Saturday, 13 May 2017

दुमका, 13 मई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 243 
विकास कार्यो में कोई भी बहाना नहीं चलेगा...
-राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त दुमका  
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में तकनिकी, रोड टास्क फोर्स, जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की एक बैठक आयेाजित की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निदेष दिये गये। उन्होंने विभागीय अधिकारी को निदेष दिया कि 1 जून से 15 अक्टूबर तक बालू घाट में उठाव बन्द रहेगा तथा 15 अक्टूबर के बाद पुनः उठाव हो सकेगा। उन्होेंने अधिकारियों को निदेष दिया कि इन चार महिनों में होने वाले विकास कार्य प्रभावित ना हो इसका ध्यान रखा जाय। वैकल्पिक व्यवस्था करें बालू के अभाव में कार्य प्रभावित होने का बहाना नहीं चलेगा। उपायुक्त ने जिला योजना कार्यकारिणी समिति के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कस्तुरबा विद्यालय, रानेष्वर उच्च विद्यालय, गोपीकान्दर, काठीकुण्ड, जरमुण्डी आदि अन्य विद्यालयों की विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निदेष दिया कि जिला योजना समिति की बैठक में उन कार्यों की सूची को उपलब्ध करायें जो विभाग द्वारा नहीं किया जा सका है ताकि उसे अनुमोदित किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उन्होंने निदेष दिया कि बर्न यूनिट के सभी कार्यों को पूरा कर डाॅक्टर, नर्स, सफाई कर्मी कि नियुक्ति जल्द से जल्द करें। लेबर रूम में पेयजल हेतु बोरिंग का कार्य सुनिष्चित करें। भवन निर्माण के अधिकारियों को निदेष दिया कि परिसदन में बागवानी का भुगतान का कार्य सुनिष्चित करें साथ ही वासुकिनाथ मंदिर में नव निर्मित संस्कार भवन को जल्द से जल्द पूरा कर हस्तांतरित करें। उन्होंने कहा कि मसानजोर में नव निर्मित गेस्ट हाउस का कार्य पूरा हो गया है इसका प्रमाण पत्र जिला अभियंता देंगे। लखीकुण्डी स्थित पार्क के आॅपेन आॅडिटोरियम, सिटिंग बैंच, लाईट का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें साथ ही पार्क में स्थित तालाब के सौन्दर्यीकरण का कार्य पूरा करें। बैठक में उपायुक्त ने जनसंवाद से प्राप्त षिकायत के आधार पर एनआरईपी के अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा कि किस कारण से आंगनबाड़ी केन्द्र के निर्माण में छः वर्षों का समय लगा। बैठक में आरईओ के अधिकारियों को निदेष दिया कि फोकस एरिया के कार्याें में कोताही बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं की जायेगी। सभी योजना एवं विकास कार्य सुचारू रूप से चलें इसे सुनिष्चित करेंगे। उपायुक्त ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निदेष दिया कि युद्ध स्तर पर लगकर 24 मई तक विद्युत पोल सिफ्टिंग का कार्य पूरा करें।     
  बैठक में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त शषि रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी जयप्रकाष झा, निदेषक डीआरडीए देलेष्वर महतो, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, सिविल सर्जन विनोद कुमार साहा एवं सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं तकनिकी पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे। 




No comments:

Post a Comment