Wednesday, 24 May 2017

दुमका, 24 मई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 267

दुमका के बिरसा मुण्डा आउटडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा परिसम्पत्ति प्रषस्ति पत्र, उद्घाटन षिलान्यास का व्योरा 
मुख्यमंत्री ने आज दुमका जिला के 15 करोड़ 90 लाख योजनाओं का षिलान्यास किया। इनमें ग्रामीण विकास विषेष प्रमंडल की 15 योजना, एनआरईपी की 10 योजना, जिला परिषद की 9 योजना, भवन प्रमंडल की 1 का षिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया। 
रानेष्वर प्रखंड के गोविन्दपुर पंचायत की श्रावंती मुखर्जी, जरमुण्डी के पेटसार पंचायत की सुसमा देवी, गोपीकान्दर प्रखंड के टायजोर पंचायत की पे्रमलीना किस्कू, जामा के भटनियां पंचायत के दिलीप कुमार राउत, रानेष्वर के गोविन्दपुर राकेष कुमार मिश्र को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
दुमका के षिकारी पाड़ा प्रखंड के कुतुबुद्दीन अंसारी और आलमउद्दीन अंसारी को कृषि विभाग की ओर से पम्पसेट दिया गया। साथ ही दुमका के दिव्यांग उर्फान अंसारी, मिस्टर अंसारी, रामजीवन केवट और रत्नेष कुमार झा को ट्राय साईकिल दिया गया।


No comments:

Post a Comment