलिया प्रखंड के निकटवर्ती स्कूल परिसर बीच टोला फुटबेड़िया बेलियाजोर, राजधन सोरेन डुहूपाड़ा आसनसोल बेलियाजोर, लखन पंडित डुहूपाड़ा आसनसोल बेलियाजोर, मोतिलाल हांसदा खास सुन्दर मोहन बेलियाजोर, स्कूल परिसर खास नवासार धोबना, राजेन्द्र सोरेन खास नवासार धोबना, राम टुडू खास नुतनतसरिया सुग्गापहाड़ी, अर्जुन टुडू खास लताबनी रानीघाघर, लीलू हेम्ब्रम खास जामजुड़ी रानीघाघर, प्रधान बास्की चांदनी चैक तुडपतोपा सापचला।         
जामा प्रखंड के निकटवर्ती पतिसल मरांडी संथाली टोला मधुवन भैरवपुर, बाबुधन मरांडी संथाली टोला मधुवन भैरवपुर, विभिषण सोरेन संथाली टोला सरसाबाद, आंगनबाड़ी केन्द्र संथाली टोला सरसाबाद, खारा टुडू संथाली टोला सरसाबाद, दासो बाबरी हरिजन टोला सरसाबाद, काली थान खास सरसाबाद, श्यामलाल टुडू खास सरसाबाद, सनातन सोरेन संथाली टोला खरहरा भटनियां, प्रमीला मुर्मू संथाली टोला खरहरा भटनियां, अरूण गिरी संथाली टोला खरहरा भटनियां, मोतीलाल गिरी संथाली टोला खरहरा भटनियां, प्रा0 वि0 खरहरा संथाली टोला खरहारा भटनियां, रमेष गिरी संथाली खरहरा भटनियां, पंयायत भवन लगला।   
रामगढ़ प्रखंड के निकटवर्ती कमलेष मिर्धा हरिजन टोला मिलनपहाड़ी सुसनियां, बाबुलाल मिधा हरजिन टोला मिलनपहाड़ी सुसनियां, उ म वि स्कूल टोला मिलनपहाड़ी सुसनियां, नन्दलाल मंडल मंडल टोला डहरजोर सुसनियां, होपना टुडू संथाली टोला डहरजोर सुसनिया, रामसन डेहरी डेहरी टोला हाथियापहाड़ी, लखनपुर, 
जरमुण्डी प्रखंड के निकटवर्ती उ0 म0 वि0 खास कोरडीहा पेटसार, आंगनबाड़ी केन्द्र खास कोरडीहा पेटसार, मंटु सोरेन खास कोरडीहा पेटसार, मो0 रसिक खास कुरमाकीता भालकी, सुदर्षन ठाकुर, खास खुर्दडुमरिया कालाडुमरिया, सुनुवा सोरेन खास ठाढ़िपाथर कालाडुमरिया, शांति सोरेन खास बसडीहा कालाडुमरिया, मुचकुन मिश्र खास लोगय कमरडीहा शंकरपुर, प्रयाग मिश्र खास लोगाय कमरडीहा शंकरपुर, कुलदेव मंडल खास धावाटांड़ बरमासा, उ प्र वि खास पहरीडीह बरमासा, जंगलाल राय खास जेनवाटांड़ बरमासा।       
सरैयाहाट प्रखंड के निकटवर्ती कैलु दास हरिजन टोला चिलरा मंडलडीह, प्रा वि हाट टोला रौधिया राकसा, आंगनबाड़ी केन्द्र नीचे टोला रौंधिया रासका, कुटन यादव यादव टोला तरौन दिग्घी बाबुलाल चैड़े सीधापहाड़ी पर कर्णपुरा, चंदर मुर्मू सीधापहाड़ी पर कर्णपुरा आदि शामिल है।


दुमका, 20 मई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 261

19 पत्थर खनन उद्योगों को पर्यावरण स्वीकृति...

