Tuesday, 9 May 2017

दुमका, 09 मई 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 237

झारखण्ड राज्य प्राथमिक षिक्षक संघ, दुमका द्वारा सूचना भवन सभागार में गुणवत्तापरक षिक्षा एवं विद्यालय में बच्चों की शत प्रतिषत उपस्थिति पर एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रसिक बास्की ने किया। 
कार्यषाला के मुख्य अतिथि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेषक अजय नाथ झा ने गुणवत्ता पूर्ण षिक्षा एवं बच्चों के शत प्रतिषत उपस्थिति के संदर्भ में अध्यापक की भूमिका कक्षा में अपनायी जाने वाली कार्य विधियां नियमित एवं निरंतर मूल्यांकन, विद्यालय की प्रभावषीलता विद्यालय की बुनियादी ढांचा, एवं सामूहिक भागीदारी पर व्यापक चर्चा की। उन्होंने षिक्षक संघ के सदस्यों को कार्यषाला के माध्यम से इतने गंभीर विषय पर आज मंथन करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि षिक्षक केवल षिक्षकीय दायित्वों का निर्वहण करें। षिक्षकों द्वारा किये जाने वाले गैर षिक्षकीय कार्याें को निष्पादन अन्य गैर शैक्षणिक आउट सोर्स के माध्यम से षिक्षा विभाग द्वारा सम्पादित कराया जाना चाहिये। इससे षिक्षक षिक्षण कार्य पर पूरा ध्यान देंगे।  
इसके पूर्व कार्यषाला के विषिष्ट अतिथि ए0आई0पी0टी0 एक के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्याम किषोर सिंह गांधी ने जमीनी स्तर पर शत प्रतिषत उपस्थिति एवं गुणवत्तापूर्ण षिक्षा के लिए किये जाने वाले प्रयास पर बल देते हुए कहा कि बगैर समुदाय की सहभागिता के हम सफल नहीं हो सकते हैं। उन्होंने अपने संबोधन में यह कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों का विद्यालय से जुड़ाव बना रहे। उसके लिए उनके स्वागत के लिए भी वित्तीय प्रावधान की आवष्यकता है। कार्यक्रम का संचालन जीवानन्द यादव ने किया। 
कार्यषाला को संगठन के सचिव विष्वनाथ गोराई अध्यक्ष रसिक बास्की, जिला महिला इकाई की अध्यक्ष पूनम भगत, सचिव कैथरीन हेम्ब्रम संघ के अंकेक्षक बाल किषोर बास्की, राज्य इकाई के प्रवक्ता डा0 संजीव कुमार मिश्रा, ए. आई पी टी एफ की काउंसिलर भारती शर्मा, षिक्षिका मेरिला मुर्मू एवं षिक्षक विजय कुमार ने भी संबोधित किया। कार्यषाला में जिले के सभी प्रखंडों से आए संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।



No comments:

Post a Comment