दुमका, 19 मई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 258
बिजली को जानबूझकर बाधित करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका
पिछले कुछ दिनों से मसलिया होकर बास्कीचक के विद्युत आपूर्ति को कुछ असमाजिक तत्व जानबूझकर बाधित कर रहे हैं जिससे पेयजल आपूर्ति बाधित हो जा रही है। दुमका के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने इसे कड़ाई से लिया है। दुमका एस डी ओ और दुमका ग्रामीण तथा मसलिया थाना को ऐसे असमाजिक और अराजक तत्व को पकड़कर गुण्डा एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करने का निदेष दिया है। उपायुक्त ने कहा कि जिन लोगों ने बाधित किया है उन्हें चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने तथा गर्मी में पेयजल जैसी बुनियादी सेवा को बाधित करने वाले समाज विरोधी तत्व हैं। पेयजल की आपूर्ति के लिए आवष्यक विद्युत आपूर्ति पिछले दिनों आंधी पानी में बाधित हुई उसके बाद इस आड़ में कुछ निहित स्वार्थी तत्वों ने सरकार और प्रषासन की छवि खराब करने के उद्देष्य से मसलिया की ओर से बास्कीचक जाने वाले विद्युत मार्ग में कुछ स्थलों पर विद्युत आपूर्ति को बाधित करने लगे। उपायुक्त ने इसकी जांच कई माध्यमों से करवाई जिसमें ये तथ्य सामने आये। उपायुक्त ने कहा कि ऐसे लोगों के विरूद्ध बिलकुल नरमी नहीं बरती जायेगी।
No comments:
Post a Comment