Tuesday, 16 May 2017

दुमका, 16 मई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 250

विकास की किरण वहां तक पहुंचे जहां सबसे अधिक अंधेरा है...
- राहुल कुमार सिन्हा उपायुक्त, दुमका 
उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र काठीकुण्ड प्रखण्ड के नारगंज फोकस क्षेत्र में सहायक उद्योग निदेषक रेषम द्वारा तसर उत्पादकों का संगठन संरचना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त दुमका एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से तसर खाद्य पौधा अर्जुन में जल अर्पण का किया गया। 
उपायुक्त महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में तसर उत्पादकों को संगठित होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया ताकि भविष्य में तसर कोसों का वेल्यू एडिसन कर धागा निर्माण एवं वस्त्र निर्माण का कार्य इसी क्षेत्र में किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि फोकस एरिया में सरकार प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य को पूरा कर रही है। जागरूकता विकास की पहली सीढ़ी है। उपायुक्त ने कहा कि विकास की किरण वहां तक पहुंचे जहां सबसे अधिक अंधेरा है। 
पुलिस अधीक्षक ने अपने सम्बोधन में कहा कि पुलिस आपके मित्र है, दोस्त है, एवं इनका कार्य समाज में शांति व्यवस्था स्थापित करना है। स्थानीय युवक युवतियों को पुलिस बल में बहाली हेतु आवेदन लिया जा रहा है जिसका लाभ स्थानीय ग्रामीण ले सकते हैं। जिला मत्स्य पदाधिकारी ने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि मछली पालन एवं अंडा उत्पादन कार्य के लिए प्रषिक्षण दिया जायेगा। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने अपने सम्बोधन में सरकार की लाभकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में की भूमिका पर जानकारी दी। जिला योजना पदाधिकारी ने कहा कि फोकस क्षेत्र में 25 विन्दुओं पर कार्य चल रहा है। स्वास्थ्य, पेयजल, स्वयं सहायता समूह के निर्माण एवं किसानों को बैंक से जोड़ने के बारे में जानकारी दी। जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि वर्षाऋतु में वर्षापात जल का संरक्षण करें। क्षेत्र में 1350-1400 मिमी वर्षापात होता है, जिसका संरक्षण कर कृषि कार्य में उपयोग करें ताकि द्विफसलीय बहुफसलीय व्यवस्था का अपनायी जा सके। आत्मा के परियोजना निदेषक ने आत्मा क्षेत्र मंे प्रत्यक्र्षण प्रषिक्षण एवं परिदर्षन के माध्यम से कृषि एवं कृषि से संबंधित अन्य कार्य को सम्पादित कराने के लिए कृषकांे को प्रेरित किया। सुरेष राय सीटीआर एण्ड टीआई ने तसर उत्पादन के विभिन्न पहलूओं पर प्रकाष डालते हुए कीटपालन, निसंक्रमण, तसर पौधों के संरक्षण उनके बेहतर प्रबंधन एवं धागाकरण के नवीनतम मषीन के प्रयोग के बारे में जानकारी दी।  
कार्यक्रम के आरंभ में सुधीर कुमार सिंह, सहायक उद्योग निदेषक रेषम दुमका के द्वारा मुख्य अतिथि, विषिष्ट अतिथि एवं आगनतुक पदाधिकारियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया एवं इस कार्यक्रम के उद्देष्य को विस्तारपूर्वक अवगत कराया। असंगठित तसर उत्पादकों को संगठित कर कार्य सम्पादित करने के लिए प्रेरित किया तथा भविष्य में इसे को आपरेटिव तथा फेडरेषन बनाने हेतु अग्रसर किया जायेगा। इस कार्यक्रम में एसएसबी का सहयोग प्राप्त था। 
कार्यक्रम में एस पी अभियान श्री बास्की, उपायुक्त, दुमका राहुलाक कुमार सिंन्हा, पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल, नरपत सिंह असिसटेन्ट कामांडेंट एसएस बी नारगंज, सुदेष राय सीटी आर एण्ड टी आई, डा सान्ता गिरी, श्री प्रेम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी षिवनारायण यादव, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी अल्का पन्ना, परियोजना निदेषक आत्मा देवेष कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, अग्र परियोजना पदाधिकाी प्रेम कुमार गुप्ता पाकुड़, रमेष्वर मिश्रा अग्र परियोजना पदाधिकारी गोड्डा, मुरलीधर सिंह परियोजना पदाधिकारी महेषपुर, मो0 नईम उद्दीन काठीकुण्ड, मो0 खदिममती गोपीाकान्दर, शंभू नाथ झा षिकारीपाड़ा, अंचल अधिकारी काठीकुण्ड, अग्र विकास परियोजना पदाधिकारी काठीकुण्ड आदि उपस्थित थे।






No comments:

Post a Comment