Saturday 20 May 2017

दुमका, 20 मई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 261

19 पत्थर खनन उद्योगों को पर्यावरण स्वीकृति...

DEIAA की बैठक अहम बैठक में 19 पत्थर खनन को पर्यावरण अनुमोदन स्वीकृति दी गई। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में दुमका जिला स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण (DEIAA) तथा जिला स्तरीय विशेषज्ञ आकलन समिति DEAC बैठक उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में हुई। इस बैठक में पर्यावरण अनुमोदन स्वीकृति के लिए 21 प्रस्ताव लाये गये। समिति ने वन क्षेत्र से निकटता तथा पर्यावरण के अन्य तकनिकि पहलुओं की दृष्टि से विचार किया। सम्यक विचारोपरांत जिला स्तरीय विषेषज्ञ आकलन समिति (DEAC) की अनुषंसा पर जिला स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण (DEIAA) ने 19 प्रस्तावों की स्वीकृति दी तथा 2 प्रस्तावों को वन क्षेत्र से निकट रहने के कारण राज्य स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण से निर्णय आने तक उनका अनुमोदन स्थगित रखा। 
उपायुक्त ने काॅर्पोरेट सोषल रिसपोंसिब्लिटी (CSR) के तहत कितनी राषि तथा उसका व्यय क्षेत्र के संबंध में खान आयुक्त रांची से मार्गदर्षन प्राप्त करने का निदेष जिला खनन पदाधिकारी सह डियाक (DEAC) के सदस्य सचिव को दिया।    
बैठक में डिया (DEIAA) के अध्यक्ष उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, वन प्रमडंल पदाधिकारी डा अभिषेक, अनुमण्डल पदाधिकारी सह डिया (DEIAA) के सदस्य सचिव जय प्रकाष झा, पर्यावरणविद् डा बी के तिवारी, डियाक (DEAC) के अध्यक्ष सह कार्यपालक अभियंता सिचाई विभाग मुकेष कुमार, उपनिदेशक भूतत्व सह उपनिदेशक खान अशोक कुमार रजक, राज्य प्रदूषण नियत्रण पर्षद के क्षेत्रीय पदाधिकारी तथा जिला खनन पदाधिकारी सह डियाक (DEAC) के सदस्य सचिव श्याम नन्दन प्रसाद विधार्थी, परियोजना निदेशक आत्मा देवेष कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह सिविल सर्जन डा विनोद कुमार साहा, सहायक अभियंता, पथ निर्माण विभाग रमेष श्रीवास्तव, सहायक वन संहरक्षक आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment