Monday 25 January 2021

दिनांक-24 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0076

 दिनांक-24 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0076


राष्ट्रीय बालिका दिवस अवसर पर चाइल्डलाइन ने चलाया जागरूकता अभियान...


उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेश के आलोक में  चाइल्डलाइन द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय, श्रीअमड़ा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चाइल्डलाइन दुमका के जिला समन्वयक मधुसूदन सिंह द्वारा बालिकाओं को बालिका दिवस के महत्व पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। उन्हें बताया कि हमें किस तरह अपने आप को शारीरिक रूप से मजबूत रखना चाहिए, ताकि वक्त आने पर हम अपनी सुरक्षा कर सकें और हम अपने मकसद में आगे बढ़ सके। बच्चों के बीच बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह  की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई। जिला समन्वयक मधुसूदन सिंह द्वारा बच्चों को चाइल्ड राइट टू एजुकेशन में बच्चों को शिक्षा की ओर उड़ान में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया एवं  बच्चों को हेल्पलाइन नंबर 1098 पर किसी भी समस्या जैसे बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल तस्करी, गुड टच ,बैड टच मेंटल हेल्थ, साइको सोशल सपोर्ट, के बारे में जानकारी देने के लिए कहा। साथ ही बच्चो के साथ चित्रकला, बाल संवाद का आयोजन भी किया गया। प्रतिभागी बच्चो को पुरस्कृत किया गया। जिनमें  प्रिया मुर्मू, अनुप्रिया मुर्मू, पुष्पा मरांडी एव प्रिंशी मरांडी शामिल थे। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधााध्यापिका प्रेमलता कुजूर , सेविका सुंदरी मरांडी  व पोषण सखी मेरीलता मुर्मू एवम् चाइल्ड लाइन टीम के सदस्य निक्कू कुमार, मो. इबनुल हसन, सनातन मुर्मू, शांतिलता हेंब्रम, सुनीता हेंब्रम एवं अनिल कुमार साह मौजूद थे। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment