Friday, 19 May 2017

दुमकाए 19 मई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या . 257

षिक्षा से ही विकास संभव---         
. अजय नाथ झाए उप निदेषक जनसम्पर्क  
मानव जीवन में षिक्षा का महत्व अह्म है। षिक्षा के बिना ज्ञान की कल्पना नहीं किया जा सकता है। उक्त बातें उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने $2 जिला स्कूल दुमका के छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को षिक्षित करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनायें चलायी जा रही है। उन्होंने कहा कि जबतक ज्ञान की किरण हर घर तक नहीं पहुंचेगी तबतक न देष और ना ही राज्य विकास कर सकेगा। 
छात्रों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खूब मन लगाकर पढ़े और अपने आसपास के बच्चों को भी स्कूल जाने के लिए प्रेरित करें। अपनी अहमियत को समझें तथा किसी भी परिस्थिति में अपनी षिक्षा को ना छोड़ें। 
इस दौरान उप निदेषक जनसम्पर्क द्वारा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार किये गये एक्जामिनेषन क्लीप बोर्ड छात्रों के बीच वितरित किया गया। 
कार्यक्रम में उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झाए $2 जिला स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार गुप्ताए विद्यालय के षिक्षक इमानुएल अंसारीए डा रमेष मिश्रए डा सत्येन्द्र प्रसाद सिंहए कैप्टन दिलीप कुमार झाए रघुनन्दन मंडलए संजय कुमार सिन्हाए नीलाम्बर साहए विजय कुमार दुबेए माग्रेट हांसदा एवं विद्यालय के छात्र उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment