Wednesday, 3 May 2017

दुमका, 02 मई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 229

श्रमिक दिवस के अवसर पर सीएसबी के सौजन्य से टीएसपी योजना अन्तर्गत तसर उत्पादाकों का संगठनात्मक कार्यक्रम के तहत षिकारीपाड़ा प्रखण्ड के लगभग 400 तसर उत्पादकों ने भाग लिया। तसर उत्पादकों को सम्बोधित करते हुए, सहायक उद्योग निदेषक (रेषम) संथाल परगना दुमका सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि आप तसर उत्पादाक को संगठित करके एक संगठन बनाये। संगठन के माध्यम से तसर क्षेत्र में उन्नती एवं संगठन के माध्यम से बाजार का खोज एवं व्यापार करने के बारा में जानकारी दिया।
इस कार्यक्रम को डाॅ0 सानता गिरी सीएसबी (च्4) ने संगठित होकर तसर खाद्य पौधों के जंगल के बारे में बताया। उन्होंने संगठित होकर सामूहिक प्रयास से अड्डा बाड़ी को निसंक्रमित करने से लाभ होगा। 
नगीना आर टी आर एस दुमका ने अपने सम्बोधित करते हुए कहा कि कीटपालन के बारे में इसका जानकारी लोगों को दी।
इस कार्यक्रम को मो0 खादिम अतिक, अग्र परियोजना पदाधिकारी, श्रुति साक्षी सलाहकार भी लोगों को सम्बोधित किये, मंच संचालन शम्भूनाथ झा ने किया।
इस अवसर पर सुनील कुमार चैबे, अमित टुडू, अम्बिका पासवान, षिवधन हेम्ब्रम, धनीराम बास्की आदि मौजूद थे।




No comments:

Post a Comment