DEIAA की बैठक अहम बैठक में 19 पत्थर खनन को पर्यावरण अनुमोदन स्वीकृति दी गई। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में दुमका जिला स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण (DEIAA) तथा जिला स्तरीय विशेषज्ञ आकलन समिति DEAC बैठक उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में हुई। इस बैठक में पर्यावरण अनुमोदन स्वीकृति के लिए 21 प्रस्ताव लाये गये। समिति ने वन क्षेत्र से निकटता तथा पर्यावरण के अन्य तकनिकि पहलुओं की दृष्टि से विचार किया। सम्यक विचारोपरांत जिला स्तरीय विषेषज्ञ आकलन समिति (DEAC) की अनुषंसा पर जिला स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण (DEIAA) ने 19 प्रस्तावों की स्वीकृति दी तथा 2 प्रस्तावों को वन क्षेत्र से निकट रहने के कारण राज्य स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण से निर्णय आने तक उनका अनुमोदन स्थगित रखा। 
उपायुक्त ने काॅर्पोरेट सोषल रिसपोंसिब्लिटी (CSR) के तहत कितनी राषि तथा उसका व्यय क्षेत्र के संबंध में खान आयुक्त रांची से मार्गदर्षन प्राप्त करने का निदेष जिला खनन पदाधिकारी सह डियाक (DEAC) के सदस्य सचिव को दिया।    
बैठक में डिया (DEIAA) के अध्यक्ष उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, वन प्रमडंल पदाधिकारी डा अभिषेक, अनुमण्डल पदाधिकारी सह डिया (DEIAA) के सदस्य सचिव जय प्रकाष झा, पर्यावरणविद् डा बी के तिवारी, डियाक (DEAC) के अध्यक्ष सह कार्यपालक अभियंता सिचाई विभाग मुकेष कुमार, उपनिदेशक भूतत्व सह उपनिदेशक खान अशोक कुमार रजक, राज्य प्रदूषण नियत्रण पर्षद के क्षेत्रीय पदाधिकारी तथा जिला खनन पदाधिकारी सह डियाक (DEAC) के सदस्य सचिव श्याम नन्दन प्रसाद विधार्थी, परियोजना निदेशक आत्मा देवेष कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह सिविल सर्जन डा विनोद कुमार साहा, सहायक अभियंता, पथ निर्माण विभाग रमेष श्रीवास्तव, सहायक वन संहरक्षक आदि उपस्थित थे।



