Tuesday 26 January 2021

दिनांक-26 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0107

 दिनांक-26 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0107


मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने दुमका स्थित पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में परेड का किया निरीक्षण और मार्च पास्ट की सलामी ली 

=================

मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की आकर्षक और मनमोहक झांकियों का अवलोकन किया 

=================

गणतंत्र दिवस समारोह में परेड और आकर्षक झांकी के लिए विजेताओं को मुख्यमंत्री ने ट्रॉफी प्रदान किया 

=================

दुमका स्थित पुलिस लाइन मैदान में 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन शामिल हुए । इस मौके पर उन्होंने परेड का निरीक्षण और मार्च पास्ट की सलामी ली । मौके पर विभिन्न विभागों के द्वारा आकर्षक झाकियां निकाली गई, जिसमें सरकार के विभिन्न जनोपयोगी कार्यक्रमों और योजनाओं की झलक देखने को मिली । समारोह के अंत में उन्होंने शानदार परेड और मार्च पास्ट तथा आकर्षक झांकी के लिए विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।


परेड में 14 टुकड़ियां हुई शामिल 


इस मौके पर एस एस बी,- 35 बटालियन, विजयपुर, दुमका, आई आर बी- 01 जामताड़ा, झारखंड सैन्य पुलिस- 05 देवघर, झारखंड सैन्य पुलिस -09 साहेबगंज, देवघर जिला बल, गोड्डा जिला बल, जामताड़ा जिला बल, साहिबगंज जिला बल, दुमका जिला बल, गृह रक्षा वाहिनी दुमका, एस आई आर बी- 01 दुमका महिल्स प्लाटून, आई आर बी- 08 पोड़ैयाहाट, पाकुड़ जिला बल और पुलिस अकादमी हजारीबाग बैंड पार्टी टीम शामिल हुई । एस एस बी -35 बटालियन विजयपुर दुमका को शानदार परेड के लिए प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया ।


निकाली गई मनमोहक और आकर्षक झांकियां 


इस मौके पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, वन विभाग, जेएसएलपीएस, परिवहन विभाग, जिला कल्याण कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, जिला समाज कल्याण कार्यालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, दुमका पुलिस और झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से आकर्षक झांकियां निकाली गई । इन झांकियों में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की झांकी को पहला, झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की झांकी को दूसरा और स्वास्थ्य विभाग की झांकी को तीसरा पुरस्कार मिला ।


इस मौके पर विधायक श्री बसंत सोरेन, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री सुदर्शन कुमार मंडल, सिद्धो कान्हू विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सोना झरिया, उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी और पुलिस अधीक्षक समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे । 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक-26 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0106

 दिनांक-26 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0106



मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने दुमका स्थित पुलिस लाइन मैदान में 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में झंडोत्तोलन किया 

=============

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को किया संबोधित, राज्य के विकास और जनकल्याण के लिए भावी योजनाओं तथा सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी 

==========

●आज का यह दिन सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय के लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प दिवस है 


●झारखंड और झारखंडी अस्मिता मेरे लिए सर्वोपरि


श्री हेमन्त सोरेन 

मुख्यमंत्री, झारखंड 



मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने दुमका स्थित पुलिस लाइन मैदान में 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन किया और परेड का निरीक्षण तथा मार्च पास्ट की सलामी ली । उन्होंने राज्यवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा, सिद्धो कान्हू जैसे कई वीर सपूतों के बलिदान से झारखंड की धरती सिंचित है । आज का यह दिन सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय के लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प दिवस है । राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखते हुए समस्त नागरिकों को विकास के समान अवसर उपलब्ध कराया संविधान की मूल भावना है । मुख्यमंत्री ने इस मौके पर राष्ट्रपिताप महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, डॉ राजेंद्र प्रसाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, मौलाना अबुल कलाम आजाद , सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने अपने त्याग , बलिदान और दूरदर्शिता से हमारे लिए ऐसा मार्ग प्रशस्त किया है, जिस पर चलकर हम एक मजबूत लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में विश्वस्थल पर स्थापित हुए हैं ।


आपके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने की जिम्मेवारी है 


मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आपके आशीर्वाद से लगभग 1 वर्ष पहले एक मजबूत और जनप्रिय सरकार का गठन हुआ है । सरकार का मुखिया होने के नाते आपके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने की जिम्मेवारी है । मैं आप से किए गए हर वादे को निभाने के लिए वचनबद्ध हूं ।झारखंड और झारखंडी अस्मिता मेरे लिए सर्वोपरि है । सामाजिक न्याय के साथ एक सशक्त झारखंड के निर्माण का संकल्प लेकर हमारी सरकार काम कर रही है और आपका हमें पूरा सहयोग मिल रहा है ।


कोरोना काल में लिए गए निर्णयों की देशभर में हुई सराहना 


मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि पिछला साल कोरोना की की वजह से काफी कठिन दौर रहा । अभी भी कोरोना के दौर से गुजर रहे हैं । इस महामारी को नियंत्रित करने एवं बचाव को लेकर सरकार द्वारा लिए गए निर्णय की सराहना पूरे देश भर में हुई ।कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों से हमारी सरकार हर मोर्चे पर लड़ रही है । अब जीवन को सामान्य करने के प्रयास में सरकार लगी हुई है ।मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में नया वर्ष हमारे लिए नई उम्मीद लेकर आया है ।


किसानों और पशुपालकों के लिए योजनाओं की शुरुआत 


मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने झारखंड राज्य कृषि ऋण माफी योजना का शुभारंभ किया है । इसके तहत किसानों के पचास हजार रुपए तक की बकाया राशि माफ की जा रही है । वहीं, झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत किसी भी प्राकृतिक आपदा औऱ प्राकृतिक दुर्घटनाओं के कारण फसल क्षति की स्थिति में कृषकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ।इस वित्तीय वर्ष में इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है । राज्य में पशुपालन को आजीविका का साधन बनाने के लिए पशुधन विकास योजना शुरू की गई है ।बइस योजना में लाभुकों को शत प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान है ।


इस वर्ष को नियुक्ति वर्ष घोषित किया गया है 


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के युवाओं को रोजगार प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है । हमारी सरकार ने इस वर्ष को नियुक्ति वर्ष घोषित किया है । इसके तहत विभिन्न विभागों के अंतर्गत उपलब्ध रिक्तियों को शीघ्र भरने के लिए कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार ने द झारखंड कंबाइंड सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन रूल्स गठन कर लिया गया है, ताकि झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का नियमित आयोजन हो सके ।


प्रति वर्ष 50 खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति की जाएगी 


मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने झारखंड खिलाड़ी सीधी नियुक्ति नियमावली के तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता 40 खिलाड़ियों का चयन विभागों में खेलकूद के अंतर्गत सीधी नियुक्ति के लिए किया गया है । इसके साथ प्रतिवर्ष 50 खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति प्रदान की जाएगी । श्री सोरेन ने कहा कि राज्य में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए 24 जिला खेल पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है ।


मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना शुरू की शुरुआत 


राज्य के विकास में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना शुरू की गई है । मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत लाभुकों को अधिकतम 25 लाख रुपए का ऋण दिए जाने का प्रावधान है, जिसमें अनुदान 40 प्रतिशत की दर से या अधिकतम पांच लाख रुपए, दोनों में जो कम राशि हो लाभुकों को दिया जाएगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा योजना के प्रारंभ के बाद राज्य में पहली बार मानव दिवस सृजित करने के लक्ष्य को 10 करोड़ किया गया, जिसे हासिल भी कर लिया गया है ।


शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में उठाए जा रहे कदम 


मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छी शिक्षा, बेहतर शिक्षा के लिए सरकार द्वारा 80 उत्कृष्ट विद्यालय तथा 325 प्रखंड स्तरीय लीडर स्कूल के साथ-साथ 4091 ग्राम पंचायत स्तरीय आदर्श विद्यालय के लिए 1885 करोड़ रुप्पये की योजना स्वीकृत की गई है । उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के मेधावी विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा मरड. गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना 2020 शुरू की गई है । इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष प्रतिभावान विद्यार्थियों को चयनित कर यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन एंड नॉर्थन आयरलैंड में अवस्थित चयनित विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों में चयनित कोर्स में उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी ।


