Monday 1 May 2017

दुमका, 01 मई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 226

भारत के निर्माण में श्रमिकों का योगदान अमिट...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त दुमका
सरकार के योजनाओं का लाभ लें श्रमिक...
- जोयेस बेसरा, जिला परिषद अध्यक्षा
देश की आन बान शान है श्रमिक...
- अमिता रक्षित, नगर पर्षद अध्यक्षा
श्रमिक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में श्रमिकों  को संबोधित करते हुए दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि भारत के निर्माण में श्रमिकों का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है। आज कृतज्ञ राष्ट्र इनके प्रति सम्मान प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि असंगठित शब्द से दूर होकर आप सभी संगठित शब्द को अपनायें संगठित होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि हमारे श्रमिक भाई संगठित नहीं हैं। जिसके कारण सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा। सरकार ने श्रमिकों के लिए कई योजनायें बनाई हैं लेकिन जागरूकता के अभाव में उन्हें उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि अपनी महत्व को समझें। आपके उन्नति से ही राज्य और देष उन्नति करेगा। आपके बिना कोई कार्य नहीं किया जा सकता और आप से ही सारे काम आसान हो जाता है। 
श्रमिकों  को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्षा जोयेस बेसरा ने कहा कि श्रमिक और कोई नहीं हमारे आस-पड़ोस के ही लोग हैं। इसलिये हम उन्हें न सिर्फ सम्मान दें बल्कि उन्हें एक सम्मानजनक श्रमिकी भी दें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा श्रमिकों  के लिए कई योजनायें है। लेकिन उन्हें उनका लाभ नहीं मिल पाता। श्रमिकों  को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को षिक्षित करें, स्कूल भेजें ताकि वह बड़ा होकर एक अच्छी जिन्दगी जिये। सरकार अपके हित में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज इस श्रमिक दिवस के अवसर पर यह प्रण लें कि आप सभी श्रमिक भाई बहन अपना एक संगठन बनायेंगे। 
सम्बोधित करते हुए नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित ने कहा कि हमारे देष के श्रमिक ही हमारे देष के आन-बान-षान है। सभी श्रमिक भाई बहन सरकार की योजनाओं से जुड़ें एवं उनका लाभ लें। उन्होंने कहा कि सुर्योदय से सुर्यास्त तक हमारे श्रमिक भाई लगातार मेहनत करते हैं और इस वजह से ही हमारे शहर में बड़े बडे़ मौल, अपार्टमेंट एवं आधारभूत संरचना का निर्माण हो पाता है। 
     सम्बोधित करते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष असीम मंडल ने कहा कि श्रमिकी भाई अपने अधिकार को समझें। उन्होंने कहा कि सरकार की कई योजनायें हैं लेकिन आपको जागरूक होना होगा और आगे बढ़ना होगा तभी योजनायें सफल होंगी और उनका लाभ आपको मिल पायेगा।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के द्वारा निर्माण सेफ्टी किट से 659, श्रमिक औजार किट योजना से 276, साईकिल योजना से 264, सिलाई मषीन सहायता योजना से 8, प्रसुति सहायता योजना से 32, अंत्येष्टि सहायता योजना से 2, चिकित्सा सहायता योजना से 2, सरस्वती योजना से 14, पेंषन योजना से 9 एवं आम आदमी योजना से 1275 लाभूकों को लाभ मिला। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्षा जोयेस बेसरा, दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, जिला परिषद उपाध्यक्ष असीम मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। श्रम अधीक्षक दुमका एच के दास ने धन्यवाद ज्ञापन किया। 
कार्यक्रम में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्षा जोयेस बेसरा, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, जिला परिषद उपाध्यक्ष असीम मंडल, श्रम अधीक्षक दुमका एच के दास, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सरैयाहाट लक्ष्मीकांत वर्णवाल, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सदरा मुकेष नारायण, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रामगढ़ अवधेष कुमार चैधरी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गोपीकान्दर प्रदीप कुमार मेहता एवं भारी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे। 

  

No comments:

Post a Comment