Friday, 19 May 2017

दुमका, 19 मई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 260

उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा द्वारा दिये गये निदेश के आलोक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल-2 द्वारा दिनांक 17 मई एवं 18 मई तक 2017 को 118 अदद ड्रिल्ड नलकूपों को साधारण मरम्मति द्वारा चालू किया गया है। जिनमें दुमका प्रखंड के निकटवर्ती मनोज रजक बंगाली टोला चारकट्टा लखीकुण्डी, दुर्गामंदिर घटवार टोला चोरकट्टा लखीकुण्डी, सुकुमार राय बरदाहा टोला, मुड़जोरा रानीबहाल, जयराम सोरेन उपरटोला कोल्हाचैक कैराबनी, हेमन्त सोरेन संताल टोला कोल्हा चक कैराबन, संतोष राय नीचे टोला बुधुडीह गादीकोरैया, सुभाष राय, नीचे टोला बुधुडीह गादीकोरैया, गिरधारी मुर्मू नीचे टोला बेहराबांक सुग्गापहाड़ी, अर्जून मुर्मू नीचे टोला कैराबनी, पलटन घर के पास नीचे टोला, जियाथर घासीपुर, नेपाल राय राय टोला सगरभांगा घासीपुर, पुरन राय रायटोला सगरभांगा घासीपूर हटिया टोला घासीपुर, एनुल सेख मुस्लिम टोला रानीडिन्डा कैराबबनी, सुनिल हांसदा नीचे टोला धोमना घासीपुर।      
मसलिया प्रखंड के निकटवर्ती गिरधारी मुर्मू नीचेटोला बेहराबांक सुग्गापहाडी, स्कूल परिसर खास बेराबांक सुग्गा पहाड़ी, अनिता किस्कु उपर टोला घोपर जोरा सुग्गापहाड़ी, बजरंगबली मंदिर हरिजनटोला केनबाद कुसुघाट, धीरेन मरांडी रोड टोला गड़ियाबाद दलाही, स्कूल परिसर खास पथरिया दलाही, राजेष पुजहर खास पथरिया दलाही, आंगनबाड़ी खास कुंजबोना, स्कूल परिसर खास गम्हरिया रानीघाघर, अनिल दे बसमत्ता टोला नयाडीह गुमरा, नकुल भंडारी खास बड़ा चांदना गुमरो, स्कूल परिसर खास बेदियाजोर, भीम हेम्ब्रम डहार टोला, बेलियाजोर, चण्डीचरण महतो यादव टोला दुखियाडी बेलियाजोर, धीरेन महतो यादव टोला खरान बेलियाजोर, स्कूल परिसर जेहेर टोला नूतन तसरिया सुग्गा पहाड़ी, राखिसल मरांडी कदम टोला नूतन तसरिया सुग्गा पहाड़ी, हटिया परिसर हटिया टोला, बेनियाडीह रानीघाघर।    
जामा प्रखंड के निकटवर्ती बालेष्वर सोरेन खास बड़ा टंगाना गुमरो, गुरधा मरांडी संताली कटनारा बेदिया, रामसोरेन संताली कटनारा बेदिया, उ वि जामा खास जामा मोहुलबना, जयप्रकाष यादव खास जयपूरा मोहुलबना, मनोज माल खास उपररंगनी आसनजोर, पंचायत भवन खास बटनियां, तगड़ी मांझी खास भटनिया, भागवत मांझी खास भटनिय, देवनाथ मांझी मेनरोड भटनिया, खोदो मरांडी मेनरोड सुगनीबाद मोहुलबना, झदेव हेम्ब्रम खास कुरमन आसनजोर, कालीमंदिर खास अम्बा टिकर सिकटिया, आंगनवाड़ी केन्द्र खास अम्बाटिकर सिकटिया, गोपाल प्रसाद साह खास अम्बा टिकर सिकटिया, पंचानन्द मिर्धा खास चकलता सिकटिय, बैजनाथ दर्बे खास हल्दीपट्टी सिमरा, स्वास्थ्य केन्द्र के सामने खास बेदिया, प्रा वि दिग्घी खास दिग्धी बेदिया, प्र वि जरूवाडीह खास जरूवाडीह बेदिया, भातु राय खास भोड़ाबदार सिंगरा, स्व महादेव दास खास आसनजोर, उ म वि खास आसनजोर, तपसी पद दास खास लकड़ जोरिया चिकनिया, उमवि के बगल में खास कोलहड़िया चिकनिया, हबील अंसारी खास लोधना चिकनिया, प्रा वि खास विजय बांध, नाचनगड़िया, देवनारायण लायक खास कोलहड़िया चिकनिया, स्व0 कुनदन मांझी मजडिहा टोला भटनिया, नावाजी दर्वे मजडिहा टोला भटनिया, लोहरन मांझी, मजडिहा टोला भटनियां, लालजी लाय मजडिहा टोला भटनिया, झबन लायक मजडिहा टोला भटनिया, अनुप लाल मांझी मजडिहा टोला भटनिया।