आवास विहीन लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा पक्का मकान 


मुख्यमंत्री ने कहा कि सबके लिए आवास योजना के तहत शहरी आवास विहीन लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए 1,88,842 आवासों की स्वीकृति दी गई है । इनमें से 52,500 आवासों का गृह प्रवेश कराया जा चुका है । वहीं, ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर सभी जिलों में कुल एक लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश कराया गया ।


सभी घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता 


मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की विशेष प्राथमिकता है । इस सिलसिले में आदिम जनजाति समुदाय को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 2251 लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है । वही अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति बाहुल्य टोलों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की उपलब्धता के लिए मुख्यमंत्री जल नल योजना के तहत 12 386 लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसमें 7826 योजनाएं पूर्ण कर ली गई हैं । 


नई झारखंड पर्यटन नीति अति शीघ्र लागू होगी 


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई झारखंड पर्यटन नीति को जल्द लागू किया जाएगा ।


दुमका में बन रहा कन्वेंशन सेंटर 


मुख्यमंत्री ने कहा कि संथाल परगना क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने तथा क्षेत्रीय सांस्कृतिक गतिविधियों को विस्तार देने हेतु राज्य दुमका में कन्वेंशन सेन्टर का निर्माण कराया जा रहा है । यह कन्वेशन सेन्टर स्थानीय कलाकारों को मंच सुलभ करायेगा । उन्होंने कहा कि दुमका में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज के लिए 500 बेड अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा ।


झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना लागू 


मुख्यमंत्री ने कहा कि सबों के लिए खाद्यान की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना लागू की गई है । इस योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से अनाच्छादित लगभग 15 लाख लाभुकों को एक रुपए प्रति किलोग्राम की दर से 5 किलो चावल हर माह उपलब्ध कराया जा रहा है ।वही, सब के लिए रोटी, कपड़ा और मकान उपलब्ध हो, इस सोच के साथ सरकार ने सोना- सोबरन- धोती- साड़ी वितरण योजना की शुरुआत की जा रही है । इस योजना के तहत 57 लाख परिवारों को एक धोती/ लूंगी एवं एक साड़ी 10 रुपए की अनुमानित दर पर वितरण करने की योजना है ।


सभी वृद्ध जनों को प्रति माह एक हज़ार रुपए हर माह पेंशन देने की योजना


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने सार्वभौमिक वृद्ध कल्याण योजना की शुरुआत की है । इस योजना के तहत सभी वृद्ध जनों को प्रति माह एक हज़ार रुपए पेंशन के रूप में बैंक खातों में उपलब्ध कराया जाएगा ।


महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण पर विशेष जोर 


मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और उनके सशक्तिकरण पर सरकार का विशेष जोर है सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 181 जारी किया है । इसके तहत किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित अथवा किसी भी परिस्थिति में फंसे महिलाओं को अविलंब सहायता उपलब्ध किया जाएगा । इसके माध्यम से महिलाओं को पुलिस, विधिक सहायता , मेडिकल एंबुलेंस से आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी । महिलाओं को यह सभी सुविधाएं एक स्थान पर उपलब्ध हो , इसके लिए सखी वन स्टॉप सेंटर का संचालन राज्य के हर जिले में किया जा रहा है । इसके माध्यम से महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है ।

उन्होंने कहा कि पलामू प्रखंड मुख्यालय और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल मुख्यालय , हजारीबाग में उज्ज्वला होम स्थापित किया गया है , जबकि अन्य तीन प्रमंडल में इसे जल्द स्थापित किया जाएगा ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 2.57 लाख सखी मंडलों का गठन कर लगभग 32.2 लाख परिवारों को इससे जोड़ा जा चुका है । इन सखी मंडलों को करीब 726 करोड़ रुपए चक्रीय निधि, सामुदायिक निवेश निधि तथा 1824 करोड़ रुपए क्रेडिट लिंकेज के रूप में उपलब्ध कराया जा चुका है । इसके अलावा आशा के माध्यम से राज्य के 17 लाख परिवारों को आजीविका से जोड़ा गया है ।

फूलो झानों आशीर्वाद अभियान के तहत पिछले 4 माह में लगभग 12 हज़ार महिलाओं को हड़िया- दारु निर्माण एवं बिक्री के कार्य से मुक्त कराकर आजीविका के विभिन्न माध्यमों से जोड़ा गया है । सखी मंडलों द्वारा निर्मित उत्पादों को पलाश ब्रांड के जरिए एक नई पहचान देकर करीब 2 लाख ग्रामीण महिलाओं की आमदनी में बढ़ोतरी सुनिश्चित की जा रही है ।


नयी स्थानीयता नीति की जायेगी परिभाषित।


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों की भावना के अनुरूप नई स्थानीयता नीति परिभाषित की जायेगी । निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत पदों को स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित किया जाएगा । अल्पसंख्यक विद्यालयों में कर्मियों की नियुक्ति और शिक्षकों तथा पुलिस नियुक्ति के लिए नियमावली बनाई जा रही है ।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक-26 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-105

 दिनांक-26 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-105


परेड एवं झांकी की सूची...


दुमका पुलिस लाईन मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह 2021 में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन द्वारा झण्डोत्तोलन किया गया। समारोह का मुख्य आकर्षण परेड एवं विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकियाँ रहीं। परेड में कुल 14 टुकड़ियों ने भाग लिया... 

एसएसबी बटालियन-विजयपुर दुमका

आईआरबी-1 जामताड़ा

झा.स.पु. साहेबगंज

झा0स0पु0 देवघर

देवघर जिला बल

दुमका जिला बल

जामताड़ा जिला बल

गोड्डा जिला बल

साहेबगंज जिला बल

गृह रक्षा वाहिनी दुमका

एसआईआरबी, दुमका महिला प्लाटून

आईआरबी पौडैयाहाट

पाकुड़ जिला बल

पुलिस अकैडमी हजारीबाग बैंड पार्टी

जिसमें प्रथम स्थान पर एसएसबी बटालियन दुमका, द्वितीय स्थान पर  झा0स0पु0 देवघर एवं तृतीय स्थान पर आईआरबी-1 जामताड़ा रहे।


कुल 12 विभागों द्वारा निकाली गई झांकियां...

जिला समाज कल्याण विभाग

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण

जिला कल्याण विभाग

झारखंड शिक्षा परियोजना

परिवहन विभाग

वन विभाग

खादी ग्रामोद्योग

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग

जेएसएलपीएस

दुमका पुलिस

स्वास्थ्य विभाग

जिसमे सर्वोत्कृष्ट एवं प्रथम स्थान पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, द्वितीय स्थान पर खादी ग्रामोद्योग, तृतीय स्थान पर स्वास्थ्य विभाग की झांकी रहीं। परेड एवं झांकियों के प्रदर्शन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्लाटूनों एवं विभागों को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075











Monday 25 January 2021

दिनांक- 26 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0104

 दिनांक- 26 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0104


माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार गठन के उपरांत मंत्रिपरिषद् की प्रथम बैठक में ही हमने यह स्पष्ट संदेश दिया था कि महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तीकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य की महिलाओं के सशक्तीकरण हेतु 181 हेल्पलाईन की शुरूआत की गयी है। इस हेल्पलाईन के द्वारा राज्य में किसी भी प्रकार के हिंसा से पीड़ित अथवा अन्य किसी भी परिस्थिति में फँसे

महिला को अविलंब सहायता प्रदान किया जाएगा। हेल्पलाईन नंबर 181 एक एकीकृत हेल्पलाईन है, जो 24x7 कार्य करेगा। इसके माध्यम से महिलाओं को पुलिस, विधिक सहायता, मेडिकल, एम्बुलेंस सेवा जैसी आपातकालीन सेवायें उपलब्ध करायी जायेंगी। महिलाओं को ये सारी सहायता एक स्थान पर ही उपलब्ध हो सके, इस उद्देश्य से “सखी वन स्टॉप सेंटर" का संचालन राज्य के प्रत्येक जिले में किया जा रहा है। साथ ही इसके माध्यम से महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी।



मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि महिलाओं के अवैध एवं अनैतिक व्यापार की रोकथाम, पीड़ितों के बचाव,पुनर्वास, पुनर्समेकण एवं स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने हेतु राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है।इस निमित्त संचालित उज्जवला योजना अन्तर्गत पलामू प्रमंडल मुख्यालय (मेदिनीनगर) एवं उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल मुख्यालय(हजारीबाग) में उज्जवला होम स्थापित किया गया है।अन्य तीन प्रमण्डल मुख्यालयों में उज्जवला होम शीघ्र चालू किये जायेंगे।



मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आपकी झारखण्डी सरकार ने सरना आदिवासी धर्म कोड को जनगणना में शामिल करने के लिए विधानसभा का एकदिवसीय विशेष सत्र बुलाकर प्रस्ताव पारित कर केन्द्र सरकार को भेजा है। हो, कुडुख एवं मुंडारी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए भी राज्य सरकार की तरफ से प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया है।




माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि महिला सशक्तिकरण हेतु राज्य में करीब 2.57 लाख सखी मण्डलों का गठन कर लगभग 32.2 लाख परिवारों को इससे जोड़ा जा चुका है। राज्य के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सखी मंडलों को करीब 726 करोड़ रूपये चक्रीय निधि, सामुदायिक निवेश निधि तथा 1824 करोड़ रूपये क्रेडिट लिंकेज के रूप में उपलब्ध कराया जा चुका है। इसके साथ ही आजीविका सशक्तिकरण हुनर अभियान (ASHA) के माध्यम से राज्य के 17 लाख परिवारों को आजीविका के सशक्त माध्यम से जोड़ा गया है। फुलो झानों आशीर्वाद अभियान के अन्तर्गत विगत चार माह में राज्य की करीब 12 हजार महिलाओं को हड़िया-दारू निर्माण एवं बिक्री के कार्य से मुक्त करा कर आजीविका के विभिन्न साधनों से जोड़ा गया है। सखी मंडलों द्वारा निर्मित उत्पादों को "पलाश ब्राण्ड" के जरिए एक नई पहचान देकर करीब 2 लाख ग्रामीण महिलाओं की आमदनी में बढ़ोतरी सुनिश्चित किया जा रहा है। अब तक 29 लाख रुपये का कारोबार किया गया है।




मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार गठन के उपरांत सभी विभागों के विभागवार समीक्षा के क्रम में मैंने यह महसूस किया कि राज्य सरकार को अपेक्षित राजस्व की प्राप्ति नहीं हो रही है। कई स्तरों पर नीतिगत पहल की आवश्यकता है, तो कई जगहों पर प्रशासनिक तंत्र को चुस्त-दुरूस्त कर राजस्व में वृद्धि की जा सकती है।मैंने सभी विभागों को स्पष्ट निदेश दिया है कि राजस्व प्राप्ति को दोगुना करने के लक्ष्य के साथ अविलम्ब कार्य प्रारम्भ कर दें। जहाँ कहीं भी आवश्यक हो, नई नीतियाँ बनायी जाय तथा वर्तमान में लागू अधिनियमों, नियमों, विनियमों में आवश्यकतानुसार संशोधन किया जाय।




माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी झारखण्डी सरकार निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत पदों को स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित करने जा रही है। राज्य के लोगों की भावना के अनुरुप हम नयी स्थानीयता नीति परिभाषित कर रहे हैं।अल्पसंख्यक विद्यालयों में कर्मी की नियुक्ति के लिए नियमावली बनायी जा रही है। शिक्षक एवं पुलिस भर्ती के लिए हम जल्द नियमावली ला रहे हैं। बहुत सारे कार्य हैं, जिसे पूरा करते हुए राज्य को प्रगति के पथ पर आगे ले कर जाना है।अंत में मैं, पुनः आप सबों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ। 




मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आईये! हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि झारखण्ड को संवारने में हम सब पूरी जिम्मेवारी एवं निष्ठा से अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे, संविधान के आदर्शों के अनुरूप एक ऐसे झारखण्ड के निर्माण में अपनी महती भूमिका निभायेंगे जहाँ ऊँच-नीच, अमीर-गरीब, अगड़ा-पिछड़ा का कोई भेद-भाव न हो तथा सबों को गरिमामयी जीवन एवं सर्वांगीण विकास के लिए समुचित अवसर प्राप्त हों।







दिनांक- 26 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0103

 दिनांक- 26 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0103


माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत् 3 लाख 65 हजार वृद्धों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा था, लेकिन राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से अनेकों पात्र वृद्धों को इसका लाभ नहीं मिलने की शिकायत आ रही थी।इसको देखते हुए हमारी सरकार ने सार्वभौमिक वृद्ध कल्याण योजना की शुरूआत की है। अब सभी वृद्ध जनों को प्रतिमाह 1000 रूपया पेंशन के रूप में बैंक खातों में उपलब्ध करायी जायेगी।

दिनांक- 26 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0102

 दिनांक- 26 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0102


मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सबके लिए रोटी कपड़ा और मकान उपलब्ध हो इस सोच के साथ हमारी सरकार कार्य कर रही है। इसी कड़ी में सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना की शुरूआत की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत 57 लाख परिवार को एक धोती/लुंगी एवं एक साड़ी 10/- रुपये की अनुदानित दर पर वितरण करने की योजना है।

दिनांक- 26 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0101

 दिनांक- 26 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0101


माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि सबों के लिए खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु माह जनवरी 2021 से झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना प्रारम्भ की गई है जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से अनाच्छादित 15 लाख लाभुकों को अनुदानित दर यथा एक रूपये प्रति किलोग्राम की दर से 05 किलोग्राम चावल

प्रति माह प्रति लाभुक उपलब्ध कराया जा रहा है।


दिनांक- 26 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0100

 दिनांक- 26 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0100


माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि संथाल परगना क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु दुमका में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज के लिए 500 बेड अस्पताल का निर्माण कार्य प्रगति पर है और इसे शीघ्र ही पूरा करने का लक्ष्य है।

दिनांक- 26 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0099

 दिनांक- 26 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0099


मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि संथाल परगना क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने तथा क्षेत्रीय सांस्कृतिक गतिविधियों को विस्तार देने हेतु राज्य की उप राजधानी दुमका में कन्वेंशन सेन्टर का निर्माण कराया जा रहा है। जिसे शीघ्र ही जनता को समर्पित किया जायेगा। यह कन्वेशन सेन्टर स्थानीय कलाकारों को मंच

सुलभ करायेगा।

दिनांक- 26 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0098

 दिनांक- 26 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0098


माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकृति ने झारखण्ड को कई सौगात दिये हैं और प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर रहना हमारी जीवन पद्धति रही है। राज्य में पर्यटन की असीम संभावनाये हैं। यहाँ मनोरम पहाड़िया, खूबसूरत नदी, झरने, दूर तक फैले हुए घने जंगलों के साथ-साथ पारसनाथ एवं बाबा बैद्यनाथ धाम जैसे पवित्र धार्मिक स्थल भी हैं। इतना सब कुछ समेटे हुए अपने झारखण्ड को पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए हम जल्द ही नई झारखण्ड पर्यटन नीति को लागू करेंगे।

दिनांक- 26 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0097

 दिनांक- 26 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0097


माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के सभी नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। आदिम जनजाति समुदाय को प्राथमिकता देते हुए उन्हें शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 2251 लघु ग्रामीण पाईप जलापूर्ति योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसमें 1249 अदद् योजनाएं पूर्ण कर ली

गई है। राज्य के अनुसूचित जाति/जनजाति बाहुल्य टोलों में शुद्ध पेयजलापूर्ति की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री जल-नल योजना के तहत् 12386 अदद् लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसमें 7826 अदद् योजनाएं पूर्ण कर ली गई है।

दिनांक- 26 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0096

 दिनांक- 26 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0096


माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि गाँवों के पिछड़ापन को दूर करने तथा ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए राज्य सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर दिनांक 29.12.2020 को राज्य के सभी जिलों में कुल एक लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश कराया गया। 


श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह हम सब के लिए प्रसन्नता का विषय है कि झारखण्ड राज्य को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सामुदायिक सहभागिता (Community Mobilisation) के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया।

दिनांक- 26 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0095

 दिनांक- 26 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0095


माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि सबके लिए आवास महत्त्वकांक्षी योजना के अन्तर्गत शहरी आवास विहीन लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराये जाने हेतु 1,88,842 आवासों की स्वीकृति दी गई है। अबतक कुल 52,500 आवासों का गृह प्रवेश करवाया जा चुका है।

दिनांक- 26 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0094

 दिनांक- 26 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0094


माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड राज्य के मेधावी छात्र, छात्राओं को विश्वस्तरीय शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हमारी सरकार द्वारा मरङ गोमके जयपाल सिंह मुण्डा पारदेशीय छात्रवृति योजना, 2020 के रुप में एक नई योजना प्रारम्भ की गयी है। इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को चयनित कर युनाईटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन एण्ड नॉर्थन आयरलैंड में अवस्थित चयनित विश्वविद्यालयों/ संस्थानों में चयनित कोर्स में उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण करने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

दिनांक- 26 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0093

 दिनांक- 26 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0093


माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छी शिक्षा,बेहतर रोजगार के नारे के साथ राज्य सरकार द्वारा 80 उत्कृष्ट विद्यालय तथा 325 प्रखण्ड स्तरीय लीडर स्कूल के साथ-साथ 4091 ग्राम पंचायत स्तरीय आदर्श विद्यालयों की परिकल्पना की गयी है। इस हेतु 1885 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गयी है।

दिनांक- 26 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0092

 दिनांक- 26 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0092


माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हमारीसरकार द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना चालू की गई है।इस  योजना के अन्तर्गत लाभुकों को अधिकतम 25 लाख रुपये का ऋण दिये जाने का प्रावधान है,जिसमें अनुदान 40 प्रतिशत की दर से या अधिकतम 5 लाख रुपये दोनों में से जो कम राशि हो, लाभुकों को दिया जायेगा। मनरेगा योजना के प्रारम्भ के बाद राज्य में पहली बार मानव दिवस सृजन के

लक्ष्य को संशोधित कर 8 करोड़ से 10 करोड़ किया गया, जिसे राज्य द्वारा प्रथम बार प्राप्त किया गया है।

दिनांक- 26 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0091

 दिनांक- 26 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0091


माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ी राष्ट्रीय/ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर झारखण्ड का नाम रौशन करते हैं। राज्य में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए राज्य गठन के बाद पहली बार 24 जिला क्रीड़ा पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। राज्य के उत्कृष्ट खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को सम्मान देते हुए हमारी सरकार ने 'झारखण्ड खिलाड़ी सीधी नियुक्ति नियमावली' के तहत् अन्तर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता 40 (चालीस) खिलाड़ियों का चयन विभिन्न विभागों में खेल कोटा के अन्तर्गत सीधी नियुक्ति हेतु किया गया है। प्रति वर्ष 50 खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

दिनांक- 26 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0090

 दिनांक- 26 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0090


युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है... 


-श्री हेमंत सोरेन,मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार 


माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमने छठी JPSC के आधार पर अनुशंसित 326 अभ्यर्थियों को नियुक्त किया।झारखण्ड न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर चयनित 100

(एक सौ) अभ्यर्थियों को सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के पद पर नियुक्त किया गया है। हमारी सरकार ने इस वर्ष को नियुक्ति वर्ष घोषित किया है और इस दिशा में कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई है। विभिन्न विभागों के अन्तर्गत उपलब्ध रिक्तियों को शीघ्र भरने हेतु कार्रवाई करने का स्पष्ट निदेश सभी

विभागों को दे दिया गया है।

दिनांक- 26 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0089

 दिनांक- 26 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0089


माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में पशुपालन को आजीविका का साधन बनाने हेतु मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना से आच्छादित होने वाले लाभुकों को 100% तक अनुदान देने का प्रावधान है।झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को लेकर कई बार मुझे अभ्यर्थियों से शिकायत तथा सुझाव प्राप्त हो रहे थे। समय

पर परीक्षाओं का आयोजन न होने तथा अन्य तथाकथित अनियमितता को लेकर छात्र/छात्रायें कई बार आन्दोलन करने को मजबूर हुए। मैंने इन समस्याओं की गहराई से समीक्षा की और पाया कि झारखण्ड राज्य गठन के उपरांत अब तक झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली

सिविल सेवा परीक्षा के लिए नियमावली गठित न होना, इन विवादों का मूल कारण है। इन समस्याओं के समाधान हेतु मेरी सरकार द्वारा “द झारखण्ड कम्बाईन्ड सिविल सविर्सेज एक्जामिनेशन रुल्स, 2021" (The Jharkhand

Combined Civil Services Examination Rules, 2021) का गठन कर लिया गया है। झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा अब प्रत्येक वर्ष इस नियमावली के तहत् सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

दिनांक- 26 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0088

 दिनांक- 26 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0088


माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों से किये गये वादे को पूरा करते हुए हमारी सरकार द्वारा झारखण्ड राज्य कृषि ऋण माफी योजना का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के तहत 50,000/- (पचास हजार) रुपये तक की बकाया राशि माफ की जायेगी। इस योजना के कार्यान्वयन में 2000 (दो हजार) करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी।हमारे मेहनतकश किसान दिन-रात मेहनत कर फसल उगाते हैं, परन्तु प्राकृतिक विपदा के कारण कई बार उनकी फसल को नुकसान होता है तथा ऐसी परिस्थिति में किसान अपने आप को असहाय महसूस करते हैं। अतःकिसानों को राहत पहुँचाने के लिए हमारी सरकार ने झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना (JRFRY) के नाम से एक नई योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत् किसी भी प्राकृतिक आपदा और प्राकृतिक दुर्घटनाओं के कारण फसल क्षति की स्थिति में कृषकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। इस वित्तीय वर्ष में इस योजना के लिए हमने 100 करोड़ रूपये की राशि का प्रावधान किया है।

दिनांक- 26 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0087

 दिनांक- 26 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0087


माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि पिछले एक वर्ष के दौरान इस वैश्विक महामारी ने हमारे सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने को नुकसान पहुँचाकर विकास की गति को अवरूद्ध किया है। विकास की गाड़ी को अपने ट्रैक पर लाकर उसे गति प्रदान करने की चुनौती को स्वीकारते हुए विगत 29 दिसम्बर को सरकार के प्रथम वर्षगाँठ के अवसर पर हमने कई महत्वपूर्ण योजनाओं और नीतियों की शुरूआत की है।

दिनांक- 26 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0086

 दिनांक- 26 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0086


माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना महामारी के विरूद्ध लड़ाई में नया वर्ष हमारे लिये नई उम्मीदें लेकर आया है।दिनांक 16.01.2021 से कोविड-19 टीकाकरण का शुभारंभ राज्य के 48 केन्द्रों पर किया गया है। कोविड-19 से बचाव, नियंत्रण एवं समुचित तरीके से टीकाकरण हेतु जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण टीम का गठन किया गया है। निर्धारित SOP के अनुसार चरणबद्ध तरीके से राज्य में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

दिनांक- 26 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0085

 दिनांक- 26 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0085


सरकार ने हर कदम पर संवेदनशीलता एवं प्रतिबद्धता का परिचय दिया है...


राज्य का अंतिम व्यक्ति हमारी सरकार की प्राथमिकता में सबसे उपर है...


-श्री हेमंत सोरेन,मुख्यमंत्री, झारखंड


माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हम सब जानते हैं कि विगत एक वर्ष हमारे लिए कठिन रहा, इस दौरान हमें कई तरह की चुनौतियों और समस्याओं का सामना करना पड़ा। कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए हम हर मोर्चे पर लड़े।आप सबों की मेहनत का ही प्रतिफल है कि कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में हमें सफलता प्राप्त हुई। इस दौरान राज्य सरकार ने कई ऐसे निर्णय

लिये जिसकी सराहना देशभर में हुई। चाहे तेलंगाना से रांची के लिए चलने वाली देश की पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन की बात हो या दूर दराज के राज्यों में फँसे मजदूर भाईयों को एयर लिफ्ट कराकर सकुशल घर वापसी की बात हो,हमारी सरकार ने हर कदम पर संवेदनशीलता एवं प्रतिबद्धता का परिचय दिया

है। यह इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि राज्य का अंतिम व्यक्ति हमारी सरकार की प्राथमिकता में सबसे उपर है।

दिनांक- 26 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0084

 दिनांक- 26 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0084


झारखण्ड और झारखण्डी अस्मिता मेरे लिए सर्वोपरि है...

- श्री हेमंत सोरेन,मुख्यमंत्री, झारखंड


माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखण्ड और झारखण्डी अस्मिता मेरे लिए सर्वोपरि है। सामाजिक न्याय के साथ एक सशक्त और विकसित झारखण्ड के निर्माण के संकल्प को लेकर मैं पूरी निष्ठा और तत्परता से काम कर रहा हूँ और मुझे इसमें आप सब का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है

दिनांक- 26 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0083

 दिनांक- 26 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0083


प्यारे झारखण्डवासियों,

जोहार!

धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा, वीर सिदो-कान्हू जैसे अनेक वीर सपूतों के बलिदान से सिंचित झारखण्ड की हृदय स्थली संथाल परगना की पावन भूमि से मैं, समस्त झारखण्डवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक

शुभकामनायें देता हूँ तथा अभिनन्दन करता हूँ।


संवैधानिक स्वतंत्रता के प्रवर्तन का यह दिन सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय के लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प दिवस है। राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखते हुए समस्त नागरिकों को विकास के समान अवसर उपलब्ध कराना, यह हमारे संविधान की मूल भावना है।


आज के इस शुभ अवसर पर मैं नमन करता हूँ – राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी,पंडित जवाहरलाल नेहरू, डॉ० राजेन्द्र प्रसाद, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेदकर, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सरदार बल्लभ

भाई पटेल जैसे राष्ट्र निर्माताओं को, जिन्होंने अपने त्याग, बलिदान और दूरदर्शिता से हमारे लिये ऐसा मार्ग प्रशस्त किया जिस पर चल कर हम एकमजबूत लोकतान्त्रिक गणराज्य के रूप में विश्व पटल पर स्थापित हो सके।


हमारे संवैधानिक मूल्यों एवं महान लोकतान्त्रिक परम्पराओं की ही देन है कि गाँव, गरीब, किसान और मजदूर भाईयों के आशीर्वाद से लगभग एक वर्षपहले एक मजबूत एवं जनप्रिय सरकार का गठन हुआ। इस सरकार का मुखिया होने के नाते मुझ पर आपके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने की

जिम्मेवारी है और मैं आपसे किये हर वादे को निभाने के लिए वचनबद्ध भी हूँ।

दिनांक- 25 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0082

 दिनांक- 25 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0082


राजभवन, दुमका में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज दुमका  प्रखंड के दरबारपुर पंचायत अंतर्गत केंदपहाड़ी गांव के  निवासी दिव्यांग श्री जोसेफ हांसदा को व्हीलचेयर और उनके परिजनों को कंबल और  गर्म  वस्त्र प्रदान किया ।  मुख्यमंत्री ने उन्हें निशक्तता पेंशन का  लाभ देने और उनके बच्चों  का विद्यालय में नामांकन और  पठन-पाठन के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया । मुख्यमंत्री  ने श्री जोसेफ का मनोबल बढ़ते हुए कहा कि वे अपनी दिव्यांगता को कमजोरी नहीं समझे बल्कि  अपनी शक्ति बनाएं । ज्ञात हो कि श्री जोसेफ हांसदा पारा शिक्षक है और पिछले 4 सालों से पैरालिसिस बीमारी से ग्रसित है ।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





दिनांक- 25 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0081

 दिनांक- 25 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0081


मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने जनता की सुनी समस्याएं, यथोचित कार्रवाई करने का दिया आश्वासन 

===============

मुख्यमंत्री ने ऑन द स्पॉट कई लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश 

===============

मुख्यमंत्री ने कहा -जनता की जायज समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को संवेदनशीलता दिखानी होगी 

================

जनता की समस्याओं का निराकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है 


श्री हेमन्त सोरेन 

मुख्यमंत्री झारखंड


मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा है कि जनता की समस्याओं का निराकरण सरकार की विशेष प्राथमिकता है । हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलकर उनकी परेशानियों की जानकारी लेकर उसे यथासंभव दूर किया जाए । मुख्यमंत्री आज राजभवन दुमका में अपनी- अपनी समस्याओं को लेकर आए विभिन्न संघों और जनता से संवाद के दौरान कही। इस मौके पर जहां कई संघों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, वही कई लोगों ने आवेदन देकर अपनी परेशानियों से उन्हें अवगत कराया । मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने जो समस्याएं बताई है, उस पर यथोचित कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे । मौके पर ही उन्होंने कई लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिया ।


समस्याओं को दूर करने में बेवजह विलंब न हो 


मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को संवेदनशीलता दिखानी होगी । उन्होंने कहा कि जनता की जायज समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के अनुसार अधिकारी करें ।बेवजह किसी मामले को लटकाने की कोशिश न हो ।इसमें जो भी लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी ।


सैकड़ों की संख्या में आए थे फरियादी 


मुख्यमंत्री के पास अपनी समस्याओं को लेकर सैकड़ों की संख्या में लोग आए थे । मुख्यमंत्री ने एक- एक कर सभी की समस्याएं सुनी और उनके आवेदन भी लिए । मुख्यमंत्री को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने वालों में जल सहिया संघ झारखंड प्रदेश, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय संघ, वायफ़ कर्मचारी संघ समेत कई और संघ के प्रतिनिधिगण शामिल थे ।वही नौकरी, विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ, जमीन से जुड़े मामले, राशन कार्ड , इलाज के लिए सरकारी सहायता आदि के लिए भी कई लोगों ने मुख्यमंत्री को आवेदन सौंपा । 


इस अवसर पर उपायुक्त रजेश्वरी बी, पुलिस अधीक्षक अम्बर लाकड़ा, उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो सहित जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


इससे पहले दुमका क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में भी लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को आवेदन दिया ।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दिनांक- 25 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0080

 दिनांक- 25 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0080


गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर माननीय मुख्यमंत्री ने दी राज्यवासियों को शुभकामनाएं...


गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने समस्त राज्यवासियों को 72 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है।उन्होंने कहा कि असामान्य स्थिति के बीच हम सभी गणतंत्र दिवस मनाएंगे।कमोबेस यही स्थिति पूरे देश में हैं।उत्साह के साथ साथ लोगों में मायूसी भी है।उन्होंने कहा कि उम्मीद और उत्साह के साथ हम आगे बढ़ेंगे और अगले गणतंत्र दिवस को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक-25 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00779

 दिनांक-25 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00779


मतदाता दिवस के अवसर पर सभी पदाधिकारी एवं कर्मिगण ने लिया शपथ...


प्रखंड कार्यालय एवं सभी मतदान केंद्रों पर भी मनाया गया मतदाता दिवस...


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियो और कर्मचारियों को शपथ दिलाया गया। शपथ में हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेगे एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। इस मौके पर उपायुक्त द्वारा पहली बार मतदाता सूची में निबंधन हुये नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र दिया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, अपर समाहर्ता राजेश राय, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, निवार्चन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। 


सभी प्रखंड कार्यालय एवं मतदान केन्द्रों में भी मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया।  उपस्थित सभी नागरिकों को शपथ दिलाया गया। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दिनांक- 25 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0078

 दिनांक- 25 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0078


माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन दुमका पहुँच चुके हैं।जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी एयरपोर्ट पर उपस्थित थे।गणतंत्र दिवस के अवसर पर कल पुलिस लाइन दुमका में माननीय मुख्यमंत्री झंडोतोलन करेंगे।आगमन के पश्चात एयरपोर्ट पर ही माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक-25 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0077

 दिनांक-25 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0077


गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन, दुमका में माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, वन पर्यावरण विभाग,ग्रामीण विकास विभाग, गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, पर्यटन कला संस्कृति,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग,परिवहन विभाग, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग एवं  खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा झांकियां प्रदर्शित किया जाएगा।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दिनांक-24 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0076

 दिनांक-24 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0076


राष्ट्रीय बालिका दिवस अवसर पर चाइल्डलाइन ने चलाया जागरूकता अभियान...


उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेश के आलोक में  चाइल्डलाइन द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय, श्रीअमड़ा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चाइल्डलाइन दुमका के जिला समन्वयक मधुसूदन सिंह द्वारा बालिकाओं को बालिका दिवस के महत्व पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। उन्हें बताया कि हमें किस तरह अपने आप को शारीरिक रूप से मजबूत रखना चाहिए, ताकि वक्त आने पर हम अपनी सुरक्षा कर सकें और हम अपने मकसद में आगे बढ़ सके। बच्चों के बीच बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह  की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई। जिला समन्वयक मधुसूदन सिंह द्वारा बच्चों को चाइल्ड राइट टू एजुकेशन में बच्चों को शिक्षा की ओर उड़ान में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया एवं  बच्चों को हेल्पलाइन नंबर 1098 पर किसी भी समस्या जैसे बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल तस्करी, गुड टच ,बैड टच मेंटल हेल्थ, साइको सोशल सपोर्ट, के बारे में जानकारी देने के लिए कहा। साथ ही बच्चो के साथ चित्रकला, बाल संवाद का आयोजन भी किया गया। प्रतिभागी बच्चो को पुरस्कृत किया गया। जिनमें  प्रिया मुर्मू, अनुप्रिया मुर्मू, पुष्पा मरांडी एव प्रिंशी मरांडी शामिल थे। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधााध्यापिका प्रेमलता कुजूर , सेविका सुंदरी मरांडी  व पोषण सखी मेरीलता मुर्मू एवम् चाइल्ड लाइन टीम के सदस्य निक्कू कुमार, मो. इबनुल हसन, सनातन मुर्मू, शांतिलता हेंब्रम, सुनीता हेंब्रम एवं अनिल कुमार साह मौजूद थे। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दिनांक-24 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0074

 दिनांक-24 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0074


जिले के लिए राहत की खबर...


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि आज एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाए गए हैं। अब तक दुमका जिला में कुल 1393 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वर्तमान में कुल 6 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।


उपायुक्त ने लोगों से अपील कि है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें। अपने घर से अनावश्यक बाहर नहीं निकलें एवं अफवाहों से दूर रहें। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 24 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0074

 दिनांक- 24 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0074


कालाजार उन्मूलन हेतु कालाजार जागरूकता शिविर का आयोजन सदर प्रखण्ड अंतर्गत मुड़भंगा पंचायत के मूड़भंगा गांव में किया गया। विदित हो कि पिछले वर्ष इस गांव से 18 कालाजार के मरीज मिले थे । हालांकि वर्तमान में एक भी मरीज नही है। इस अवसर पर गांव में एक रैली भी निकाला गया।


गांव में कालाजार के मरीज को खोजने के लिए एक निगरानी कमिटी का भी गठन किया गया, जिसमे पंचायत के प्रतिनिधि सहित सहिया, सहायिका और गांव के जागरूक महिला और पुरूष भी सम्मिलित है।


इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा, प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर जावेद,पंचायत की मुखिया,पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सहिया, सहायिका सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



दिनांक-224 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0073

 दिनांक-224 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0073


उपायुक्त रजेश्वरी बी ने पुलिस लाइन दुमका में गणतंत्र दिवस समारोह के परेड का पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया।


* 26 जनवरी 2021 को माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन द्वारा स्थानीय पुलिस लाईन में झण्डोत्तोलन किया जायेगा।*


पुलिस उप महानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल के उपस्थिति में पुर्वाभ्यास परेड के निरीक्षण के उपरांत उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकरी को निदेश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी लोगों की बैठने की बेहतर व्यवस्था हो। एम्बुलेंस तथा डॉक्टरों की टीम कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे। बेहतर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाया जाए। उपायुक्त ने कहा कि करोना को ध्यान में रखते हुए लोगों के बैठने की व्यवस्था सामाजिक दूरी के साथ की गई है। 


उपायुक्त रजेश्वरी बी ने कहा कि नगर पर्षद साफ सफाई की पूरी व्यवस्था ससमय पूरी कर लें। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को शहर के विभिन्न स्थानों में स्थापित महापुरूषों की मूर्तियों, गांधी मैदान, एवं उसमें अवस्थित स्मारक, मुख्य सड़क मार्ग, मुख्य चौक तथा पुलिस लाईन के आस-पास की पूर्ण सफाई ससमय पूरा करने का निदेश दिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर महापुरूषों की प्रतिमाओं एवं स्मारक स्थल पर माल्यार्पण हो इसे सुनिश्चित करने का निदेश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिया। परेड में पुलिस बल के साथ एनसीसी और स्काउट गाईड, होमगार्ड आदि होंगे।


इसी क्रम में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रस्तुत होने वाली झांकियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग द्वारा विकास पर आधारित आकर्षक झांकी निकाली जा रही है। झांकियां आकर्षक एवं विकासात्मक संदेश देने वाली है। उन्होंने सभी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि झांकी की थीम के साथ कांसेप्ट भी तैयार कर ले। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अम्बर लाकड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दिनांक-22 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0072

 दिनांक-22 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0072


जिले के लिए राहत की खबर...


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि आज एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाए गए हैं। अब तक दुमका जिला में कुल 1393 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वर्तमान में कुल 6 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।


उपायुक्त ने लोगों से अपील कि है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें। अपने घर से अनावश्यक बाहर नहीं निकलें एवं अफवाहों से दूर रहें। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 22 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0071

 दिनांक- 22 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0071


अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं को दूर करना ही जिला प्रशासन का संकल्प है। जिला प्रशासन के साथ साथ आमजनों को कदम से कदम मिलाकर चलना होगा।आमजनों के जीवन मे खुशहाली लाकर ही दुमका को एक बेहतर जिला बनाया जा सकता है।उक्त बातें उपायुक्त कक्ष में आयोजित जनता दरबार मे लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कही। 


उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से लोग अपनी समस्या लेकर पहुँचे थे।जिसमें मुख्यतः पेंशन,आवास से संबंधित मामले,राशन कार्ड से संबंधित मामले थे।प्राप्त शिकायतों के आलोक में उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए है और नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा है।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दिनांक-22 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0070

 दिनांक-22 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0070



उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में कालाजार उन्मूलन से संबंधित बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। उपायुक्त ने सिविल सर्जन अनंत कुमार झा से कालाजार बीमारी को खत्म करने को लेकर किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता लाकर ही इस बीमारी को खत्म किया जा सकता है।जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे तब तक कालाजार को खत्म करने में कठिनाई होगी। जागरूकता पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया। उपायुक्त ने निदेश दिया कि जिला स्तर से टीम बनाकर प्रत्येक प्रखंड में भ्रमण कर दवाई छिड़काव एवं मरीजों के तबियत की जानकारी लेते रहे। इसके साथ ही उन्होंने एक टीम बनाने का निदेश दिया जो कालाजार मरीजों से लगातार संपर्क में रहेंगे। टीम रोजाना फ़ोन कॉल कर मरीजों से उनकी तबियत की जानकारी लेगी। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कलाजार को 2021 में समाप्त कर दुमका जिला को कलाजार मुक्त जिला बनाना है। उन्होंने कहा कि जिस भी प्रखंड में कलाजार के मरीज पाये जाते हैं।उन प्रखंडों में साफ-सफाई एवं पीने की पानी पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है।कालाजार को खत्म करने के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, सिविल सर्जन अनंत कुमार झा सहित अन्य उपस्थित थे।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दिनांक-22 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0069

 दिनांक-22 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0069


समाज कल्यान का *‘'प्रारंभिक बाल्यावस्था देख-रेख एवं शिक्षा’’ विषय पर 30 मास्टर ट्रेनरों का ट्रेनिंग संपन्न...                         


‘‘प्रांरभिक बाल्यावस्था देख-रेख एवं शिक्षा’’ विषय पर प्रमंडल स्तरीय पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन  महिला एवं बाल सुरक्षा विभाग एवं यूनिसेफ द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रमंडलीय स्तर पर ईसीसीई के लिए मास्टर ट्रेनर तैयार करना है। जो कि आगे जाकर अपने जिला स्तर पर  ट्रेनिंग दे सकें ताकि ईसीसीईं का पाठ्यक्रम को आंगनबाड़ी केंद्र में अच्छी तरह से क्रियान्वित किया जा सके ।पांच दिवसीय  प्रशिक्षण का आयोजन प्रशिक्षण संस्थान अशोका होटल में की गई। पांच दिवसीय प्रशिक्षण में  साहेबगंज, पाकुड़ एवं दुमका जिला के महिला पर्यवेक्षिकाएँ 30 प्रशिक्षार्थी के रूप में भाग ली। प्रशिक्षक के रूप में राष्ट्रीय स्तर से रीति कुमारी तथा राज्य स्तर से अंतु कुमारी, एवं सरिता लकड़ा भाग ली। चयनित 30 महिला पर्यवेक्षिकाओं को मास्टर ट्रेनरों के रूप में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बच्चों में प्रांरभिक बाल्यावस्था में देखभाल एवं शिक्षा विकसित करने के बारे विस्तृत जानकारी दी गई। महिला पर्यवेक्षिकाएँ प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने-अपने जिला के महिला पर्यवेक्षिकाओं को प्रशिक्षित करेंगी। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से  जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, स्वेता भारती, सुधाकर केशरी और जिला के विभिन्न परियोजनाओं कीे महिला पर्यवेक्षिकाएँ उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दिनांक-22 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0068

