Friday, 5 May 2017

दुमका, 05 मई 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 234

मसलिया प्रखंड कार्यालय परिसर में समाज कल्याण मंत्री डाॅ लोईस मरांडी द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। आम लोगों के शत प्रतिषत समस्याओं का समाधान करना इस जनता दरबार का उद्देष्य था। जनता दरबार को भारी तादाद में लोगों ने अपनी समस्याओं से समाज कल्याण मंत्री को अवगत कराया। जनता दरबार में उपस्थित लोगांे को संबोधित करते हुए समाज कल्याण मंत्री डाॅ लोईस मरांडी ने कहा कि अपके समस्याओं के समाधान करने के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया है। आपके दरवाजे पर पहुंचकर अपकी हर समस्याओं का समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आप अगर दुःख में रहेंगे तो झारखण्ड कभी विकास नहीं कर सकेगा। आपके सुख से ही राज्य सुखी समृद्ध बन सकेगा। हर योजना समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहण ईमानदारीपूर्वक करें। सरकार योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में अधिकारी अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि अधिकारी अगर अपने कर्तव्य को नहीं निभायेंगे तो सरकार की योजनओं का लाभ लोगों को नहीं मिल सकेगा। अधिकारी आम जनता को नहीं बरगलायें बल्कि उनके समस्याओं का त्वरित निष्पादन करें। 
उन्होंने कहा कि पूर्व में मुझे कई बार ऐसी षिकायत मिली है कि विधवा पेंषन सभी लोगों को नहीं मिल पा रहा है। जबकि विधवा पेंषन में सभी विधवाओं के लिये है। उन्होंने कहा कि 15 दिनों के भीतर विधवा पेंषन देने का कार्य पूरा करें। जरूरतमंद लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचायें। तभी समाज और राज्य का भला हो सकेगा। हर घर तक पहुंचकर सर्वे करें एवं योजनाओं को पहुंचायंे। अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कम से कम वर्किंग आवर मंे अपने मोबाईल फोन को आॅन रखें। अपने कार्यषैली में सुधार लायें। सरकार के पैसे को बरबाद न करें। सीधे साधे जनता को परेषान ना करें तथा संवेदनषील होकर लोगों की सेवा करें। उन्होंने कहा कि जनता की जरूरतों को समझें महसूस करें एवं उनके समस्याओं का समाधान करें। 
लोगों को सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त शषिरंजन ने कहा कि आज आपके हर समस्याओं का समाधान किया जायेगा। सरकार आपके लिए योजना बनाती है एवं योजना का लाभ आपको मिलना आपका हक है। उन्होंने कहा कि सारी योजना पारदर्षी तरीके से लागु हो ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि आप सभी को किसी भी तरह की समस्या हो लिखित रूप में सूचित करें। योजनाओं की जानकारी लेकर अपने आसपास के लोगों को भी योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें तथा लोगों को जगरूक करें। 
लोगों द्वारा विधवा पेंषन, वृद्धा पेंषन, बीपीएल, बिजली, पानी आदि के लिए समाज कल्याण मंत्री को लिखित रूप में आवेदन दिया एवं अधिकांष लोगों की समस्याओं को उपस्थित अधिकारियों द्वारा स्वीकृति प्रदान कर तुरंत निष्पादित किया गया। जनता दरबार के दौरान कई विभागों द्वारा स्टाॅल लगाये गये थे जिसमें लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी। 
जनता दरबार के दौरान समाज कल्याण मंत्री डाॅ लोईस मरांडी द्वारा मंटु हेम्ब्रम, जानकी सिंह, कामदेव रजक, करूण रजक, कार्तिक कुमार दत्ता, घुटू हेम्ब्रम, बाबुसर मुर्मू आदि को आपदा राषि प्रदान की गई साथ ही झुमरी टुडू, रासमुनी बास्की, शांति देव, रौषनी हेम्ब्रम, सरोटी टुडू, मेरी टुडू, विनिता देवी आदि को पारिवारिक लाभ प्रदान किया गया। 
कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा समाज कल्याण मंत्री डाॅ लोईस मरांडी का पारम्परिक रिति रिवाज से स्वागत किया गया तथा $2 मसलिया बालिका विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। 
इस दौरान समाज कल्याण मंत्री डाॅ लोईस मरांडी के साथ उप विकास आयुक्त शषिरंजन, निदेषक डीआरडीए दिलेष्वर महतो, अपर समाहर्ता इन्दू गुप्ता, 20 सुत्री के उपाध्यक्ष दिनेष दत्ता, सीडीपीओ, रीता बेसरा, प्रखंड प्रमुख दुलाली सोरेन, 20 सुत्री के सदस्यगण, जिला कल्याण पदाधिकारी अषोक कुमार, जिला षिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी षिवनारायण यादव, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, नजारत उप समाहर्ता डाॅ सुदेष, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल विनोद कुमार, जिला समाजिक सुरक्षा पदाधिकरी अनिल टुडू, प्रखंड विकास पदाधिकारी नरेष रजक, अंचल अधिकारी परमेष्वर मुण्डा एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment