दिनांक- 26 जनवरी 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0088
माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों से किये गये वादे को पूरा करते हुए हमारी सरकार द्वारा झारखण्ड राज्य कृषि ऋण माफी योजना का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के तहत 50,000/- (पचास हजार) रुपये तक की बकाया राशि माफ की जायेगी। इस योजना के कार्यान्वयन में 2000 (दो हजार) करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी।हमारे मेहनतकश किसान दिन-रात मेहनत कर फसल उगाते हैं, परन्तु प्राकृतिक विपदा के कारण कई बार उनकी फसल को नुकसान होता है तथा ऐसी परिस्थिति में किसान अपने आप को असहाय महसूस करते हैं। अतःकिसानों को राहत पहुँचाने के लिए हमारी सरकार ने झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना (JRFRY) के नाम से एक नई योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत् किसी भी प्राकृतिक आपदा और प्राकृतिक दुर्घटनाओं के कारण फसल क्षति की स्थिति में कृषकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। इस वित्तीय वर्ष में इस योजना के लिए हमने 100 करोड़ रूपये की राशि का प्रावधान किया है।
No comments:
Post a Comment