रामगढ़ प्रखंड के निकटवर्ती अषोक कुमार खास खुटहन सिलठा ए, नोसपहाड़िया खास सिलठा ए, प्रा वि खास सिलठा ए, उ म वि खास भोरदोर कांजो, पतिलाल मडैया खास गम्हरिया भालसूमर, नयकी मरांडी खास गम्हरिया भालसूमर, नुनु हांसदा खास सिजुवा बरमसिया, आंगनबाड़ी केन्द्र खास सिजुआ बरमसिया, सिकंदर दर्बे खास सिजुआ बरमसिया, बेटका मुर्मू अमड़ा पहाड़ी, सिवन देहरी जियापानी अमड़ापहाड़ी, बजरंगबलीमंदिर जियापानी अमड़ापहाड़ी, गुनाधर देहरी जियापानी अमड़ापहाड़ी, उ म वि जियापानी अमड़ापहाड़ी रामगढ, म वि ठाढ़ी हाट रामगढ़,  उ वि ठाढ़ी हाट रामगढ़,    
जरमुण्डी प्रखंड के निकटवर्ती षिबुरामानी खास हरिहर पुर तेतरिया, अषोक झा खास हरिहरपुर तेतरिया, उ पा वि खास दलडूबा तेतरिया , षिबु किस्कू खास दलडूबा तेतरिया, भुनेष्वर महतो खास दलडूबा तेतरिया, बजरंगबली मंदिर खास मचला तेतरिया, कमला होस्पिटल खास धनपतडीह तेतरिया, मताल हेम्ब्रम बनतरिया धरमपुर ढेक्चाघोंघा, बाबुलाल हेम्ब्रम खास घोटोपी ढेक्चाघोंघा, जुलाह मुर्मू कुरूमटांड़ धमना ढेकचाघोंघा, सुमेष्ववर भंडारी खास ठाढ़ी चमराबहियार, बलदेव राय खास मोहरा बरमसिया, बसंत रजक खास लोरीघाघर झनकपुर, डाकघर खास सतपहाड़ी झनकपुर, कालीमंदिर खास सतपहाड़ी झनकपुर, कमल राय खास सतपहाड़ी झनकपुर, भोला राय खास सतपहाड़ी झनकपुर, स्वास्थ्य केन्द्र खास सतपहाड़ी झनकपुर, किसन राय खास झनकपुर, नरसिंह राय खास बुढवाडंगाल चोरखेदा, लालटु राय खास बुढ़वाडंगाल चोरखेदा, बगेष्वर राय खास केसरियाकिता, खड़बिल्ला।  
सरैयाहाट प्रखंड के निकटवर्ती चैरासी मंडल कोयरी टोला हेटचकवा बरमनियां, जयोतिस लायक खेतोरीटोला चिचहरा बरमनिया, काली मंदिर हरीजनटोला तमड़ा चन्दुबथान, म वि घटवाल टोला नवाडीह लकड़बांक सतन राय घटवाल टोला नवाडीह लकड़बांक, आंगनबाड़ी केन्द्र संताल टोला जयपुर कुषियारी, राम देहरी उपर टोला सरसा ठाड़ी कुषियारी, सुभाष मंडल खेतोरी टोला बरहेट, प्रभु राय खेतोरी टोला कोरडीहा धोनी, गोपाल रजक बेठा टोला मोहरा धोनी, बजरंगबली मंदिर यादव टोला बदिया केन्दुवा, कालीमंदिर उपर टोला केन्दुवा, गोपाल मंडल मंडल टोला रंधिया रसका, प्रामसम भवन मंडल टोला अम्बा पघार रसका आदि शामिल है।



दुमका, 19 मई 2017  
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 259

योजनाओं में गड़बड़ी करने वाले रोजगार सेवकों को बक्षा नहीं जायेगा...
- शषि रंजन उप विकास आयुक्त, दुमका   
दुमका के इन्डोर स्टेडियम में शुक्रवार को कुल 26 पंचायतों में हुए सामाजिक अंकेक्षण में आये कई मामलों पर उप विकास आयुक्त शषि रंजन ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान उप विकास आयुक्त ने योजनाओं में गड़बड़ी की षिकायत पाये जाने पर सम्बद्ध रोजगार सेवकों से स्पष्टीकरण मागंते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच करने का निदेष दिया। 
इन्डोर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में उप विकास आयुक्त शषि रंजन, निदेषक डीआरडीए, परियोजना पदाधिकारी, डीआरडीए के चन्द्रषेखर पाण्डेय, सामाजिक अंकेक्षण यूनिट के सदस्य, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक एवं कनीय अभियंता तथा संबंधित पंचायतों के मुखिया, ग्राम रोजगार सेवक एवं पंचायत सेवक आदि उपस्थित थे।