 दिनांक-22 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0068


स्टेट लिटिगेशन पॉलिसी के तहत जिला स्तरीय इम्पावर्ड समिति की बैठक अपर समाहर्ता दुमका की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष द्वारा जिले में लंबित वैसे मामले के संबंध में जानकारी मांगी गई।जिनमें सरकार पक्षकार हैं तथा आवश्यक कार्यवाही कर मामलों का शीघ्र निस्तारण संभव हो सके।


लोक अभियोजक दुमका द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के फल स्वरुप न्यायालय कार्य बाधित है।जमानत एवं अत्यावश्यक मामलों की सुनवाई की जा रही है।


बैठक में निर्देश दिया गया कि लंबित मामलों की समीक्षा हेतु प्रति माह स्टेट लिटिगेशन पॉलिसी के तहत जिला स्तरीय इम्पावर्ड समिति की बैठक की जाय।साथ ही मैन पावर की कमियों को दूर कर सभी आवश्यक कार्यो को जल्द से जल्द निष्पादित किया जाए।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 22 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0067

 दिनांक- 22 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0067


"सभी मतदाता बनें : सशक्त, सर्तक, सुरक्षित एवं जागरूक (Making our voters Empowered, Vigilant, Safe and Informed)”


बीएलओ मतदान केन्द्र में उपस्थित रहकर नागरिकों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाएं...उपायुक्त राजेश्वरी बी


पहली बार मतदाता सूची में निबंधन हुए मतदाता को आमंत्रित कर,ईपीआईसी उपलब्ध कराएं...


उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राजेश्वरी बी  ने सभी बीएलओ को निदेश दिया है कि वे 25 जनवरी 2021 को अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 एनभीडी समारोह का आयोजन करेंगे एवं छुटे हुए योग्य नागरिकों के निबंधन हेतु प्रपत्र-6 उपलब्ध करायेंगे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 समारोह का फोटोग्राफ एवं प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से अपने संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को हस्तगत करायेंगे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 को बी0एल0ओ0 अपने संबंधित मतदान केन्द्रों में

उपस्थित नागरिकों के बीच राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाना सुनिश्चित करेंगे।

बीएलओ द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 (25 जनवरी) को वैसे दिव्यांग मतदाता (18+आयु), महिला मतदाता, अन्य सभी निबंधित (18+ आयु) जो पहली बार मतदाता सूची में निबंधन हुये है।  उन्हें आमंत्रित करेंगे साथ ही उन्हें ईपीआईसी उपलब्ध करायेंगे। 


उपायुक्त ने जिले के सभी संबंधित प्रधानध्यापकों/बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 समारोहों के आयोजन हेतु बीएलओ के रूप में चिन्हित शिक्षकों/सेविकाओं को तदनुसार आवश्यक छूट एवं सुविधा प्रदान करेंगे।

मतदान केन्द्रों के रूप में चिन्हित सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 समारोह के आयोजन में आवश्यक सहयोग करेंगे।

प्रजातांत्रिक मूल्यों के संवर्द्धन को सुदृढ करने हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस को जिला के सभी कार्यालय के पदाधिकारियों/कर्मियों द्वारा भी शपथ लिया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग का थीम कि *"सभी

मतदाता बनें : सशक्त, सर्तक, सुरक्षित एवं जागरूक (Making our voters Empowered, Vigilant,

Safe and Informed)”* अभियान को सफल बनायेंगे। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया है कि मतदाता दिवस जागरूकता अभियान एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस को सफल बनाने में आपका सहयोग अपेक्षित है।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 21 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0066

 दिनांक- 21 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0066


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने लैम्पस के अधिकारियों को निदेश दिया कि किसानों का ही धान लें। व्यपारियों का नहीं। बिचौलिए किसानों का हक मार लेते हैं। उन्हें जड़ खत्म करना है। यदि धान क्रय करने आये किसी व्यक्ति पर संशय हो तो उसकी पूरी जांच करने के उपरांत ही धान लें। उपायुक्त ने कहा कि विभाग द्वारा 7 मीलों को धान के लिए चिन्हित किया गया है। सभी राइस मीलों पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। मजिस्ट्रेट धान के क्रय, विक्रय एवं भारत सरकार को भेजे जाने वाले चावल के संबंध में  रजिस्टर में संधारित करें। जिला स्तर से आपके कार्यों की मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि आपको किसी प्रकार की समस्या होती तो आप सीधे मुझे संपर्क कर सकते हैं। 


बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग, सभी प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, लैम्पस के सहायक प्रबंधक एवं अन्य उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दिनांक- 21 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0065

 दिनांक- 21 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0065


झारखण्ड विधानसभा की अनुसूचित जाति,जनजातीय,अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सभापति श्री लोबिन हेम्ब्रम की अध्यक्षता में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक परिसदन दुमका में आयोजित की गयी।


बैठक में उन्होंने सभी विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी ली एवं कई आवश्यक निदेश दिए।उन्होंने कहा कि सरकारी योजना हर योग्य लाभुक तक पहुँचे इसे ध्यान में रखते हुए कार्य करने की जरूरत है।योग्य लाभुकों को जब सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा तो निश्चित रूप से उनके जीवन मे बदलाव आएगा और सरकार के प्रति उनका विश्वास बढ़ेगा।उन्होंने कहा आदिम जनजातीय समुदाय के लोगों के लिए जो भी योजनाएं हैं। उनका लाभ उन्हें हर हाल में मिले इसे सुनिश्चित करें।आदिम जनजातीय समुदाय की संख्या कम हो रही है,हमें उन्हें संरक्षित करने की जरूरत है।समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जो भी लक्ष्य विभागों को सरकार द्वारा दिये जा रहे हैं उस लक्ष्य को निश्चित रूप से पूरा किया जाय।राजस्व संग्रह में विशेष ध्यान दिया जाय।नियुक्ति के दौरान स्वीकृत पदों में आरक्षण के नियमों का पालन हो ताकि हमारे कमजोर वर्ग के भाई बहन सशक्त हो सकें।उन्होंने कहा कि पत्थर उत्खन्न होने वाले क्षेत्रों से सटे गाँव में पॉल्युशन एक बड़ी समस्या है।ऐसी व्यवस्था की जाय कि आस पास के लोगों को परेशानी नहीं हो।


विभागों के समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में जहां सड़क अभी भी नहीं है उसकी सूची तैयार करें एवं समिति को उपलब्ध कराएं साथ ही  वैसे गांव जहां नदी नाले या किसी अन्य कारण से पहुंचा नहीं जा सकता है या सड़क का निर्माण नहीं हो सका है,वैसे गांव की भी सूची तैयार कर समिति को उपलब्ध कराएं।


उन्होंने कहा कि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग सुयोग्य लाभुकों को चिन्हित कर योजना का लाभ देने का कार्य करें विभाग द्वारा जो भी लक्ष्य दिया गया है उसे प्राप्त करने का प्रयास करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सके।


उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी के कारण राशन मिलने में लोगों को कठिनाई होती है ऐसी व्यवस्था की जाए की लोगों को राशन लेने में कठिनाई नहीं हो। अधिकारियों,कर्मियों की कमी के संबंध  सूचना विभाग को दें ताकि विभाग अपने स्तर से कार्रवाई कर सके।लोगों को राशन देने में डीलर मनमानी नही करे इसका विशेष ध्यान रखें अगर डीलर के मनमानी से संबंधित कोई सूचना प्राप्त होती है तो तुरंत उक्त डीलर के विरुद्ध विधि सम्मत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।


इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग ने समिति को बताया कि 26 जनवरी को ग्रीन राशन कार्ड लॉन्च किया जाएगा। 60,000 लाभुकों को ग्रीन राशन कार्ड का लाभ दिया जाएगा। ग्रीन राशन कार्ड के प्रिंटिंग की प्रक्रिया जारी है।


झारखण्ड विधानसभा की अनुसूचित जाति,जनजातीय,अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सभापति श्री लोबिन हेम्ब्रम ने अन्य विभागों की समीक्षा की।सभी विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली एवं कई आवश्यक निदेश दिए।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दिनांक-20 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0064

 दिनांक-20 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0064


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन अभियान की शुरुआत हुई। इसके अंतर्गत दुमका जिला में दो टीकाकरण केंद्र बनाए गए। आज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 53 एवं सीएचसी सरैयाहाट में 100 कर्मियों का टीकाकरण किया गया। आज कुल 153 कर्मियों का टीकाकरण किया गया। 


उपायुक्त ने लोगों से किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। साथ ही कहा स्वास्थ्य टीम पूरे अभियान पर नजर रखी हुई है। टीकाकरण के बाद भी कोविड नियमों का अनुपालन जरूरी है। अफवाहों से दूर रहें एवं सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक-20 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0063

 दिनांक-20 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0063


आज 2 व्यक्ति मिले कोरोना संक्रमित...


