Thursday, 11 May 2017

दुमका, 11 मई 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 238

स्वस्थ समाज के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें जरूरी...
- राहुल कुमार सिन्हा उपायुक्त, दुमका
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई एवं सुविधाओं का जायजा लिया। डाॅक्टरों के साथ बैठक कर उपायुक्त ने सदर अस्पताल के सभी कमियों को जल्द से जल्द दूर करने का निदेष दिया। उन्होंने प्रभारी सिविल सर्जन को निदेष दिया कि टेन्डर कराकर वैसी सामग्री जिसकी जरूरत है उसकी आपूर्ति सुनिष्चित करें ताकि लोगों को स्वास्थ सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने निदेष दिया कि सभी वार्डों की साफ सफाई एवं मरीजों का पूरा ख्याल रखा जाय। उन्होंने कहा कि कर्मियों की कमी को जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा। उन्होंने निदेष दिया कि पूरे अस्पताल में अग्निषामक यंत्र लगाये जायें ताकि आपात स्थिति में नियंत्रण किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि पेय जल की व्यवस्था को जल्द से जल्द ठीक करें एवं खराब पड़े चापानलों की मरम्मति करायें। उन्होंने कहा कि फिल्टर एवं ठंढा पेयजल की व्यवस्था सभी फ्लोर पर उपलब्ध हो साथ ही उन्होंने अस्पताल परिसर में एक नये चापाकल का बोरिंग करने का निदेष दिया। उन्होंने कहा कि पूरे अस्पतातल परिसर में सीसी टीवी कैमरे लगाये जायें। आईसीयू वार्ड एवं बर्ण यूनिट के निरीक्षण के दौरान दोनों वार्डों में चार-चार एयरकंडिसन लगाने का निदेष दिया। अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए तीन सिटर पेसेंट वेटिंग चेयर भी लगाने का निदेष दिया। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अस्पताल की सारी जरूरतों को पूरा किया जायेगा ताकि यहां आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की परेषानी का सामना ना करना पड़े एवं उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। उन्होंने सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेष दिया कि गावों के सभी घरों में डीडीटी का छिड़काव कराया जाय इसे सुनिष्चित करें। इसके बाद उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने नव निर्मित बर्ण यूनिट एवं आईसीयू आदि का निरीक्षण किया एवं जल्द से जल्द इसे शुरू कराने का निदेष दिया। इस दौरान दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ0 दिलीप भगत, प्रभारी उपाधीक्षक डाॅ0 विनोद कुमार सिन्हा, जिला कुष्ट निवारण पदाधिकारी डाॅ0 योगेन्द्र महतो, जिला यक्षमा पदाधिकारी डाॅ0 मनोज कुमार, सभी प्रखंडों के चिकित्सक, पदाधिकारी, कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, डीपीएम, डीएएम, डीओएम, बीपीएम, बीएएम, बीओएम, सदर अस्पताल के चिकित्सक आदि उपस्थित थे। 







No comments:

Post a Comment