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि आज कुल 2 व्यक्ति कोरोना संक्रमित  पाए गए हैं। अब तक दुमका जिला में कुल 1392 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वर्तमान में कुल 09 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।


उपायुक्त ने लोगों से अपील कि है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें। अपने घर से अनावश्यक बाहर नहीं निकलें एवं अफवाहों से दूर रहें। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 20 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0062

 दिनांक- 20 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0062


राज्य स्तर से आये विशेष सचिव ने ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक की...


खेल के मैदान में चेंजिंग रूम एवं शौचालय का किया जाए शीघ्र निर्माण...रवि रंजन


लाभुक को आवास के साथ गैस कनेक्शन, शौचालय, बिजली एवं पेयजलापूर्ति सुविधा सुनिश्चित हो...


समाहरणालय सभागार में राज्य से आए विशेष सचिव रवि रंजन एवं उपायुक्त  राजेश्वरी  बी की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, जलछाजन तथा ग्रामीण कार्य संबंधी योजना ग्रामीण सड़क, पुल,पुलिया इत्यादि योजनाओं के कार्यान्वयन, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन की समीक्षा की गई।

उन्होंने कहा कि मनरेगा अन्तर्गत क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं से संबंधित  कूप एवं डोभा निर्माण में योजना का योजना स्थल पर मनरेगा प्रावधान के अनुरूप हो। योजना के आस पास फसल लगाने एवं इसका विस्तार किये जाने से किसान की आमदनी में बढ़ोतरी किया जाए। बिरसा हरित ग्राम योजना में बागवानी कार्य किया जाने एवं पौधों की मृत्यु दर कम होने से योजना को सफल बनाया जा सकता है। 

उन्होंने कहा कियोजना में लाइव फेंसिंग किया जाना है। सिंचाई हेतु सभी पौधों के चारों ओर रिंग का निर्माण कर सिंचाई की समुचित व्यवस्था की जाए।खाद और दवा का तुरंत छिड़काव किया जाए। बागवानी मित्र को लगातार प्रशिक्षण दिए जाने एवं क्षेत्र भ्रमण के लिए समुचित अनुश्रवण किया जाए। 

उन्होंने सभी बीडीओ को निदेश दिया कि खेल मैदान में चेंजिंग रूम  तथा शौचालय का निर्माण शीघ्र कराना सुनिश्चित किया जाए।        

उन्होंने कहा जिले में दीदी बाड़ी याोजना अंतर्गत महिलाओं को अलग-अलग प्रजाति के सब्जी जैसे- पालक, लाल साग, गाजर आदि को लगाने के लिए प्रोत्साहित करें। प्राथमिकता दिए जाने से लाभुक/परिवार को पोस्टिक तत्व मिल सके। अन्य लोग भी इस योजना में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

अपशिष्ट जल के प्रबंधन हेतु सार्वजनिक स्थलों पर सोकपिट का निर्माण किया जाए।  

जेएसडब्ल्यूएम योजना अन्तर्गत उपचार माॅडल यथा  टीसीबी आदि योजना के निर्माण तकनीकी दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए किया जाए। निर्मित टीसीबी तालाब आदि संरचनाओं के बांध पर पौधों (बम्बू, अगैभ, सिन्दावर)का रोपण किया जाए, जिससे पर्यावरण संरक्षण की ओर सकारात्मक पहल हो। डैम एवं जलाशयों  के आस-पास सब्जी इत्यादि का प्रतिरोपण किया जाए। जिससे किसान की आमदनी में बढ़ोतरी हो। 

प्रधानमंत्री आवास निर्माण हेतु अनुसूची  के अनुसार निर्धारित अंतराल में इंस्टालमेंट का भूगतान करना सुनिश्चित किया जाए। निर्धारित समय में आवास को निर्माण कराया जाए।  आवास निर्माण के साथ साथ गैस कनेक्शन, शौचालय,  बिजली, पेयजलापूर्ति आदि की सुविधा सुनिश्चित हो।

उन्होंने कहा कि पंचायतवार एक पॉली शेड नर्सरी का निर्माण करें। जिससे उन्नत खेती के साथ आय में भी इजाफा हो। खेती के उपज बढ़ाने हेतु उन्नत किस्म के बीज होना अत्यंत आवश्यक है। 


उन्होंने निदेश दिया कि पीएमजीएसवाई योजना में निर्मित टूटी सड़कों को अभिलंब मरम्मत कराया जाए। योजना अंतर्गत सड़क निर्माण में 05 वर्ष तक मेंटेनेंस का कार्य कराया जाना निहित है।

उन्होंने कहा कि जेएसएलपीएस कार्यालय में सारे उत्पादक समूहों के कार्यकारिणी समिति एवं अन्य का नाम सूचना पट्ट पर लिखा हुआ हो। ताकि लोगों को भी इसकी जानकारी हो। 


उन्होंने कहा कि जोहार परियोजना द्वारा जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। बकरी पालन टेनिंग माॅड्यूल के आलावा अन्य मुर्गी पालन एवं सुअर पालन माॅड्यूल टेनिंग भी पशुसखि को प्रदान की जाए।  

उन्होंने कहा कि सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ समन्वय स्थापित कर पंचायत भवन को साफ एवं स्वच्छ रखा जाए। शौचालय,बिजली पानी की व्यवस्था हो। 



उन्होंने निदेश दिया कि सृष्टि पहाड़ का सौंदर्यकरण किया जाए किया। वहाँ बेहतर बैठने की व्यवस्था हो। 


उन्होंने सभी बीडीओ को निदेश दिया प्रखंड कार्यालय को साफ एवं स्वच्छ रखे हर दिन हजारों लोगों का आवागमन होता रहता है प्रखंड परिसर में फूल-पौधे लगाए। जिससे प्रखंड परिसर आकर्षित नजर आए।

उपायुक्त ने  विशेष सचिव से कहा कि जिले में कालाजार बीमारी के प्रभावित क्षेत्रों में 51 गांवों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों के सभी लोगों को आवास,पशु शेड, योजना से जोड़ा जाए। ताकि कालाजार बीमारी को दूर किया जा सके। 


बैठक में  प्रशिक्षु आईएस दीपक दुबे राज्य से आये सहायक निदेशक दीपू कुमार, जोहार प्रोजेक्ट  कोऑर्डिनेटर अमित वर्मन, उपनिदेशक मनरेगा अनुपम भारती, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी मोदस्सर इमाम, सहायक अभियंता प्रेम शंकर गुप्ता एवं जिला के वरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दिनांक-19 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0061

 दिनांक-19 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0061


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन अभियान की शुरुआत हुई। इसके अंतर्गत दुमका जिला में दो टीकाकरण केंद्र बनाए गए। आज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 48 स्वास्थ्य कर्मियों एवं सीएचसी सरैयाहाट में 58 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया। आज कुल 106 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया। 


आज स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने भी वैक्सीन लिया। जिसमें सिविल सर्जन डॉ.अनंत कुमार झा, डीआईओ डॉ.रमेश कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने टीकाकरण कराया। 


उपायुक्त ने लोगों से किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। साथ ही कहा स्वास्थ्य टीम पूरे अभियान पर नजर रखी हुई है। टीकाकरण के बाद भी कोविड नियमों का अनुपालन जरूरी है। अफवाहों से दूर रहें एवं सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।*

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दिनांक- 19 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0060

 दिनांक- 19 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0060


बड़ी संख्या में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे लोग...उपायुक्त ने कहा निश्चिन्त रहें आपकी समस्या होगी दूर...


अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं को दूर करना ही जिला प्रशासन का संकल्प है। जिला प्रशासन के साथ साथ आमजनों को कदम से कदम मिलाकर चलना होगा।आमजनों के जीवन मे खुशहाली लाकर ही दुमका को एक बेहतर जिला बनाया जा सकता है।उक्त बातें उपायुक्त कक्ष में आयोजित जनता दरबार मे लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कही। 


उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से लोग अपनी समस्या लेकर पहुँचे थे।जिसमें मुख्यतः पेंशन,आवास से संबंधित मामले,राशन कार्ड से संबंधित मामले थे।प्राप्त शिकायतों के आलोक में उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए है और नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा है।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075